CII के कार्यक्रम में पीएम मोदी ने कहा- 'भारत की अर्थव्यवस्था फिर लौटेगी पटरी पर, भविष्य में युवाओं के लिए कई नए मौके'
By विनीत कुमार | Updated: June 2, 2020 11:31 IST2020-06-02T11:18:46+5:302020-06-02T11:31:06+5:30
पीएम नरेंद्र मोदी ने सीआईआई कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार जिस दिशा में आगे बढ़ रही है, उससे हर क्षेत्र में आने वाले समय में युवाओं के लिए कई नए मौके पैदा होने जा रहे हैं।

सीआईआई के सालाना सत्र में पीएम मोदी ने कहा- भारत की अर्थव्यवस्था फिर पटरी पर आएगी (फोटो-एएनआई)
देश में फैली कोरोना महामारी और आर्थिक संकट के हालात के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) के सलाना सत्र को संबोधित करते हुए भरोसा जताया कि भारत की अर्थव्यवस्था एक बार फिर पटरी पर जरूर लौटेगी। पीएम मोदी ने कहा कि इस समय चुनौती ये है कि एक तरफ देशवासियों का जीवन भी बचाना है और दूसरी ओर अर्थव्यवस्था को भी स्थिर रखना और साथ ही उसे गति भी देनी है।
सीआईआई के 125वीं वर्षगांठ पर पीएम मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए संबोधित करते हुए कहा, 'कोरोना के खिलाफ अर्थव्यवस्था को फिर से मजबूत करना हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। इसके लिए सरकार ने कुछ तत्काल कदम भी उठाए। हमने कुछ फैसले लिए हैं जो भविष्य में देश को मदद पहुंचाएंगे।'
पीएम ने साथ ही कहा, 'हमें कोरोना वायरस से लड़ने के लिए कठोर कदम उठाने होंगे और साथ ही अर्थव्यवस्था की देखभाल के लिए भी कदम उठाने होंगे। हम निश्चित रूप से अपनी वृद्धि दर फिर से हासिल करेंगे। लॉकडाउन को पीछे छोड़कर भारत अनलॉक 1.0 में प्रवेश कर चुका है। भारत की क्षमताओं और उसकी संकट प्रबंधन व्यवस्था में विश्वास रखिए।'
I would rather go beyond 'Getting Growth Back' and I would say, "Yes, we will definitely get our growth back": Prime Minister Narendra Modi pic.twitter.com/Lwl3cjWWSH
— ANI (@ANI) June 2, 2020
पीएम मोदी ने आगे कहा, 'मुझे भारत की क्षमता पर भरोसा है। मुझे भारत के टैलेंट और तकनीक पर भरोसा है। मुझे भारत के इनोवेशन पर भरोसा है। मुझे भारत के किसान लघु उद्योग और व्यवसायी पर भरोसा है।'
पीएम ने कहा कि भारत आज अर्थव्यवस्था को आगे ले जाने के बारे में इसलिए सोच पा रहा है क्योंकि जब दुनिया में कोरोना वायरस पैर फैला रहा था, तो भारत ने सही समय पर, सही तरीके से सही कदम उठाए।
पीएम ने प्राइवेट सेक्टर पर भरोसा जताते हुए कहा, हमारी सरकार आपको देश की विकास यात्रा का पार्टनर मानती है। आत्मनिर्भर भारत अभियान से जुड़ी आपकी हर आवश्यकता का ध्यान रखा जाएगा।'
'भारत से दुनिया को उम्मीद'
पीएम मोदी ने कहा कि इस समय भारत से दुनिया को बहुत उम्मीदें हैं। पीएम ने कहा, 'इस समय नए सिरे से मंथन चल रहा है। आज दुनिया का भारत पर विश्वास भी बढ़ा है और नई आशा का संचार भी हुआ है।'
पीएम के अनुसार, 'दुनिया आज एक भरोसेमंद पार्टनर की तलाश में है। भारत में वो क्षमता है। आज पूरे विश्व में भारत के प्रति जो भरोसा बना है, उसका देश के उद्योगों को पूरा फायदा उठाना चाहिए।'