भारत बना अंतरिक्ष में सेटेलाइट को मार गिराने वाला दुनिया का चौथा देश, पीएम मोदी ने की घोषणा

By विनीत कुमार | Updated: March 27, 2019 13:06 IST2019-03-27T11:47:22+5:302019-03-27T13:06:57+5:30

नरेंद्र मोदी ने थोड़ी देर पहले ट्वीट कर बताया कि वे कुछ महत्वपूर्ण संदेश देना चाहते हैं।

pm narendra modi address to nation live updates | भारत बना अंतरिक्ष में सेटेलाइट को मार गिराने वाला दुनिया का चौथा देश, पीएम मोदी ने की घोषणा

नरेंद्र मोदी (फाइल फोटो)

Highlightsपीएम मोदी की घोषणा- भारत अतंरिक्ष के क्षेत्र में बना 'महाशक्ति'भारत ने अंतरिक्ष में सेटेलाइट मार गिराने की ताकत हासिल कर ली: पीएम मोदी

लोकसभा चुनाव की गहमागहमी के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को बड़ी घोषणा की। पीएम मोदी ने कहा कि भारत अंतरिक्ष में किसी सेटेलाइट को मार गिराने वाला दुनिया का चौथा देश बन गया है। पीएम मोदी ने बताया कि इस परीक्षण को 'मिशन शक्ति' का नाम दिया गया था और भारत के लिए इसे पूरा करना बड़ी उपलब्धि है। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि मिशन शक्ति के तहत एंटी सैटेलाइट मिसाइल ‘ए..सैट’ से 'लो ऑर्बिट क्षेत्र' में तीन मिनट में लाइव सेटेलाइट को गिरा कर इस परीक्षण को पूरा किया गया।

भारत से पहले यह ताकत केवल अमेरिका, रूस और चीन के ही पास थी। पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, 'एंटी सैटलाइट वेपन A-SAT सफलतापूर्वक लॉन्च किया गया। मैं इसके लिए डीआरडीओ के सभी वैज्ञानिकों को बधाई देना चाहता हूं।' 


पीएम ने बताया कि इस मिशन के तहत सभी लक्ष्यों को हासिल किया गया और भारत में ही निर्मित सेटेलाइट का इस्तेमाल किया गया।पीएम ने कहा, 'आज हमारे पास पर्याप्त सेटेलाइट हैं जो विभिन्न क्षेत्रों जैसे कृषि, आपदा प्रबंधन, संचार, मौसम की जानकारी में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं।' 

पीएम ने कहा, 'ए-सैट मिसाइल भारत के अंतरिक्ष प्रोग्राम को नई शक्ति देगा। मैं अंतर्राष्ट्रीय समुदाय को बताना चाहता हूं कि इसका इस्तेमाल किसी के खिलाफ नहीं किया जाएगा। यह पूरी तरह से भारत की अपनी रक्षा की कोशिश है। हम अंतरिक्ष में हथियारों की रेस के खिलाफ हैं।'

वहीं, न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार डीआरडीओ के पूर्व प्रमुख और नीति आयोग के सदस्य वीके श्रीवास्तव ने बताया, 'यह शानदार उपलब्धि है। अगर कोई दुश्मन अंतरिक्ष का सैन्यकरण करने की कोशिश करता है या हमारे स्पेस क्षमता के इस्तेमाल से रोकता है तो हम उससे निपट सकेंगे।'  


Web Title: pm narendra modi address to nation live updates