मुजफ्फरपुर रैली में पीएम मोदी ने कहा- 'आतंक और हिंसा फैलाने वालों को हम घर में घुसकर मारेंगे, ये तय है'

By पल्लवी कुमारी | Published: April 30, 2019 12:52 PM2019-04-30T12:52:42+5:302019-04-30T12:52:42+5:30

पीएम मोदी ने बिहार के मुजफ्फरपुर के चुनावी रैली में कहा , इनको गरीब का लूटा एक-एक पैसा लौटाना ही पड़ेगा। जैसे हम मिशेल मामा को उठाकर लाएं हैं, उसी तरह इनके बाकी चाचाओं को भी भारत आना ही पड़ेगा।

PM narendra modi is rally in Muzaffarpur Bihar lok sabha election 2019 | मुजफ्फरपुर रैली में पीएम मोदी ने कहा- 'आतंक और हिंसा फैलाने वालों को हम घर में घुसकर मारेंगे, ये तय है'

मुजफ्फरपुर रैली में पीएम मोदी ने कहा- 'आतंक और हिंसा फैलाने वालों को हम घर में घुसकर मारेंगे, ये तय है'

Highlightsपीएम मोदी विपक्षियों के लिए कहा, फिर से ये लोग बिहार में गिद्ध दृष्टि जमाए हैं। बिहार के बारे में बात करते हुए पीएम मोदी ने कहा, हमने गांव-गांव में गरीब बहनों के घर में इज्जत घर यानि शौचालय देने का काम किया है स्वार्थ और सिर्फ अपने हित के लिए समर्पित इन महामिलावटियों की मंशा को समझना बहुत जरुरी है: पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बिहार के मुजफ्फरपुर के चुनावी रैली में कहा, 'जो जेल में हैं या जेल के दरवाजे पर हैं, जो बेल पर हैं या बेल के लिए कोर्ट कचहरी के चक्कर काट रहे हैं, वो सब केंद्र में एक मजबूत सरकार को एक मिनट भी बर्दाश्त नहीं करना चाहते है।' पीएम मोदी ने यह भी कहा कि चाहे देश के भीतर हो या फिर सीमा के पार, आतंक और हिंसा फैलाने वाली फैक्ट्री जहां भी होगी, इस चौकीदार के निशाने पर है। भारत को जहां से भी खतरा होगा, हम घर में घुसकर मारेंगे, ये तय है। 

पीएम मोदी ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा, चार चरण के चुनाव के बाद ये लोग चारों खाने चित्त हो चुके हैं। अब आने वाले चरणों में तय होना है कि उनकी हार कितनी बड़ी होगी, और एनडीए की जीत कितनी भव्य होगी।

बिहार के बारे में बात करते हुए पीएम मोदी ने कहा, हमने गांव-गांव में गरीब बहनों के घर में इज्जत घर यानि शौचालय देने का काम किया है। हमने उन गरीब बहनों तक मुफ्त गैस कनेक्शन पहुंचाने का काम किया है जो गरीब मां और बहनें पूरी उम्र धुएं में जीने को मजबूर थी। 

पीएम मोदी विपक्षियों के लिए कहा, फिर से ये लोग बिहार में गिद्ध दृष्टि जमाए हैं। ये बिहार को जाति, समाज के आधार पर बांटकर अपना स्वार्थ सिद्ध करना चाहते हैं। अपने भ्रष्टाचार, काले कारनामों को छिपाना चाहते हैं। उनका लक्ष्य है कि दिल्ली में कमजोर सरकार बने ताकि ये फिर से मनमानी कर सके। 

पीएम मोदी ने कहा, उनकी ताकत बढ़ाने का मतलब है बेटियों का अपहरण, गुंडागर्दी, हत्याएं, हर योजना में भ्रष्टाचार।उनकी ताकत बढ़ाने का मतलब है, सूरज ढलने के बाद अपने ही घर मे कैद हो जाना, घुट-घुट के जीना, पलायन के लिए मजबूर होना।

Web Title: PM narendra modi is rally in Muzaffarpur Bihar lok sabha election 2019



Get the latest Election News, Key Candidates, Key Constituencies live updates and Election Schedule for Lok Sabha Elections 2019 on www.lokmatnews.in/elections/lok-sabha-elections. Keep yourself updated with updates on Bihar Loksabha Elections 2019, phases, constituencies, candidates on www.lokmatnews.in/elections/lok-sabha-elections/bihar. Know more about Muzaffarpur Constituency of Loksabha Election 2019, Candidates list, Previous Winners, Live Updates, Election Results, Live Counting, polling booths on www.lokmatnews.in/elections/lok-sabha-elections/bihar/muzaffarpur/