'सूर्यदेव सबका कल्याण करें', पीएम मोदी ने मकर संक्रांति समेत पोंगल की देशवासियों को दीं शुभकामनाएं
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: January 14, 2026 11:22 IST2026-01-14T11:21:06+5:302026-01-14T11:22:59+5:30
PM Modi Greets Makar Sankranti: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज उत्तरायण और माघ बिहू के अवसर पर सभी को शुभकामनाएं दीं।

फाइल फोटो
PM Modi Greets Makar Sankranti: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को मकर संक्रांति के अवसर पर देशवासियों को शुभकामनाएं दीं। मकर संक्रांति फसल से जुड़ा एक उत्सव है जो देश के विभिन्न हिस्सों में स्थानीय परंपराओं और रीति-रिवाजों के अनुसार मनाया जाता है। मकर संक्रांति के दिन सूर्य मकर राशि में प्रवेश करता है और इसे उत्तरायण पर्व भी कहते हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘संक्रांति का यह पवित्र पर्व देश के विभिन्न हिस्सों में स्थानीय रीति-रिवाजों और परंपराओं के अनुसार मनाया जाता है। मैं भगवान सूर्य से सभी की खुशी, समृद्धि और उत्तम स्वास्थ्य की प्रार्थना करता हूं।’’
Pongal celebrates the vibrant Tamil culture and our bond with nature. May the festival bring prosperity and happiness to everyone’s life. Addressing a programme in Delhi.
— Narendra Modi (@narendramodi) January 14, 2026
https://t.co/NwwT3DHnp1
उन्होंने एक अन्य पोस्ट में कहा, ‘‘उत्तरायण के शुभ अवसर पर हार्दिक शुभकामनाएं! मकर संक्रांति का यह पवित्र त्योहार आपके जीवन को खुशियों से भर दे और सभी को अच्छे स्वास्थ्य और खुशहाली का आशीर्वाद मिले।’’ प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘यह आनंदमय उत्सव एकजुटता के बंधन को और मजबूत करे और सभी के लिए समृद्धि और सकारात्मकता लाए।’’
उन्होंने असम और पूर्वोत्तर के कुछ हिस्सों में मनाए जाने वाले त्योहार माघ बिहू की भी लोगों को शुभकामनाएं दीं। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ‘‘माघ बिहू फसल, समृद्धि, खुशहाली और एकता का उत्सव है। यह त्योहार हर घर में समृद्धि, अच्छा स्वास्थ्य और खुशियां लाए।’’ उन्होंने कहा, ‘‘कृतज्ञता और सद्भाव की भावना हमें उज्ज्वल और समृद्ध भविष्य की ओर अग्रसर करती रहे।’’