शीर्ष 205 वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों से मिलने पहुंचे पीएम मोदी, सुरक्षा के लिए तैयार होगा नया रोडमैप
By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Updated: January 7, 2018 11:51 IST2018-01-07T11:01:19+5:302018-01-07T11:51:14+5:30
गृहमंत्री राजनाथ सिंह, राज्यमंत्री हंसराज अहीर, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल और गृह सचिव राजीव गौवा शनिवार को ही टेकनपुर पहुंच चुके हैं।

शीर्ष 205 वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों से मिलने पहुंचे पीएम मोदी, सुरक्षा के लिए तैयार होगा नया रोडमैप
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मध्यप्रदेश के टेकनपुर में प्रदेशों एवं केंद्रीय पुलिस संगठनों के पुलिस महानिदेशक और महानिरीक्षक स्तर के अधिकारियों के चल रहे तीन दिवसीय सम्मेलन में शिरकत करने रविवार को ग्वालियर पहुंचे। भोपाल पुलिस नियंत्रण कक्ष से मिली जानकारी के अनुसार, प्रधानमंत्री सुबह नौ बजे वायुसेना के विशेष विमान से महाराजपुरा एयर बेस पहुंचे, जहां उनकी अगवानी राज्य के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, मंत्री नरोत्तम मिश्रा, महापौर विवेक शेजवलकर सहित अन्य ने अगवानी की। प्रधानमंत्री यहां से टेकनपुर के लिए रवाना होंगे।
प्रधानमंत्री टेकनपुर में प्रदेशों व केंद्रीय पुलिस संगठनों के पुलिस महानिदेशक व पुलिस महानिरीक्षक स्तर के अधिकारियों के शनिवार से शुरू हुए तीन दिवसीय सम्मेलन में शिरकत करने आए हैं। वह दो दिन यहां रहने वाले हैं।
Madhya Pradesh: PM Narendra Modi arrives in Gwalior; He will attend the annual conference of DGPs and IGPs at the BSF Academy at Tekanpur pic.twitter.com/4UHb7VnE89
— ANI (@ANI) January 7, 2018
प्रधानमंत्री पुलिस बल के लिए खास तौर से प्रौद्योगिकी और मानवीय इंटरफेस का जिक्र करते हुए नेतृत्व की अहमियत, व्यवहार कुशलता और सामूहिक प्रशिक्षण पर विशेष बल देते रहे हैं। राष्ट्रीय राजधानी से बाहर सालाना डीजीपी सम्मेलन का आयोजन प्रधानमंत्री के उस दर्शन के अनुसार हो रहा है जिसमें वह कहते हैं कि ऐसे सम्मेलन न सिर्फ दिल्ली में बल्कि देशभर में आयोजित होने चाहिए।
मध्यप्रदेश के टेकनपुर स्थित सीमा सुरक्षा बल अकादमी में आयोजित सम्मेलन के दौरान शनिवार को देशभर से पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने सुरक्षा से जुड़े मुद्दों, साइबर आतंकवाद, सोशल मीडिया का प्रभाव, सीमापार आतंकवाद, युवाओं के अतिवादी बनने के अलावा अन्य मुद्दों पर चर्चा की।
गृहमंत्री राजनाथ सिंह, राज्यमंत्री हंसराज अहीर, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल और गृह सचिव राजीव गौवा शनिवार को ही टेकनपुर पहुंच चुके हैं। सम्मेलन में भाग के लिए 205 वरिष्ठ पुलिस अधिकारी पहुंचे हैं।
राजनाथ सिंह ने इस पर कहा कि देश की सुरक्षा को और सजग बनाने के लिए नये रोडमैप भी तैयार किए जा सकते हैं। इसमें पीएम मोदी अहम भूमिका निभाएंगे।
The top police officers of the country have assembled at the DGs Conference in Tekanpur to deliberate upon a range of issues and prepare a roadmap for a safe and secure India. PM @narendramodi will attend the conference from tomorrow and deliver the valedictory address on Monday
— Rajnath Singh (@rajnathsingh) January 6, 2018