गुजरात: पीएम मोदी ने अहमदाबाद में पैदल यात्रियों को दी 'अटल ब्रिज' की सौगात, 300 मीटर है लंबा, जानिए इसके बारे में

By भाषा | Published: August 28, 2022 09:55 AM2022-08-28T09:55:12+5:302022-08-28T10:00:28+5:30

गुजरात के अहमदाबाद में साबरमती नदी पर बने 'अटल ब्रिज' का पीएम नरेंद्र मोदी ने उद्घाटन शनिवार को किया। यह ब्रिज खासतौर पर पैदल यात्रियों और साइकिल सवार लोगों के लिए है।

PM Narendra Modi inaugurates Atal Bridge for pedestrians on Sabarmati river in Gujarat Ahmedabad | गुजरात: पीएम मोदी ने अहमदाबाद में पैदल यात्रियों को दी 'अटल ब्रिज' की सौगात, 300 मीटर है लंबा, जानिए इसके बारे में

साबरमती नदी पर पैदल यात्रियों के लिए बने अटल ब्रिज पर पीएम मोदी (फोटो- ट्विटर)

Highlightsअहमदाबाद में साबरमती नदी पर पैदल यात्रियों और साइकिल सवार लोगों के लिए ‘अटल ब्रिज’ का उद्घाटन।ब्रिज 300 मीटर लंबा है, 2,600 मीट्रिक टन इस्पात की पाइप से किया गया है इसका निर्माण।ब्रिज पर 300 मीटर तक और बीच में 14 मीटर की चौड़ाई में एलईडी बल्ब लगाये गये हैं।

अहमदाबाद: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात के अहमदाबाद में साबरमती नदी पर पैदल यात्रियों और साइकिल सवार लोगों के लिए 300 मीटर लंबे ‘अटल ब्रिज’ का शनिवार को उद्घाटन किया। इस अवसर पर मोदी ने कहा कि यह स्थानीय लोगों द्वारा पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धांजलि है।

प्रधानमंत्री के साथ गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल और भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश इकाई के प्रमुख सी आर पाटिल भी मौजूद थे। ब्रिज पर 300 मीटर तक और बीच में 14 मीटर की चौड़ाई में एलईडी बल्ब लगाये गये हैं। इसका निर्माण 2,600 मीट्रिक टन इस्पात की पाइप से किया गया है, जबकि ‘रेलिंग’ कांच और स्टेनलेस स्टील से बनाई गई है।

प्रधानमंत्री ब्रिज पर भी गये और लोगों का अभिवादन किया। मोदी ने खादी उत्सव के दौरान कहा, ‘‘अटल ब्रिज न सिर्फ साबरमती नदी के दोनों किनारों को जोड़ता है बल्कि यह डिजाइन और नवाचार में भी अनूठा है। इसकी डिजाइन तैयार करते समय प्रसिद्ध पतंग उत्सव को ध्यान में रखा गया।’’

पीएम मोदी ने इस मौके पर कहा, ‘‘गांधीनगर और गुजरात ने अटलजी को काफी प्यार दिया। 1996 में अटलजी ने रिकार्ड मतों से गांधीनगर से लोकसभा चुनाव में जीत दर्ज की थी। यह ब्रिज यहां के लोगों की ओर से उन्हें एक भावभीनी श्रद्धांजलि है।’’

गौरतलब है कि पीएम मोदी के दो दिनों के गुजरात दौरे पर हैं। इसी क्रम में आज प्रधानमंत्री कच्छ जिले के भुज में ‘स्मृति वन’ स्मारक का उद्घाटन करेंगे और 4,400 करोड़ रुपए की परियोजनाएं शुरू करेंगे। स्मृति वन स्मारक को करीब 470 एकड़ के इलाके में बनाया गया है। यह स्मारक 13,000 लोगों की जान लेने वाले 2001 के भूकंप के बाद इस त्रासदी से उबरने के लोगों के जज्बे को दर्शाता है। 

Web Title: PM Narendra Modi inaugurates Atal Bridge for pedestrians on Sabarmati river in Gujarat Ahmedabad

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे