PM मोदी ने महाराष्ट्र को दी 11,200 करोड़ रुपये की परियोजनाओं की सौगात, पुणे मेट्रो को वर्चुअली किया उद्घाटन

By अंजली चौहान | Updated: September 29, 2024 14:39 IST2024-09-29T14:33:56+5:302024-09-29T14:39:21+5:30

Pune Metro: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कहना है, ''पुणे में बहुत पहले ही मेट्रो जैसी उन्नत परिवहन व्यवस्था होनी चाहिए थी लेकिन दुर्भाग्य से पिछले दशकों में हमारे देश के शहरी विकास में योजना और दृष्टिकोण दोनों की कमी रही है।

PM Narendra Modi gifts projects worth Rs 11200 crore to Maharashtra Pune Metro inaugurated virtually | PM मोदी ने महाराष्ट्र को दी 11,200 करोड़ रुपये की परियोजनाओं की सौगात, पुणे मेट्रो को वर्चुअली किया उद्घाटन

PM मोदी ने महाराष्ट्र को दी 11,200 करोड़ रुपये की परियोजनाओं की सौगात, पुणे मेट्रो को वर्चुअली किया उद्घाटन

Pune Metro: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज, 29 सितंबर को पुणे मेट्रो का वर्चुअली उद्घाटन किया है। जो पुणे मेट्रो रेल परियोजना (चरण-1) के पूरा होने का प्रतीक है। उन्होंने 11,200 करोड़ रुपये की कई परियोजनाओं का उद्घाटन, शिलान्यास और लोकार्पण भी किया। दरअसल, प्रधानमंत्री को उद्घाटन के लिए जाना था, लेकिन खराब मौसम के कारण उन्हें अपना दौरा रद्द करना पड़ा और परियोजनाओं का वर्चुअली उद्घाटन करना पड़ा।

महाराष्ट्र की महायुति सरकार की तारीफ करते हुए पीएम मोदी ने कहा, "पुणे की बढ़ती आबादी को इसकी क्षमता बढ़ानी चाहिए, न कि इसकी गति को धीमा करना चाहिए। इसे हासिल करने के लिए हमें सक्रिय कदम उठाने होंगे। यह तब होगा जब पुणे का सार्वजनिक परिवहन आधुनिक हो जाएगा। यह तब होगा जब शहर का विस्तार होगा और क्षेत्रों के बीच निर्बाध संपर्क बनाए रखा जाएगा। आज महायुति की सरकार इसी विजन और दृष्टिकोण के साथ दिन-रात काम कर रही है।"

प्रधानमंत्री ने कहा, ''पुणे में बहुत पहले ही मेट्रो जैसी उन्नत परिवहन व्यवस्था होनी चाहिए थी लेकिन दुर्भाग्य से पिछले दशकों में हमारे देश के शहरी विकास में योजना और दृष्टिकोण दोनों की कमी रही है। चर्चा के लिए, योजना बनी भी तो उसकी फाइल कई-कई दशकों तक अटकी रहेगी। पुरानी कार्य संस्कृति ने हमारे देश, महाराष्ट्र और पुणे को बहुत बड़ा नुकसान पहुंचाया है एक तरफ हमने पुराने काम का उद्घाटन किया है और साथ ही हमने स्वारगेट से कटराज लाइन का शिलान्यास भी किया है...पिछली सरकार 8 साल में मेट्रो का एक पिलर भी नहीं बना पाई, जबकि हमारी सरकार सरकार ने पुणे में एक आधुनिक मेट्रो स्टेशन बनाया है।"

प्रधानमंत्री ने आगे कहा कि 'दो दिन पहले मुझे कई बड़ी परियोजनाओं के उद्घाटन और शिलान्यास के लिए पुणे आना था, लेकिन भारी बारिश के कारण मुझे वह कार्यक्रम रद्द करना पड़ा. इससे मुझे नुकसान हुआ है क्योंकि कण-कण पुणे में देशभक्ति है, देशप्रेम है, समाज के प्रति समर्पण है... ऐसे पुणे में आना अपने आप में ऊर्जावान बना देता है, इसलिए मेरे लिए यह बहुत बड़ी क्षति है कि मैं पुणे नहीं आ सका, हाल ही में डिस्ट्रिक्ट कोर्ट से स्वारगेट सेक्शन का रूट बंद हो गया है उद्घाटन हुआ।

उन्होंने कहा कि अब इस रूट पर भी मेट्रो चलने लगेगी। आज स्वारगेट-कात्रज सेक्शन का भी शिलान्यास किया गया है। मुझे खुशी है कि हम आगे बढ़ रहे हैं पुणे शहर में जीवन की सुगमता बढ़ाने के हमारे सपने की दिशा में तेज गति।

उन्होंने एमवीए सरकार की भी आलोचना करते हुए कहा कि पिछली सरकार एक भी मेट्रो पिलर बनाने में विफल रही, लेकिन उनकी सरकार ने पुणे में अत्याधुनिक मेट्रो नेटवर्क का सफलतापूर्वक निर्माण किया है। सोलापुर हवाई अड्डे के उन्नयन पर प्रधानमंत्री ने कहा, "आज भगवान विट्ठल के आशीर्वाद से उनके भक्तों को स्नेह का उपहार भी मिला है। सोलापुर को सीधा हवाई संपर्क प्रदान करने के लिए हवाई अड्डे के उन्नयन का कार्य पूरा हो गया है।"

Web Title: PM Narendra Modi gifts projects worth Rs 11200 crore to Maharashtra Pune Metro inaugurated virtually

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे