इंटरव्यूः PM ने की ममता बनर्जी और गुलाम नबी आजाद की तारीफ, कहा- दीदी आज भी मेरे लिए भेजतीं हैं एक-दो कुर्ते 

By रामदीप मिश्रा | Updated: April 24, 2019 09:59 IST2019-04-24T09:58:57+5:302019-04-24T09:59:24+5:30

पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि ममता दीदी साल में आज भी मेरे लिए एक-दो कुर्ते भेजती हैं। बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना जी साल में 3-4 बार खास तौर पर ढाका से मिठाई भेजती हैं।

pm narendra modi interview with akshay kumar: he praised mamta banrjee and ghulam nabi azad | इंटरव्यूः PM ने की ममता बनर्जी और गुलाम नबी आजाद की तारीफ, कहा- दीदी आज भी मेरे लिए भेजतीं हैं एक-दो कुर्ते 

इंटरव्यूः PM ने की ममता बनर्जी और गुलाम नबी आजाद की तारीफ, कहा- दीदी आज भी मेरे लिए भेजतीं हैं एक-दो कुर्ते 

बॉलीवुड स्टार अक्षय कुमार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 'नॉन पॉलिटिकल' इंटरव्यू लिया है। इस दौरान उन्होंने उन्होंने पीएम के निजी जीवन के बारें में कई सवाल पूछे। इस दौरान पीएम मोदी ने इशारों ही इशारों में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की तारीफ कर और उनके द्वारा दिए जाने वाले गिफ्ट की बात कही।

पीएम ने कहा कि ममता दीदी साल में आज भी मेरे लिए एक-दो कुर्ते भेजती है। बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना जी साल में 3-4 बार खास तौर पर ढाका से मिठाई भेजती हैं। ममता दीदी को पता चला तो वो भी साल में एक-दो बार मिठाई जरूर भेज देती हैं। वहीं, पीएम ने गुलाम नबी आजाद से दोस्ती को लेकर भी जिक्र किया। 



इसके अलावा उन्होंने कहा कि मैं सख्त हूं, अनुशासित हूं लेकिन कभी किसी को नीचा दिखाने का काम नहीं करता। अक्सर कोशिश करता हूं कि किसी काम को कहा तो उसमें खुद इन्वॉल्व हो जाऊं। सीखता हूं और सिखाता भी हूं और टीम बनाता चला जाता हूं। अगर मैं प्रधानमंत्री बनकर घर से निकला होता, तो मेरा मन रहता की सब वहीं रहे। लेकिन मैंने बहुत छोटी उम्र में घर छोड़ दिया था और इसलिए लगाव, मोहमाया सब मेरी ट्रैनिग के कारण छूट गया।

पीएम ने कहा कि मैं कभी किसी से मिलता हूं तो मेरा कभी कोई फोन नहीं आता है। मैंने खुद को जीवन को ऐसा अनुशासित बनाया है। जहां तक ह्यूमर का सवाल है तो मेरे परिवार में मैं हमेशा पिता जी की नाराजग होते थे तो पूरे माहौल को हल्का कर देता था। जब मैं गुजरात से सीएम बना तो मेरा बैंक अकाउंट नहीं था। जब एमएलए बना तो सेलरी आनी लगी।  स्कूल में देना बैंक के लोग आए थे। उन्होंने बच्चों को गुल्लक दिया और कहा कि इसमें पैसे जमा करें और बैंक में जमा कर दें। लेकिन हमारे पास होता तब तो डालते। तब से अकाउंट यूं ही पड़ा रहा। 

पीएम मोदी ने एक चुटकुला सुनाते हुए कहा कि हमारे यहां एक चुटकुला चलता है, एक बार स्टेशन पर एक ट्रेन आयी तो ऊपर लेटे हुए एक यात्री ने पूछा की कौनसा स्टेशन आया है? तो बताने वाले ने कहा की 4 आना दोगे तो बताऊंगा, वो यात्री बोला भाई बताने की जरुरत नहीं है मैं समझ गया अहमदाबाद आ गया है। 

Web Title: pm narendra modi interview with akshay kumar: he praised mamta banrjee and ghulam nabi azad