PM Narendra Modi Interview: भाजपा को जीत का इतना यकीन था तो राज ठाकरे को साथ क्यों लिया?, मनसे प्रमुख पर क्या बोले प्रधानमंत्री

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: May 12, 2024 22:21 IST2024-05-12T22:12:37+5:302024-05-12T22:21:06+5:30

PM Narendra Modi Interview: मुझे विश्वास है कि किसी अनजान, बिना विश्वास वाले व्यक्ति के हाथाें में महाराष्ट्र की जनता अपना भविष्य नहीं साैंपेगी. 

PM Narendra Modi Interview If BJP so confident victory then why did take Raj Thackeray along What did Prime Minister modi say MNS chief? | PM Narendra Modi Interview: भाजपा को जीत का इतना यकीन था तो राज ठाकरे को साथ क्यों लिया?, मनसे प्रमुख पर क्या बोले प्रधानमंत्री

PM Narendra Modi Interview: भाजपा को जीत का इतना यकीन था तो राज ठाकरे को साथ क्यों लिया?, मनसे प्रमुख पर क्या बोले प्रधानमंत्री

Highlightsहम हमेशा स्वागत करते हैं. पिछले 10 वर्षों से हम अपने बल पर बहुमत में हैं. हमेशा नए मित्रों का स्वागत किया है.

PM Narendra Modi Interview: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कई दिन से देश का दौरा कर चुनावी रैली को संबोधित कर रहे हैं। 2014 और 2019 के बाद पीएम मोदी तीसरे कार्यकाल के लिए जनादेश मांग रहे हैं। लोकसभा चुनाव के मद्देनजर प्रधानमंत्री मोदी ने लोकमत ग्रुप को खास इंटरव्यू दिया। लोकमत समूह के सह-प्रबंध निदेशक और संपादकीय निदेशक ऋषि दर्डा, समूह संपादक विजय बाविस्कर, मुंबई संस्करण के संपादक अतुल कुलकर्णी और लोकमत के वीडियो संपादक आशीष जाधव ने प्रधानमंत्री से कई मुद्दों पर बात की। साक्षात्कार पीएम आवास पर आयोजित किया गया...

आपका आराेप है कि विपक्ष के पास प्रधानमंत्री पद का चेहरा नहीं है...

हमारे गठबंधन का प्रधानमंत्री पद का चेहरा अत्यंत स्पष्ट है. इंडी गठबंधन का वास्तविक नेता काैन है, क्या इसकी काेई जानकारी है? मुझे विश्वास है कि किसी अनजान, बिना विश्वास वाले व्यक्ति के हाथाें में महाराष्ट्र की जनता अपना भविष्य नहीं साैंपेगी.

लोगों के मन में सवाल है कि भाजपा को जीत का इतना यकीन था तो राज ठाकरे को साथ क्यों लिया?

मैंने पहले ही कहा है कि देश को जो सर्वोच्च प्राथमिकता देता है, उसका हम हमेशा स्वागत करते हैं. पिछले 10 वर्षों से हम अपने बल पर बहुमत में हैं. इसके बावजूद हमने हमेशा नए मित्रों का स्वागत किया है. अपने लोकतंत्र के लिए यह अच्छा है. अधिकाधिक राजनीतिक दलों को एकसाथ आकर लोगों के कल्याण के लिए काम करना कभी भी बेहतर ही होता है. राज ठाकरे हमारे लिए नए नहीं है. उन्होंने इससे पहले भी हमें समर्थन दिया है. हमने देश के लिए अच्छा काम किया है, इस पर उनका विश्वास है. वे हमारे विचारों के साथ-साथ हमारे दृष्टिकोण का भी समर्थन करते हैं. हमें लगता है कि वे महाराष्ट्र के विकास में भी हाथ बंटा सकेंगे. इसलिए यह एकसाथ आना केवल सत्ता के लिए या राजनीतिक गणित के लिए नहीं है. हम लोकसेवा के लिए एकसाथ आए हैं. वास्तव में देशहित के लिए जो भी हमारे साथ आएगा, हम उसका स्वागत ही करेंगे. 

हाल में आप प्रचार के दौरान क्षेत्रीय नेताओं पर टिप्पणी कर रहे हैं, इससे पहले आप राष्ट्रीय नेताओं को निशाना बनाते थे, ऐसा क्यों?

आप यदि मेरे भाषणों पर बारीकी से नजर डालेंगे तो मेरा जोर यही बताने पर रहता है कि हमारी सरकार ने कौनसे अच्छे काम किए हैं. पहली बात तो मैं किसी भी नेता को निशाना नहीं बनाता बल्कि राजनेताओं की विचारधारा और उनके कार्यों पर सवाल उठाता हूं. मैं जब तेलंगाना जाता हूं तो वहां कांग्रेस ने जो गलतियां की हैं, उन्हें लोगों के ध्यान में लाता हूं. वहीं, बीआरएस ने तेलंगाना की कैसी दुर्दशा की है, यह भी दिखाता हूं. तमिलनाडु में मैं द्रमुक और कांग्रेस की पोल खोलता हूं. महाराष्ट्र में मैं नकली शिवसेना, नकली राष्ट्रवादी और कांग्रेस पर टिप्पणियों के तीर चलाता हूं.

आपके भाषणों में मुख्य निशाना कौन होता है?

आप इस बात पर गौर करें कि पूरे देश में एक पार्टी और उसके कुकर्म हर जगह एक जैसे नजर आते हैं. यह पार्टी और कोई नहीं बल्कि कांग्रेस है. देश के समक्ष सभी समस्याओं का मूल कारण कांग्रेस ही है. आप यह भी समझ जाएंगे कि देश को पिछड़ा बनाए रखने के लिए जो शक्तियां काम कर रही हैं, उसका चुंबकीय प्रभाव भी कांग्रेस की परिधि में है.

Web Title: PM Narendra Modi Interview If BJP so confident victory then why did take Raj Thackeray along What did Prime Minister modi say MNS chief?

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे