पीएम मोदी का इंटरव्यूः मैं हिंदू और मुसलमान देखकर नहीं, देश के सभी नागरिकों के लिए काम करता हूं

By आदित्य द्विवेदी | Published: April 5, 2019 08:18 AM2019-04-05T08:18:14+5:302019-04-05T08:18:14+5:30

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आज देश को पहली बार पता चला है कि कांग्रेस की सोच वाली सरकार और बिन कांग्रेस की सोच वाली सरकार में क्या अन्तर है। पढ़िए एबीपी न्यूज को दिए उनके इंटरव्यू की प्रमुख बातें...

PM Narendra Modi Interview on ABP news Highlights: Talks about Loksabha Elections 2019 | पीएम मोदी का इंटरव्यूः मैं हिंदू और मुसलमान देखकर नहीं, देश के सभी नागरिकों के लिए काम करता हूं

नरेंद्र मोदी (फाइल फोटो)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस पार्टी के मैनिफेस्टो, वंशवाद समेत अपने 60 महीने के काम-काज पर बातचीत की। उन्होंने बताया कि पुलवामा आतंकी हमले के वक्त वो फिल्म की शूटिंग क्यों कर रहे थे। इसके अलावा बालाकाट एयर स्ट्राइक के दौरान अपनी हालात की जानकारी भी दी। उन्होंने कांग्रेस पार्टी पर विभाजनकारियों की भाषा बोलने का आरोप लगाया। लोकसभा चुनाव से पहले एबीपी न्यूज को दिए इंटरव्यू में पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी से एक गंभीर मैनिफेस्टो की अपेक्षा थी लेकिन उन्होंने शॉर्ट कट अपनाया है। उन्होंने कहा कि मैंने पिछली चुनाव में लोगों से कहा था कि आपने 60 साल का शासनकाल देखा है। मुझे 60 महीने दीजिए। लोग काम से संतुष्ट हैं। पढ़िए, पीएम नरेंद्र मोदी के एबीपी न्यूज को दिए इंटरव्यू की प्रमुख बातेंः-

PM Narendra Modi Interview Highlights

- मैं हिंदू और मुसलमान देखकर नहीं, देश के सभी नागरिकों के लिए काम करता हूं। उन्होंने कहा कि हम सबका साथ सबका विकास के मंत्र के साथ काम करते हैं।

- गाली को गहना बनाना मेरी ताकत है। क्योंकि मैं तलवार की नोंक पर चलने वाला इंसान हूं और मुझे मालूम है कि झूठ -झूठ होता है और उस झूठ का जवाब कैसे देना है। गाली को गहना बनाने के लिए अपने भीतर हिम्मत होनी चाहिए।

- उमर अब्दुल्ला कहते हैं कि देश में दो प्रधानमंत्री होने चाहिए। अब कांग्रेस पार्टी को जबाव देना पड़ेगा कि आपका साथी कह रहा है कि दो प्रधानमंत्री होने चाहिए तो आपका स्टैंड क्या है?

- बालाकोट में हमारे जवानों की जिंदगी दांव पर लगी थी, तो मैं कैसे सो सकता हूं। सुबह उन्होंने 3.40 पर मुझे बताया की सब हो गया है। लेकिन मैं उसके बाद भी नहीं सोया और सोशल मीडिया पर देखने लगा की क्या दुनिया में इसपर कोई हलचल हुई है या नहीं।

- पीएम मोदी ने कहा कि पुलवामा आतंकी हमले के वक्त उनका पहले का शिड्यूल तय था। उसी के अनुरूप वो शूटिंग कर रहे थे। चीज़ों से निपटने का तरीका होता है। पीएम मोदी ने 2013 की बिहार की रैली का एक उदाहरण भी दिया।

- पहली बात तो बालाकोट पर सबसे बड़ा सबूत पाकिस्तान ने ट्वीट करके दिया, उन्होंने ही बयान दिया कि भारतीय सेना यहां आई और हमला करके गयी। कितने मरे, कौन मरे अब इसपर अगर कोई विवाद कर रहा है, तो उसे करने दें।

- मैं लोगों के बीच जाकर सबसे पहले देश के मतदाताओं का धन्यवाद करता हूं, क्योंकि मैंने पिछली चुनाव में लोगों से कहा था कि आपने 60 साल का शासनकाल देखा है। मुझे 60 महीने दीजिए। अब मैं जाकर याद दिलाता हूं कि मैंने आपसे 60 महीने मांगे थे और अगर आपको मेरे 60 महीनों के काम से संतोष है तो उसका श्रेय मुझे नहीं आपको जाता है।

- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि मैं ये पब्लिकली कहता हूं कि हमारे देश में आजादी के बाद सिर्फ दो प्रधानमंत्री ऐसे बने हैं, जो कांग्रेस गोत्र के नहीं हैं। बाकी जितने लोग बने किसी और दल से बने होंगे लेकिन उनका सबका गोत्र कांग्रेस रहा है। एक अटल बिहारी वाजपेयी और दूसरे नरेंद्र मोदी।

- कांग्रेस जैसी पार्टी के पास से एक मैच्योर घोषणापत्र की अपेक्षा होना बहुत स्वाभाविक है। कांग्रेस पार्टी के घोषणापत्र ने बहुत निराशा पैदा की है, अच्छा होता कि वो बीजेपी से भी शानदार चीजें लेकर आती, लोकतंत्र में अच्छा होता है लेकिन उसके बजाय उन्होंने शॉर्टकट ले लिया।

- कांग्रेस के मैनिफेस्टो को ढकोसला पत्र कहने के पीछे मेरा दर्द हुआ कि कांग्रेस जैसी पार्टी राष्ट्रीय सुरक्षा जैसे मुद्दों पर घोषणापत्र में ऐसी बात कर रही है। देश की सेना को इतना जलील करें, बलात्कार के आरोप वाली बातें करें, ऐसा शोभा देता है क्या?

- आज पाकिस्तान जिस प्रकार से घटनाएं कर रहा है, जो सेपरेटिस्ट लोग भाषा बोलते हैं, जो पाकिस्तान स्पॉन्सर्ड भाषा है। उस भाषा की अगर कांग्रेस घोषणापत्र में बू आती है, तो देश के सुरक्षाबलों के जवानों को आप कितना डिमोरलाइज कर रहे हैं।

Web Title: PM Narendra Modi Interview on ABP news Highlights: Talks about Loksabha Elections 2019