क्या बीजेपी सरकार आरक्षण खत्म करने के लिए सही वक्त का इंतजार कर रही है? जानें पीएम मोदी ने क्या दिया जवाब

By पल्लवी कुमारी | Published: August 12, 2018 12:42 PM2018-08-12T12:42:47+5:302018-08-12T12:42:47+5:30

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 11 अगस्त को एएनआई को दिए इंटरव्यू में देश में चल रहे कई ऐसे गंभीर मुद्दों पर जवाब दिया, जो चर्चा का विषय बनी हुई है।

PM Narendra Modi said caste-based reservations, what BJP govt. stand? | क्या बीजेपी सरकार आरक्षण खत्म करने के लिए सही वक्त का इंतजार कर रही है? जानें पीएम मोदी ने क्या दिया जवाब

क्या बीजेपी सरकार आरक्षण खत्म करने के लिए सही वक्त का इंतजार कर रही है? जानें पीएम मोदी ने क्या दिया जवाब

नई दिल्ली, 12 अगस्त: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने न्यूज एजेंसी एएनआई को दिए इंटरव्यू में कई ऐसी बातें कही, जो चर्चा का विषय बनी हुई है। इस इंटरव्यू में पीएम मोदी से आरक्षण के बारे में भी सवाल किया गया। मोदी सरकार और बीजेपी पर हमेशा दलित विरोधी और आरक्षण विरोधी होने के आरोप लगते रहते हैं। लेकिन 11 अगस्त को एएनआई को दिए इंटरव्यू में पीएम मोदी से साफ कर दिया कि आरक्षण खत्म नहीं होगा। 

पीएम मोदी से जब पूछा गया, जाति आधारित आरक्षण पर आपकी क्या राय है? क्या यह सही है कि आपकी सरकार आरक्षण को खत्म करने के लिए सही समय का इंतजार कर रही है? इसपर पीएम मोदी ने कहा, 'आरक्षण खत्म नहीं होगा और इसमे किसी को कोई शक करने की जरूरत नहीं है।'

पीएम मोदी ने कहा, हमारे संविधान का उद्देश्य और डॉ भीमराव अंबेडकर का सपना आज भी अधूरा है। यह हम सभी की जिम्मेवारी है कि उनके सपने को पूरा करें और इसके उद्देश्य को पूरा करने के लिए आरक्षण काफी अहम औजार है। आरक्षण बना रहेगा। इसे लेकर किसी को शंका करने की जरूरत नहीं है। बाबा साहब के सपने इस देश की मजबूती हैं और हम सभी इसे पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। हमारा मंत्र है सबका साथ, सबका विकास और इसे पूरा करने के लिए गरीबों, दलितों, आदिवासियों, पिछड़ों, अति पिछड़ों, हाशिये पर रहने वाले लोगों, जमीन से जुड़े लोगों के अधिकारों की रक्षा करना सबसे ज्यादा जरूरी है। 

पीएम मोदी के इस इंटरव्यू की मुख्य बातें

 NRC पर ये दिया जवाब 

- नेशनल रजिस्टर ऑफ सिटीजनशिप (NRC) पर ममता बनर्जी के बयान पर बात करते हुए उन्होंने कहा है- 'ऐसे लोग जिनका खुद पर विश्वास खत्म हो गया है या उन्हें अपनी लोकप्रियता खोने का डर है या फिर हमारे संस्थानों पर यकीन नहीं रहा, वही लोग 'गृह युद्ध', 'रक्त स्नान' और 'देश के टुकड़े-टुकडे जैसे शब्दों का उपयोग कर सकते हैं। जाहिर है, वो लोग देश की सच्चाई से दूर हैं।' 

मॉब लिंचिंग पर चुप्पी तोड़ी

-  मॉब लिंचिंग पर पीएम मोदी बोले- 'देश में अगर ऐसी एक भी घटना होती है तो वो दुर्भाग्यपूर्ण है। हर किसी को राजनीति से ऊपर उठकर समाज में शांति और एकता सुनिश्चित करनी होगी। मेरी पार्टी और मैंने कई मौकों पर साफ शब्दों में ऐसी घटनाओं के खिलाफ बोला है और ये सब रिकॉर्ड में भी है।'

जीएसटी को लेकर सफाई

- राहुल गांधी द्वारा जीएसटी को गब्बर सिंह टैक्स बुलाने पर पीएम मोदी ने कहा-  'गुजरात चुनाव के दौरान कांग्रेस अध्यक्ष ने जीएसटी के खिलाफ लोगों को उकसाने की पूरी कोशिश की। लोगों ने उन्हें क्यों खारिज कर दिया?'

 रोजगार को लेकर विपक्ष पर तंज

- पीएम मोदी रोजगार पर कहा- 'पिछले एक साल में ही एक करोड़ से ज्‍यादा नौकरियां दी गई है, इसलिए ऐसा प्रचार करना कि रोजगार पैदा नहीं हो रहे, निश्‍च‍ित रूप से बंद होना चाहिए।'

पाकिस्तान के साथ रिश्तों पर 

- पाकिस्तान के साथ रिश्तों की बात पर पीएम मोदी ने कहा-  'मैंने हमेशा चाह है कि पड़ोसियों हमारे संबंध अच्छे हो। हमने इस संबंध में कई पहल भी की हैं। मैंने हाल ही इमरान खान को चुनाव में मिली जीत पर बधाई दी थी।हमें आशा है कि पाकिस्तान आतंक और हिंसा से मुक्त, सुरक्षित, सुरक्षित, स्थिर और समृद्ध क्षेत्र के लिए काम करेगा।'

महागठबंधन के खिलाफ 

सरकार के खिलाफ विपक्षी पार्टियों के महागठबंधन पर टिप्पणी करते हुए पीएम ने कहा है- 'महागठबंधन विरासत को लेकर है, विकास को लेकर नहीं। एकमात्र सवाल यह है कि क्या वे चुनाव से पहले या बाद में टूट जाएंगे!'

राहुल गांधी के गले मिलने पर 

- लोकसभा में विपक्ष द्वारा हाल ही में लाए गए अविश्वास प्रस्ताव के दौरान राहुल गांधी के गले लगाने पर टिप्पणी करते हुए पीएम मोदी ने कहा है- 'ये आपके तय करना है कि वो एक बचकानी हरकत थी या नहीं। अगर आप तय करने में असमर्थ हैं, तो उनके विंक (आंख मारना) को देखें, आपको जवाब मिलेगा।'

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों के लिए यहाँ क्लिक करे. यूट्यूब चैनल यहाँ सब्सक्राइब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट!

Web Title: PM Narendra Modi said caste-based reservations, what BJP govt. stand?

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे