लाइव न्यूज़ :

PM Modi in Bihar: आज मधुबनी में पीएम मोदी का आगमन, बिहार को देंगे करोड़ों की परियोजनाओं की सौगात; जानें एजेंडे में क्या-क्या?

By अंजली चौहान | Updated: April 24, 2025 09:32 IST

PM Modi in Bihar: प्रधानमंत्री मोदी आज बिहार में एक जनसभा को संबोधित करेंगे, जानिए उनके शेड्यूल के बारे में...

Open in App

PM Modi in Bihar: पहलगाम हमले पर चर्चा के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र आज बिहार का दौरा करने वाले हैं। बिहार विधानसभा चुनाव से पहले प्रधानमंत्री का यह दौरा बेहद अहम है क्योंकि आज राज्य की जनता को कई बड़ी परियोजनाओं की सौगात मिलेगी। नरेंद्र मोदी आज 24 अप्रैल को बिहार के मधुबनी में एक कार्यक्रम में देश भर के पंचायती राज संस्थानों (पीआरआई) और ग्राम सभाओं को संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री इस अवसर पर लगभग ₹13,500 करोड़ की कई परियोजनाओं का शुभारंभ भी करेंगे।

मोदी इस अवसर पर सभा को भी संबोधित करेंगे, जो मंगलवार को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुए भीषण आतंकी हमले के बाद उनका पहला सार्वजनिक भाषण होगा। बिहार में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं।

जानकारी के अनुसार, पीएम मोदी के बिहार के मधुबनी जिले के झंझारपुर ब्लॉक में लोहना उत्तर ग्राम पंचायत पहुंचने और राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में भाग लेने की उम्मीद है। यह कार्यक्रम 73वें संविधान (संशोधन) अधिनियम, 1992 के 32 वर्ष पूरे होने का प्रतीक है, जिसने पंचायतों को ग्रामीण स्थानीय स्वशासन की संस्थाओं के रूप में संवैधानिक दर्जा दिया था।

प्रधानमंत्री कार्यालय ने एक अलग बयान में कहा कि मोदी बिहार में अमृत भारत एक्सप्रेस और नमो भारत रैपिड रेल को भी हरी झंडी दिखाएंगे।

प्रधानमंत्री इस अवसर पर देश भर की पंचायती राज संस्थाओं और ग्राम सभाओं को संबोधित करेंगे और विशेष श्रेणी के राष्ट्रीय पंचायत पुरस्कार 2025 भी प्रदान करेंगे।

उत्तर प्रदेश के कानपुर में होने वाला मोदी का एक अन्य कार्यक्रम पहलगाम आतंकी हमले के मद्देनजर रद्द कर दिया गया है, जहां 26 लोग, जिनमें ज्यादातर पर्यटक थे, मारे गए थे।

पंचायती राज दिवस क्या है?

24 अप्रैल को भारत में पंचायती राज दिवस मनाया जाता है और इस मौके पर पीएम बिहार में मौजूद रहेंगे। इस साल राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस को 'संपूर्ण सरकार' दृष्टिकोण के माध्यम से एक प्रमुख राष्ट्रीय कार्यक्रम के रूप में मनाया जा रहा है। जिसमें छह केंद्रीय मंत्रालयों - ग्रामीण विकास मंत्रालय, आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय, पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय, बिजली मंत्रालय, रेल मंत्रालय और सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय की भागीदारी शामिल है। इस कार्यक्रम में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, पंचायती राज मंत्री राजीव रंजन सिंह 'ललन' और बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा के अलावा केंद्र और राज्य सरकार के वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहेंगे।

क्या होगा खास?

- सरकारी बयान में कहा गया है कि पीएम मोदी बिहार के गोपालगंज जिले के हथुआ में लगभग 340 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले एलपीजी बॉटलिंग प्लांट और रेल अनलोडिंग सुविधा की आधारशिला रखेंगे। इससे आपूर्ति श्रृंखला को सुव्यवस्थित करने और थोक एलपीजी परिवहन की दक्षता में सुधार करने में मदद मिलेगी।

- पीएम मोदी सहरसा और मुंबई के बीच अमृत भारत एक्सप्रेस, जयनगर और पटना के बीच नमो भारत रैपिड रेल और पिपरा और सहरसा तथा सहरसा और समस्तीपुर के बीच ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएंगे।

- मोदी बिहार में 1,170 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे और पुनर्गठित वितरण क्षेत्र योजना के तहत 5,030 करोड़ रुपये से अधिक की कई परियोजनाओं का उद्घाटन भी करेंगे।

- मोदी सुपौल पिपरा रेल लाइन, हसनपुर बिथान रेल लाइन और छपरा और बगहा में दो 2-लेन रेल ओवर ब्रिज का भी उद्घाटन करेंगे। वह खगड़िया-अलौलिया रेल लाइन को राष्ट्र को समर्पित करेंगे। इन परियोजनाओं से कनेक्टिविटी में सुधार होगा और क्षेत्र के समग्र सामाजिक-आर्थिक विकास को बढ़ावा मिलेगा।

- पीएम मोदी पीएमएवाई-ग्रामीण के 15 लाख नए लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र सौंपेंगे और देश भर में 10 लाख पीएमएवाई-जी लाभार्थियों को किस्तें जारी करेंगे। वह बिहार में 1 लाख पीएमएवाई-जी और 54,000 पीएमएवाई-यू घरों में गृह प्रवेश के अवसर पर कुछ लाभार्थियों को चाबियाँ भी सौंपेंगे।

- मोदी दीनदयाल अंत्योदय योजना - राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (डीएवाई-एनआरएलएम) के तहत बिहार के 2 लाख से अधिक स्वयं सहायता समूहों को लगभग 930 करोड़ रुपये के सामुदायिक निवेश निधि लाभ वितरित करेंगे।

टॅग्स :नरेंद्र मोदीबिहारPanchayati Rajनीतीश कुमारमोदी सरकार
Open in App

संबंधित खबरें

भारतजीवन रक्षक प्रणाली पर ‘इंडिया’ गठबंधन?, उमर अब्दुल्ला बोले-‘आईसीयू’ में जाने का खतरा, भाजपा की 24 घंटे चलने वाली चुनावी मशीन से मुकाबला करने में फेल

क्राइम अलर्टप्रेम करती हो तो चलो शादी कर ले, प्रस्ताव रखा तो किया इनकार, प्रेमी कृष्णा ने प्रेमिका सोनू को उड़ाया, बिहार के भोजपुर से अरेस्ट

भारतजमीनी कार्यकर्ताओं को सम्मानित, सीएम नीतीश कुमार ने सदस्यता अभियान की शुरुआत की

क्रिकेटवैभव सूर्यवंशी की टीम बिहार को हैदराबाद ने 7 विकेट से हराया, कप्तान सुयश प्रभुदेसाई ने खेली 28 गेंदों में 51 रन की पारी, जम्मू-कश्मीर को 7 विकेट से करारी शिकस्त

भारतPariksha Pe Charcha 2026: 11 जनवरी तक कराएं पंजीकरण, पीएम मोदी करेंगे चर्चा, जनवरी 2026 में 9वां संस्करण

भारत अधिक खबरें

भारतकथावाचक इंद्रेश उपाध्याय और शिप्रा जयपुर में बने जीवनसाथी, देखें वीडियो

भारत2024 में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव, 2025 तक नेता प्रतिपक्ष नियुक्त नहीं?, उद्धव ठाकरे ने कहा-प्रचंड बहुमत होने के बावजूद क्यों डर रही है सरकार?

भारतसिरसा जिलाः गांवों और शहरों में पर्याप्त एवं सुरक्षित पेयजल, जानिए खासियत

भारतउत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोगः 15 विषय और 7466 पद, दिसंबर 2025 और जनवरी 2026 में सहायक अध्यापक परीक्षा, देखिए डेटशीट

भारत‘सिटीजन सर्विस पोर्टल’ की शुरुआत, आम जनता को घर बैठे डिजिटल सुविधाएं, समय, ऊर्जा और धन की बचत