गुजरात के वलसाड में पीएम मोदी ने एक लाख से अधिक बहनों को दिया रक्षा बंधन का ये 'गिफ्ट'

By रामदीप मिश्रा | Updated: August 23, 2018 13:24 IST2018-08-23T13:12:18+5:302018-08-23T13:24:18+5:30

पीएम मोदी ने कहा कि देश में एक समय था जब देश में बैंक तो थे लेकिन देश का गरीब बैंकों में प्रवेश नहीं कर पाता था और एक आज का समय है, हमनें बैंकों को ही गरीब के घर के सामने लाके खड़ा कर दिया है।

PM narendra modi address a public meeting in Valsad Gujarat | गुजरात के वलसाड में पीएम मोदी ने एक लाख से अधिक बहनों को दिया रक्षा बंधन का ये 'गिफ्ट'

गुजरात के वलसाड में पीएम मोदी ने एक लाख से अधिक बहनों को दिया रक्षा बंधन का ये 'गिफ्ट'

अहमदाबाद, 23 अगस्तः प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी ने कहा है कि रक्षा बंधन का पर्व सामने हो और गुजरात में एक लाख से भी अधिक परिवारों और बहनों को उनके नाम से अपना घर मिले मैं समझता हूं रक्षा बंधन का इसे बड़ा कोई उपहार नहीं हो सकता। यह बात उन्होंने वलसाड जिले के जुजवां गांव में केंद्र सरकार की महत्वपूर्ण योजना प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के लाभार्थियों को सामूहिक ई-गृहप्रवेश करवाने के बाद अपने संबोधन में कही है।

उन्होंने कहा है कि देश में एक समय था जब देश में बैंक तो थे लेकिन देश का गरीब बैंकों में प्रवेश नहीं कर पाता था और एक आज का समय है, हमनें बैंकों को ही गरीब के घर के सामने लाके खड़ा कर दिया है। देश के सामान्य लोगों के सपनों को पूरा करने के लिए हम लगातार प्रयास कर रहें हैं। उन्होंने कहा कि मेरा सपना है कि 2022 में जब हम 75वां स्वतंत्रता दिवस मना रहे हों, तब प्रत्येक परिवार के पास अपना घर हो।

इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र बांटे। गुजरात राज्य में एक लाख से अधिक आवासों का निर्माण पूरा कर लिया गया है। इस योजना के लाभार्थियों ने एक साथ 26 जिलों में गृहप्रवेश का आयोजन किया। वलसाड में दक्षिण गुजरात के पांच जिलों मुख्य रूप से वलसाड, नवसारी, तापी, सूरत और डांग के लाभार्थी एकत्रित हुए। शेष जिलों में सामूहिक गृहप्रवेश का आयोजन प्रखण्ड स्तर पर किया गया। इन जिलों के लाभार्थी एक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये वलसाड में आयोजित किये जा रहे मुख्य कार्यक्रम से जुड़े।

इसके अलावा जूनागढ़ में पीएम मोदी कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे। यहां एक सरकारी अस्पताल, जूनागढ़ नगर पालिका परिषद की 13 परियोजनाएं, खोखराडा में एक दुग्ध प्रसंस्करण इकाई इन योजनाओं में शामिल हैं। प्रधानमंत्री वहां पर एक सभा को भी संबोधित करेंगे।

प्रधानमंत्री राज्य के गांधीनगर में स्थित गुजरात फोरेंसिक विज्ञान विश्वविद्यालय में दीक्षांत समारोह को भी संबोधित करेंगे। दिल्ली वापस लौटने से पहले वे गांधीनगर में सोमनाथ न्यास में एक बैठक में भी भाग लेंगे।

Web Title: PM narendra modi address a public meeting in Valsad Gujarat

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे