कोरोना वायरस पर पीएम मोदी ने कहा, देशवासियों से प्रार्थना अफवाहों पर ना दें ध्यान, दुनिया नमस्ते कर रही है, हमें भी करना चाहिए

By पल्लवी कुमारी | Updated: March 7, 2020 11:46 IST2020-03-07T11:46:39+5:302020-03-07T11:46:39+5:30

कोरोना वायरस के भारत में बढ़ते मामले: कोरोना वायरस के भारत में 31मामले सामने आ चुके हैं। शुक्रवार को दिल्ली के एक और व्यक्ति के वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई थी।

PM Narendra Modi on coronavirus india Says request people not believe rumours do namaste | कोरोना वायरस पर पीएम मोदी ने कहा, देशवासियों से प्रार्थना अफवाहों पर ना दें ध्यान, दुनिया नमस्ते कर रही है, हमें भी करना चाहिए

तस्वीर स्त्रोत- BJP ट्विटर हैंडल (पीएम नरेंद्र मोदी)

Highlightsकोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए पीएम नरेंद्र मोदी आज आज स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन के साथ बैठक करेंगे। जम्मू और कश्मीर सरकार की सरकार बताया है कि जम्मू में कोरोना वायरस के 2 संदिग्ध मरीज मिले हैं।

नई दिल्ली: कोरोना वायरस के भारत में बढ़ते केस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, 'ऐसे समय में अफवाहें भी तेजी से फैलती हैं। हमें अफवाहों से बचना है। जो भी करें, अपने डॉक्टर की सलाह से करें। पूरी दुनिया नमस्ते की आदत डाल रही है। अगर किसी कारण से हमने ये आदत छोड़ दी है, तो हाथ मिलाने के बजाय इस आदत को फिर से डालने का भी ये उचित समय है।' प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनऔषधि दिवस पर लोगों को वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए संबोधन करते हुए ये कहा। पीएम मोदी ने कहा, कोरोना वायरस को लेकर में सभी देशवासियों से प्रार्थना करता हूं कि किसी भी तरह की अफवास से बचें। कोई भी परेशानी होने पर तुरंत अपने डॉक्टर की सलाह लें।

कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के मद्देनजर एहतियाती उपायों के तहत देशभर में होली और महिला दिवस समारोह से संबंधित कई कार्यक्रमों को रद्द कर दिया गया है, जबकि शुक्रवार को दिल्ली के एक और व्यक्ति के वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि के साथ देश में अब तक पुष्ट मामलों की संख्या 31 हो गई है। वहीं आज जम्मू और कश्मीर सरकार की सरकार बताया है कि जम्मू में कोरोना वायरस के 2 संदिग्ध मरीज मिले हैं। उनके पॉजिटिव होने की काफी संभावना है। दोनों को आइसोलेशन में रखा गया है। 

Web Title: PM Narendra Modi on coronavirus india Says request people not believe rumours do namaste

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे