लाइव न्यूज़ :

PM Modi in Bihar: आज मधुबनी में पीएम मोदी का आगमन, बिहार को देंगे करोड़ों की परियोजनाओं की सौगात; जानें एजेंडे में क्या-क्या?

By अंजली चौहान | Updated: April 24, 2025 09:32 IST

PM Modi in Bihar: प्रधानमंत्री मोदी आज बिहार में एक जनसभा को संबोधित करेंगे, जानिए उनके शेड्यूल के बारे में...

Open in App

PM Modi in Bihar: पहलगाम हमले पर चर्चा के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र आज बिहार का दौरा करने वाले हैं। बिहार विधानसभा चुनाव से पहले प्रधानमंत्री का यह दौरा बेहद अहम है क्योंकि आज राज्य की जनता को कई बड़ी परियोजनाओं की सौगात मिलेगी। नरेंद्र मोदी आज 24 अप्रैल को बिहार के मधुबनी में एक कार्यक्रम में देश भर के पंचायती राज संस्थानों (पीआरआई) और ग्राम सभाओं को संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री इस अवसर पर लगभग ₹13,500 करोड़ की कई परियोजनाओं का शुभारंभ भी करेंगे।

मोदी इस अवसर पर सभा को भी संबोधित करेंगे, जो मंगलवार को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुए भीषण आतंकी हमले के बाद उनका पहला सार्वजनिक भाषण होगा। बिहार में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं।

जानकारी के अनुसार, पीएम मोदी के बिहार के मधुबनी जिले के झंझारपुर ब्लॉक में लोहना उत्तर ग्राम पंचायत पहुंचने और राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में भाग लेने की उम्मीद है। यह कार्यक्रम 73वें संविधान (संशोधन) अधिनियम, 1992 के 32 वर्ष पूरे होने का प्रतीक है, जिसने पंचायतों को ग्रामीण स्थानीय स्वशासन की संस्थाओं के रूप में संवैधानिक दर्जा दिया था।

प्रधानमंत्री कार्यालय ने एक अलग बयान में कहा कि मोदी बिहार में अमृत भारत एक्सप्रेस और नमो भारत रैपिड रेल को भी हरी झंडी दिखाएंगे।

प्रधानमंत्री इस अवसर पर देश भर की पंचायती राज संस्थाओं और ग्राम सभाओं को संबोधित करेंगे और विशेष श्रेणी के राष्ट्रीय पंचायत पुरस्कार 2025 भी प्रदान करेंगे।

उत्तर प्रदेश के कानपुर में होने वाला मोदी का एक अन्य कार्यक्रम पहलगाम आतंकी हमले के मद्देनजर रद्द कर दिया गया है, जहां 26 लोग, जिनमें ज्यादातर पर्यटक थे, मारे गए थे।

पंचायती राज दिवस क्या है?

24 अप्रैल को भारत में पंचायती राज दिवस मनाया जाता है और इस मौके पर पीएम बिहार में मौजूद रहेंगे। इस साल राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस को 'संपूर्ण सरकार' दृष्टिकोण के माध्यम से एक प्रमुख राष्ट्रीय कार्यक्रम के रूप में मनाया जा रहा है। जिसमें छह केंद्रीय मंत्रालयों - ग्रामीण विकास मंत्रालय, आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय, पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय, बिजली मंत्रालय, रेल मंत्रालय और सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय की भागीदारी शामिल है। इस कार्यक्रम में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, पंचायती राज मंत्री राजीव रंजन सिंह 'ललन' और बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा के अलावा केंद्र और राज्य सरकार के वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहेंगे।

क्या होगा खास?

- सरकारी बयान में कहा गया है कि पीएम मोदी बिहार के गोपालगंज जिले के हथुआ में लगभग 340 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले एलपीजी बॉटलिंग प्लांट और रेल अनलोडिंग सुविधा की आधारशिला रखेंगे। इससे आपूर्ति श्रृंखला को सुव्यवस्थित करने और थोक एलपीजी परिवहन की दक्षता में सुधार करने में मदद मिलेगी।

- पीएम मोदी सहरसा और मुंबई के बीच अमृत भारत एक्सप्रेस, जयनगर और पटना के बीच नमो भारत रैपिड रेल और पिपरा और सहरसा तथा सहरसा और समस्तीपुर के बीच ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएंगे।

- मोदी बिहार में 1,170 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे और पुनर्गठित वितरण क्षेत्र योजना के तहत 5,030 करोड़ रुपये से अधिक की कई परियोजनाओं का उद्घाटन भी करेंगे।

- मोदी सुपौल पिपरा रेल लाइन, हसनपुर बिथान रेल लाइन और छपरा और बगहा में दो 2-लेन रेल ओवर ब्रिज का भी उद्घाटन करेंगे। वह खगड़िया-अलौलिया रेल लाइन को राष्ट्र को समर्पित करेंगे। इन परियोजनाओं से कनेक्टिविटी में सुधार होगा और क्षेत्र के समग्र सामाजिक-आर्थिक विकास को बढ़ावा मिलेगा।

- पीएम मोदी पीएमएवाई-ग्रामीण के 15 लाख नए लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र सौंपेंगे और देश भर में 10 लाख पीएमएवाई-जी लाभार्थियों को किस्तें जारी करेंगे। वह बिहार में 1 लाख पीएमएवाई-जी और 54,000 पीएमएवाई-यू घरों में गृह प्रवेश के अवसर पर कुछ लाभार्थियों को चाबियाँ भी सौंपेंगे।

- मोदी दीनदयाल अंत्योदय योजना - राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (डीएवाई-एनआरएलएम) के तहत बिहार के 2 लाख से अधिक स्वयं सहायता समूहों को लगभग 930 करोड़ रुपये के सामुदायिक निवेश निधि लाभ वितरित करेंगे।

टॅग्स :नरेंद्र मोदीबिहारPanchayati Rajनीतीश कुमारमोदी सरकार
Open in App

संबंधित खबरें

भारतपरमाणु ऊर्जा का उत्पादन बढ़ाने के साथ जवाबदेही भी जरूरी

भारतनीतीश सरकार के 125 यूनिट मुफ्त बिजली योजना के कारण केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी पीएम सूर्य घर योजना पर पड़ा बुरा असर

भारतबिहार हिजाब विवादः 20 दिसंबर को डॉ नुसरत प्रवीण ज्वाइन करेंगी सरकारी नौकरी, सीएम नीतीश कुमार के समर्थन में उतरे NDA नेता, देखिए किसने क्या कहा

कारोबारविधानसभा चुनाव में महिला को 10000 रुपये?,  मुफ़्त बिजली, महिलाओं को 2-2 लाख की मदद और लोकलुभावन वादों ने नीतीश सरकार की तोड़ी कमर?

भारतपीएम मोदी भारत में X की नई 'सबसे ज़्यादा पसंद की जाने वाली' रैंकिंग में सबसे आगे

भारत अधिक खबरें

भारतमहाराष्ट्र चुनावः 23 नगर परिषदों और नगर पंचायतों में मतदान, स्थानीय निकायों में खाली पड़े 143 सदस्य पदों पर पड़े रहे वोट, जानें लाइव

भारतArunachal Pradesh Local Body Election Results 2025: 186 जिला परिषद सदस्य सीट की गिनती जारी, ग्राम पंचायत में 6,227 उम्मीदवार निर्विरोध निर्वाचित

भारतDelhi Fog: दिल्ली में छाया घना कोहरा, 100 से ज्यादा उड़ानें रद्द, यात्रियों के लिए जारी एडवाइजरी

भारतहाथियों के झुंड के टकराई राजधानी एक्सप्रेस, पटरी से उतरे कई डब्बे; 8 हाथियों की मौत

भारतMP News: भोपाल में आज मेट्रो का शुभारंभ, जानें क्या है रूट और कितना होगा टिकट प्राइस