पीएम मोदी का कुमारस्वामी पर तीखा हमला, किसानों की कर्जमाफी 'सबसे क्रूर' मजाक

By पल्लवी कुमारी | Updated: December 28, 2018 18:24 IST2018-12-28T18:24:39+5:302018-12-28T18:24:39+5:30

#MeraBoothSabseMazboot प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि कर्नाटक के लोगों ने बीजेपी में आस्था प्रकट की थी और यह पार्टी कार्यकर्ताओं का दायित्व है कि अगर सरकार लोगों के कल्याण की परवाह नहीं करती तो वह उनकी आवाज बनें

PM Narendra Modi interacts with Karnataka BJP booth workers slams on HD Kumaraswamy | पीएम मोदी का कुमारस्वामी पर तीखा हमला, किसानों की कर्जमाफी 'सबसे क्रूर' मजाक

पीएम मोदी का कुमारस्वामी पर तीखा हमला, किसानों की कर्जमाफी 'सबसे क्रूर' मजाक

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) के कर्नाटक के बूथ कार्यकर्ताओं से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आज (28 दिसम्बर) को बात की। पीएम मोदी ने यहां कर्नाटक में जेडीएस-कांग्रेस गठबंधन सरकार पर तीखा हमला करते हुए आरोप लगाया कि वह केवल 'विकास मुक्त भ्रष्टाचार' में दिलचस्पी रखती है। पीएम मोदी ने कहा, कर्नाटक के लोग भ्रष्टाचार मुक्त विकास चाहते हैं। 

बीजेपी के 'मेरा बूथ सबसे मजबूत' कार्यक्रम के तहत वीडियो कांफ्रेंस के जरिए राज्य के बूथस्तरीय कार्यकर्ताओं से संवाद में पीएम मोदी ने ये बातें कही। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में पीएम मोदी ने कर्नाटक के बेलागावी, बीदर, दावणगेरे, धारवाड़ तथा हवेरी के बूथ कार्यकर्ताओं बात की है। पीएम मोदी ने बीजेपी कार्यकर्ताओं को बताया कि कर्नाटक  एच. डी. कुमारस्वामी सरकार की कृषि कर्जमाफी किसानों के साथ किया गया 'सबसे क्रूर' मजाक है।


पीएम मोदी ने कहा कि कर्नाटक के लोगों ने बीजेपी में आस्था प्रकट की थी और यह पार्टी कार्यकर्ताओं का दायित्व है कि अगर सरकार लोगों के कल्याण की परवाह नहीं करती तो वह उनकी आवाज बनें।


पीएम मोदी ने कहा, 'ऐसा लगता है कि कर्नाटक में सत्तासीन लोग म्यूजिकल चेयर का गेम खेल रहे हैं। जब सत्तासीन लोग जनता के कल्याण में रूचि नहीं रखते हैं तो यह हमारे कार्यकर्ताओं का कर्तव्य है कि वे लोगों की आवाज बनें।'

पीएम मोदी ने पूछा क्या देशभर में घूम घूमकर जो कृषि कर्ज माफी का श्रेय ले रहे हैं, क्या वे किसानों की खुदकुशी का भी दोष अपने सिर लेंगे ?

Web Title: PM Narendra Modi interacts with Karnataka BJP booth workers slams on HD Kumaraswamy

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे