PM नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर शुभकामनाओं से पटा सोशल मीडिया, कांग्रेस ने लिखा ये बधाई संदेश

By धीरज पाल | Updated: September 17, 2018 08:37 IST2018-09-17T08:35:55+5:302018-09-17T08:37:19+5:30

देश के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने पीएम मोदी को जन्मदिन की बधाई दी है। उन्होंने लिखा कि पूर्ण समर्पण के साथ राष्ट्र निर्माण के लिए अथक परिश्रम करने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई एवं ढेर सारी शुभकामनाएँ।

PM narendra modi 68th happy birthday Wish on social media congress,ram nath kovind, kejriwal | PM नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर शुभकामनाओं से पटा सोशल मीडिया, कांग्रेस ने लिखा ये बधाई संदेश

PM नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर शुभकामनाओं से पटा सोशल मीडिया, कांग्रेस ने लिखा ये बधाई संदेश

नई दिल्ली, 17 सितंबर: देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सोमवार (17 सितंबर) को अपना 68वां जन्मदिन मना रहे हैं। इस मौके पर सोशल मीडिया पर  शुभकामनाओं का ताता लगा हुआ है। पीएम मोदी के जन्मदिन पर विपक्षी दल सहित कई पार्टियों के नेता और समर्थकों ने सोशल मीडिया पर बधाई दी। 17 सितंबर 1950 को नरेंद्र मोदी का जन्मदिन हुआ। फेसबुक से लेकर ट्विटर तक पीएम मोदी ही ट्रेंड कर रहे हैं। वहीं, पीएम मोदी अपना जन्मदिन अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में अपना जन्मदिन मानाएंगे। बता दें कि  26 मई 2014 को भारत के तत्कालीन राष्‍ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने देश के 15वें प्रधानमंत्री के रूप में शपथ दिलायी।

सोशल मीडिया के ट्विटर पर #HappyBdayPMModi, #HappyBirthDayPM, #happyBirthdayNarendraMOdi ट्रेंड कर रहा है। जहां लोग नरेंद्र मोदी के जन्मदिन की शुभकामनाएं दे रहे हैं। कांग्रेस ने पीएम मोदी को जन्मदिन की बधाई दी है। उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल से लिखा हम पीएम मोदी को जन्मदिन की शुभकानाएं देते हैं। 


देश के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने पीएम के जन्मदिन की बधाई दी है। उन्होंने लिखा कि पूर्ण समर्पण के साथ राष्ट्र निर्माण के लिए अथक परिश्रम करने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई एवं ढेर सारी शुभकामनाएँ। ईश्वर उन्हें दीर्घायु बनाए और वे देश की सेवा करते रहें। 



दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी सोशल मीडिया पर नरेंद्र मोदी को उनके जन्मदिन पर बधाई दी है। जन्मदिन की बहुत बधाई आदरणीय प्रधानमंत्री जी। ईश्वर से प्रार्थना करती हूं कि आपको लम्बी और स्वस्थ्य जीवन दें। 


बीजेपी के वरिष्ठ नेता और गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने पीएम मोदी को जन्मदिन की बधाई दी है। उन्होंने ट्वीट किया कि जन्मदिन पर श्री नरेंद्र मोदी को हार्दिक बधाई। उनके नेतृत्व में भारत काफी बढ़ गया है और दुनिया की 6वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गई है। उनका विजन और कार्य जो नए भारत के सपने को पूरा करने के लिए दृढ़ता से काम कर रहा है। मैं उनकी अच्छे स्वास्थ्य और लंबे जीवन की कामना करता हूं। 


केंद्रीय मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड ने पीएम मोदी के जन्मदिन पर ट्वीट कर शुभकामनाएं दी है। उन्होंने लिखा कि सम्पूर्ण समर्पण भाव के साथ उत्तम शासन के प्रणेता, मां भारती के सपूत, कर्मयोगी, अपनी ऊर्जा से युवाओं को प्रेरित करने वाले भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं। आपके कुशल नेतृत्व में भारत सदैव उन्नति के पथ पर अग्रसर रहे 


इस्राइल की राजदूत माया कादोश ने पीएम मोदी को जन्मदिन की बधाई दी है। उन्होंने कहा कि उनके लंबे और स्वस्थ जीवन की कामना करते हैं। उनके नेतृत्व में इज़राइल और इंडिया के बीच संबंध को नए शिखर तक पहुंचेंगे। 


एक साधारण परिवार में जन्मे नरेन्द्र मोदी का सता के शीर्ष पर पहुंचना इस बात का संकेत है कि यदि व्यक्ति में दृढ़ इच्छा शक्ति और अपनी मंजिल तक पहुंचने का जज्बा हो तो वह मुश्किल से मुश्किल हालात को आसान बनाकर अपने लिए नये रास्ते बना सकता है। वह इस खास दिन को वह  अपना 68वां जन्मदिन काशी में मनाएंगे। 

English summary :
Prime Minister Narendra Modi is celebrating his 68th birthday on Monday (September 17th). On the birthday of PM Modi, leaders and supporters from many parties including opposition parties congratulated on social media.


Web Title: PM narendra modi 68th happy birthday Wish on social media congress,ram nath kovind, kejriwal

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे