लोकसभा चुनावः पीएम मोदी ने कहा, ‘अबकी बार 300 पार’
By भाषा | Updated: May 17, 2019 15:24 IST2019-05-17T15:24:04+5:302019-05-17T15:24:04+5:30
19 मई को होने वाले चुनाव में खरगोन लोकसभा सीट से पार्टी प्रत्याशी गजेन्द्र पटेल के समर्थन में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा, ‘‘साथियों, इस रविवार को जब आप मतदान केन्द्र पर पहुंचेंगे तो इतिहास रचने वाले हैं। आप दशकों बाद लगातार दूसरी बार पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने वाले हैं।’’

उत्साह का परिणाम है कि आज देश में कश्मीर से कन्याकुमारी और कच्छ से कामरूप तक पूरा देश कह रहा है ‘अबकी बार….’जनता आवाज देती है मोदी सरकार।’
लोकसभा चुनाव में 300 से अधिक सीटों पर भाजपा के नेतृत्व वाले राजग गठबंधन के जीतने का दावा करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को कहा कि दशकों बाद देश की जनता लगातार दूसरी बार बहुमत की सरकार चुनेगी।
19 मई को होने वाले चुनाव में खरगोन लोकसभा सीट से पार्टी प्रत्याशी गजेन्द्र पटेल के समर्थन में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा, ‘‘साथियों, इस रविवार को जब आप मतदान केन्द्र पर पहुंचेंगे तो इतिहास रचने वाले हैं। आप दशकों बाद लगातार दूसरी बार पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने वाले हैं।’’
#WATCH Khargone(Madhya Pradesh): PM Narendra Modi in his last election rally of the 2019 Lok Sabha campaign says 'Ab ki baar 300 paar, phir ek baar Modi Sarkar' pic.twitter.com/zzsZtME5na
— ANI (@ANI) May 17, 2019
उन्होंने आगे कहा, ‘‘इस बार आप सिर्फ एक वोट नहीं डालने वाले हैं, बल्कि विकसित एवं वैभवशाली नए भारत की नींव को मजबूत करने वाले हैं।’’ मोदी ने कहा, ‘‘साथियों, लोकतंत्र में चुनाव सरकार बनाने के लिए होता है। राजनीतिक दल, जनप्रतिनिधि और उम्मीदवार आपसे अपनी नीयत नीति के हिसाब से वोट मांगते है लेकिन 2019 का यह चुनाव पहले के चुनाव से भिन्न है, अभूतपूर्व है।’’
उन्होंने कहा, ‘‘इस चुनाव का नेतृत्व देश की जनता कर रही है, आप कर रहे हैं। पूरे देश का मतदाता मतदान किसी दल के लिए नहीं, बल्कि देश के लिए कर रहा है। जनता जनार्दन सिर्फ सरकार बनाने के लिए नहीं, बल्कि देश बनाने के लिए, अपना भविष्य बनाने के लिये, 21वीं सदी का नया भारत बनाने के लिए खुद मैदान में है।’’
मोदी ने कहा कि 21 वीं सदी के नये भारत के इन्हीं निर्माताओं के उत्साह का परिणाम है कि आज देश में कश्मीर से कन्याकुमारी और कच्छ से कामरूप तक पूरा देश कह रहा है ‘अबकी बार….’जनता आवाज देती है मोदी सरकार।’ मोदी ने आगे कहा, ‘‘तीन चार दिन से मैं सुन रहा हूं कि ‘अबकी बार 300 पार।’’