पीएम नरेंद्र मोदी ने आईसीसी के कार्यक्रम में आत्मनिर्भर भारत पर दिया जोर, कहा- 'हर मुसीबत की एक ही दवा मजबूती है'

By विनीत कुमार | Published: June 11, 2020 11:23 AM2020-06-11T11:23:54+5:302020-06-11T11:36:39+5:30

इंडियन चैंबर ऑफ कॉमर्स (ICC) के 95वें एनुअल डे के मौके पर संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बार फिर भारत को हर क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाने की ओर कदम बढ़ाने पर जोर दिया।

PM Narendra Modi address 95th ICC program says fighting with many issue other than corona also | पीएम नरेंद्र मोदी ने आईसीसी के कार्यक्रम में आत्मनिर्भर भारत पर दिया जोर, कहा- 'हर मुसीबत की एक ही दवा मजबूती है'

इंडियन चैंबर ऑफ कॉमर्स कार्यक्रम में पीएम ने कहा- लोकल के लिए वोकल होने का समय (फोटो-एएनआई)

Highlightsइंडियन चैंबर ऑफ कॉमर्स के कार्यक्रम में पीएम मोदी का संबोधनपीएम मोदी ने कहा- ये लोकल के लिए वोकल होने का समय, संकट के इस समय को मौके में बदलना होगा

कोरोना संकट के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को इंडियन चैंबर ऑफ कॉमर्स (ICC) के विशेष कार्यक्रम को संबोधित करते हुए एक बार फिर आपदा को अवसर में बदलने की कोशिश पर जोर दिया। पीएम मोदी ने कहा कि दुनिया कोरोना वायरस से लग रही है और भारत भी इस जंग में शामिल है लेकिन हमें कई और मोर्चों पर भी लड़ाई लड़नी पड़ रही है। 

पीएम ने कहा, 'बाढ़, टिड्डी, तेल कुएं में आग, छोटे-मोट भूकंप, चक्रवात इन सबसे हम एक साथ लड़ रहे हैं।' प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि इच्छाशक्ति ही नए अवसर के लिए रास्ता तैयार करती हैं। जो जीत के लिए प्रयास करते हैं, आग बढ़ते हैं, उनके सामने ही नये अवसर सामने आते हैं। हमारी एकजुटता बड़ी से बड़ी आपदा को पीछे छोड़ सकती है।'


पीएम ने कहा, 'हमारे यहां कहते हैं कि मन के हारे हार, मन के जीते जीत, यानि हमारी संकल्पशक्ति, हमारी इच्छाशक्ति ही हमारा आगे का मार्ग तय करती है। जो पहले ही हार मान लेता है उसके सामने नए अवसर कम ही आते हैं।'

भारत को आत्मनिर्भर बनाने पर जोर

भारत को हर क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाने पर जोर देते हुए पीएम ने कहा कि इसके लिए सभी को प्रयास करना है। पीएम मोदी ने कहा,, 'देश के हर नागरिक को इस संकट के समय को मौके में बदलना है। हमें देश के लिए इसे एक बड़ा टर्निंग प्वाइंट बनाना है। टर्निंग प्वाइंट क्या है- ये है भारत को आत्मनिर्भर बनाना।' 

पीएम ने साथ ही कहा कि हर वो चीज जिसे आयात करने के लिए देश मजबूर है, वो भारत में ही कैसे बने, भविष्य में उन्हीं उत्पादों का भारत निर्यातक कैसे बने, इस दिशा में हमें और तेजी से काम करना है।

पीएम मोदी ने कहा कि लोगों पर केंद्रित, लोगों द्वारा जलाई जाने वाली और धरती के अनुकूल विकास उनकी सरकार का हिस्सा है। पीएम मोदी ने कि भारत में एक और अभियान अभी चल रहा है- देश को सिंगल यूज प्लास्टिक से मुक्त करने का। इसमें पीपुल, प्लैनेट और प्रोफिट तीनों ही विषय एड्रेस होते हैं।

पीएम ने ये भी बताया कि देश में एलईडी बल्ब के इस्तेमाल के कारण कार्बन डायऑक्साइड का उत्सर्जन 4 करोड़ टन तक घटा है। साथ ही इससे 19000 करोड़ बिजली बिल की भी बचत हुई है।

Web Title: PM Narendra Modi address 95th ICC program says fighting with many issue other than corona also

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे