प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के करीबी आईएएस अधिकारी का इस्तीफा, गुजरात कैडर के थे अधिकारी

By हरीश गुप्ता | Published: January 13, 2021 07:55 AM2021-01-13T07:55:24+5:302021-01-13T08:11:04+5:30

आईएएस अधिकारी अरविंद कुमार शर्मा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के करीबी माने जाते हैं। अरविंद कुमार पीएमओ में भी रह चुके हैं। पिछले साल उन्हें नितिन गडकरी के लघु, सूक्ष्म व मध्यम उद्योग मंत्रालय में भेज दिया गया था।

PM Narendra Modi close IAS officer of Gujarat cadre officer resigns | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के करीबी आईएएस अधिकारी का इस्तीफा, गुजरात कैडर के थे अधिकारी

पीएम मोदी के करीबी आईएएस अधिकारी अरविंद कुमार शर्मा का इस्तीफा (फाइल फोटो)

Highlightsपीएम मोदी के गुजरात के मुख्यमंत्री रहने के दौरान से करीबी माने जाते रहे हैं आईएएस अरविंद कुमार शर्मा अरविंद कुमार शर्मा 2014 में पीएमओ में भी रह चुके हैं, 1988 बैच के हैं अधिकारीशर्मा की पीएमओ के साथ विवाद की वजह अभी पता नहीं, पिछले साल भेज दिया गया था गडकरी के मंत्रालय में

नई दिल्ली: एक बेहद चौंकाने वाले घटनाक्रम के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के करीबी माने जाने वाले आईएएस अधिकारी अरविंद कुमार शर्मा ने इस्तीफा दे दिया है. गुजरात कैडर के शर्मा, 2014 में प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) में भी रह चुके हैं.

पिछले साल एकाएक शर्मा का तबादला गडकरी के अधीनस्थ लघु, सूक्ष्म व मध्यम उद्योग मंत्रालय में कर दिया गया था. मोदी के गुजरात के मुख्यमंत्री काल से ही शर्मा उनके नजदीकी माने जाते रहे हैं. 1988 के आईएएस अधिकारी शर्मा की अभी काफी नौकरी बची है.

मोदी सरकार ने शर्मा के इस्तीफे को तुरंत स्वीकार कर गजट में इसकी सूचना भी प्रकाशित कर दी है. शर्मा की पीएमओ के साथ विवाद की वजह पता नहीं चल सकी है. कई पद पड़े हैं रिक्त पिछले कई माह से सचिव स्तर पर भारी रिक्तियों के बीच शर्मा के इस्तीफे ने एक और पद खाली कर दिया है.

फिलहाल कार्मिक व प्रशिक्षण (डीओपीटी) विभाग, खनन मंत्रालय, सूचना व प्रसारण मंत्रालय, पेयजल व स्वच्छता, सांख्यिकी व कार्यक्रम क्रियान्वयन विभाग, वस्त्र मंत्रालय और खाद विभाग में भी सचिव के पद खाली पड़े हैं.

Web Title: PM Narendra Modi close IAS officer of Gujarat cadre officer resigns

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे