मोदी ने पूछा- 2014 के बाद किसी शहर में बम धमाका हुआ? प्रियंका ने कहा- इनसे बड़ा कायर-कमजोर पीएम नहीं देखा

By रोहित कुमार पोरवाल | Published: May 9, 2019 05:28 PM2019-05-09T17:28:21+5:302019-05-09T17:28:21+5:30

Lok Sabha Elections 2019: पीएम मोदी ने रैली में कहा, ''2014 के बाद से सभी शहरों में बन धमाकों पर कैसे नियंत्रण पाया गया? कैसे केवल जम्मू-कश्मीर तक आतंकी गतिविधियां सिमट कर रह गई हैं? ऐसा इसलिए है क्योंकि हमारे सरकार ने राष्ट्रीय हित को प्राथमिकता दी है।

PM Narendra Modi in Azamgarh: bomb blasts brought under control in all cities after 2014 | मोदी ने पूछा- 2014 के बाद किसी शहर में बम धमाका हुआ? प्रियंका ने कहा- इनसे बड़ा कायर-कमजोर पीएम नहीं देखा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (फोटो- एएनआई)

Highlightsआजमगढ़ रैली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि 2014 के बाद से सभी शहरों में बम धमाकों पर काबू पाया।पीएम ने कहा कि आतंकी गतिविधियां केवल जम्मू-कश्मीर तक सिमट कर रह गई हैं।

Lok Sabha Elections 2019: उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूर्व की यूपीए सरकार पर जोरदार निशाना साधते हुए कहा, ''2014 के बाद से सभी शहरों में बन धमाकों पर कैसे नियंत्रण पाया गया? कैसे केवल जम्मू-कश्मीर तक आतंकी गतिविधियां सिमट कर रह गई हैं? ऐसा इसलिए है क्योंकि हमारे सरकार ने राष्ट्रहित को प्राथमिकता दी है। हम पाकिस्तान में घुसे और आतंकियों पर हमला किया।''

वहीं, कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने एक जनसभा में नरेंद्र मोदी को कायर और कमजोर प्रधानमंत्री तक कह डाला। बता दें कि लोकसभा चुनाव के लिए प्रचार कर रहीं प्रियंका गांधी ने कहा, ''इनसे बड़ा कायर, इनसे कमजोर प्रधानमंत्री मैंने जिंदगी में नहीं देखा है। राजनीतिक शक्ति बड़े-बड़े प्रचार से नहीं आती है, टीवी पे दिखाने से नहीं आती है।'' 


पूर्वी उत्तर प्रदेश से कांग्रेस की चुनाव प्रभारी प्रियंका गांधी ने आगे कहा, ''राजनीतिक शक्ति वो होती है जो ये माने कि जनता सबसे बड़ी है, जनता की बात सुनने की शक्ति, जनता की समस्याओं को सुलझाने की शक्ति, आलोचना सुनने की शक्ति, विपक्षी दलों की बात सुनने की शक्ति लेकिन ये पीएम आपकी बात सुनना छोड़िए, आपको जवाब देना नहीं जानते।''



 

Web Title: PM Narendra Modi in Azamgarh: bomb blasts brought under control in all cities after 2014