लखनऊ में PM मोदी ने 60 हजार करोड़ की 81 परियोजनाओं का किया शिलान्यास, जानें मुख्य बातें

By भारती द्विवेदी | Published: July 29, 2018 02:02 PM2018-07-29T14:02:21+5:302018-07-29T14:02:21+5:30

PM Modi in Lucknow: हम एक ऐसी व्यवस्था खड़ी करना चाहते हैं जहां किसी प्रकार के भेदभाव की गुंजाइश ना हो, प्रक्रियाओं में गति भी दिखे और संवेदनशीलता भी, ना अपना, ना पराया, ना छोटा, ना बड़ा, सबके साथ समान व्यवहार - 'सबका साथ, सबका विकास'।

PM narendra modi is speaking at the inauguration of various development projects in Lucknow | लखनऊ में PM मोदी ने 60 हजार करोड़ की 81 परियोजनाओं का किया शिलान्यास, जानें मुख्य बातें

लखनऊ में PM मोदी ने 60 हजार करोड़ की 81 परियोजनाओं का किया शिलान्यास, जानें मुख्य बातें

नई दिल्ली, 29 जुलाई: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज लखनऊ में हैं। वहां पर उन्होंने 60,000 करोड़ रुपए से अधिक की 81 परियोजनाओं का शिलान्यास किया है। पीएम मोदी के इस कार्यक्रम में गृहमंत्री राजनाथ सिंह, यूपी के राज्यपाल राम नाईक, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत कई दिग्गज मौजूद हैं। पीएम का ये कार्यक्रम लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित किया गया है।

शिलान्यास कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी की बातें:

-पांच महीने में ये दूसरी बार है जब उद्योग जगत से जुड़े साथियों के साथ मैं यहां लखनऊ में मिल रहा हूं। इससे पहले फरवरी में यूपी इन्वेस्टर्स समिट के लिए भी आप आए थे। मुझे प्रसन्नता है कि उस संकल्प को ज़मीन पर उतारने की कड़ी में आज बड़ा कदम उठ रहा है।

- मैं लंबे अरसे तक मुख्यमंत्री रहा हूं।औद्योगिक गतिविधि से जुड़े राज्य से आया हूं। 60 हजार करोड़ रुपये का निवेश कम नहीं होता। आपको अंदाजा नहीं है कि आपने अकल्पनीय कार्य किया है।

- कुछ लोग इसे ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी कह रहे हैं, लेकिन मैं इसे रिकॉर्ड ब्रेकिॆग सेरेमनी कहूंगा। इतने कम समय में जिस प्रकार प्रक्रियाओं को तेज़ी से आगे बढ़ाया गया है, पुराने तौर तरीकों को बदला गया है, ऐसा उत्तर प्रदेश में देखने को नहीं मिलता था।

- देश के उद्योगकारों की देश को बनाने में अहम् भूमिका रहती है। क्या हम उन्हें अपमानित करेंगे? चोर, लूटेरे कहेंगे? हां जो गलत काम करेगा उसको जेल में जिंदगी गुजारनी पड़ेगी।

- मैंने यूपी की 22 करोड़ जनता को वचन दिया था कि उनके प्यार को ब्याज़ समेत लौटाउंगा। यहां जो परियोजनाएं शुरु हो रही हैं वो उसी वचनबद्धता का हिस्सा हैं। ये प्रोजेक्ट्स उत्तर प्रदेश में आर्थिक और औद्योगिक असंतुलन को दूर करने में भी सहायक होंगे।

- हम एक ऐसी व्यवस्था खड़ी करना चाहते हैं जहां किसी प्रकार के भेदभाव की गुंजाइश ना हो, प्रक्रियाओं में गति भी दिखे और संवेदनशीलता भी, ना अपना, ना पराया, ना छोटा, ना बड़ा, सबके साथ समान व्यवहार - 'सबका साथ, सबका विकास'।

- यहां मौजूद आप सभी को और तमाम निवेशकों को भरोसा दिलाना चाहता हूं कि अभी तो ये शुरुआत है। आप राष्ट्र निर्माण की एक महत्वपूर्ण इकाई हैं और आपके संकल्प, देश के करोड़ों नौजवानों को सपनों से भी जुड़े हुए हैं।

- बिजली के क्षेत्र में जो भी रिफॉर्म किए गए हैं, उनसे देश और देश के सामान्य जन के हज़ारों करोड़ रुपयों की बचत हुई है। उदय योजना ने डिस्ट्रिब्यूशन कंपनियों को नई लाइफलाइन दी है। उजाला के LED बल्ब लगाए गए उससे 3 वर्षों के दौरान बिजली के बिल में करीब 50,000 करोड़ की बचत हुई है।

- देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी कहते रहे हैं कि वो ऐसा भारत देखना चाहते हैं जो समृद्ध हो, सक्षम हो और संवेदनशील हो। जहां गांव और शहरों के बीच खाई ना हो। जहां केंद्र और राज्य में, श्रम और पूंजी में, प्रशासन और नागरिक में गैप ना हो।

- देश को आगे बढ़ाने के लिए हर किसी के साथ और सहयोग की आवश्यकता है।

बता दें कि दो दिवसीय कार्यक्रम के अंतगर्त पीएम मोदी लखनऊ पहुंचे हैं। दो दिवसीय कार्यक्रम के पहले दिन यानी शनिवार (28 जुलाई) को उन्होंने केंद्र सरकार की तीन प्रमुख योजनाओं का शिलान्यास किया था। शनिवार को अमृत योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) और स्मार्ट सिटी परियोजना की तीसरी वर्षगांठ के मौके पर 3897 करोड़ रुपये की 99 परियोजनाओं का शिलान्यास किया था।

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों के लिए यहाँ क्लिक करे. यूट्यूब चैनल यहाँ सब्सक्राइब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट

English summary :
Prime Minister Narendra Modi is in Lucknow today. PM Modi has laid foundation stone of 81 projects worth more than Rs 60,000 crore in Lucknow, Uttar Pradesh. Uttar Pradesh Chief Minister Yogi Adityanath, Home Minister Rajnath Singh, UP Governor Ram Naik, and many veteran leaders were present in PM Narendra Modi's program.


Web Title: PM narendra modi is speaking at the inauguration of various development projects in Lucknow

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे