लाइव न्यूज़ :

चार साल मोदी सरकार: पीएम नरेंद्र मोदी अब भी हैं सोशल मीडिया के सबसे बड़े स्टार

By पल्लवी कुमारी | Updated: May 26, 2018 08:35 IST

पीएम नरेंद्र मोदी ने जब लोक सभा चुनाव 2014 को जीतकर ''India has won! भारत की विजय। अच्छे दिन आने वाले हैं।'' ट्वीट किया तो किसी भी भारतीय नेता द्वारा सबसे ज्यादा रिट्वीट किया जाने वाला ट्वीट बन गया था।

Open in App

पीएम नरेंद्र मोदी भारत केसबसे बड़े सोशल मीडिया स्टार हैं। युवा भारत के वो ऐसे प्रधानमंत्री हैं, जो सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। पीएम मोदी ने जब लोक सभा चुनाव 2014 को जीतकर जो सबसे पहला, ''India has won! भारत की विजय। अच्छे दिन आने वाले हैं।'' ट्वीट किया तो किसी भी भारतीय नेता द्वारा सबसे ज्यादा रिट्वीट किया जाने वाला ट्वीट बन गया था। आज चार साल बाद भी सोशल मीडिया पीएम मोदी का सबसे बड़ा हथियार है। कर्नाटक विधान सभा चुनाव के दौरान पीएम मोदी ने बीजेपी के विभिन्न प्रादेशक संगठनों और विधान सभा उम्मीदवारों को NaMo App से सम्बोधित किया था। पीएम मोदी आज भी बड़ी घोषणाओं के लिए सोशल मीडिया का इस्तेमाल करते हैं।

नरेंद्र मोदी ने 2012 में हुई गुजरात विधानसभा चुनाव के साथ ही सोशल मीडिया को हथियार बना अपनी चुनावी रणनीति के लिए इस्तेमाल करने लगे थे। 2014 के चुनावी महायुद्ध में पीएम मोदी की जीत में भी सोशल मीडिया ने बड़ा अहम रोल अदा किया था।  2014 के चुनाव के बाद बीजेपी ने सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा एक्टिव रहने वाली राजनीतिक पार्टी बनकर उभरी है। इसका कहीं-न-कहीं श्रेय जाता है पीएम मोदी को। 

मोदी सरकार के चार साल पूरे होने के बाद भी पीएम मोदी की लोकप्रियता सोशल मीडिया पर कम नहीं हुई है। पीएम मोदी के 2012 में 9 लाख फॉलोअर्स थे, ये आकड़ा 2014 में लोकसभा चुनाव जीतने के बाद ऐसा बढ़ा कि 2015 तक पीएम मोदी विश्व के तीसरे सबसे फॉलोअर्स वाले नेता बन गए है। Twiplomacy अध्ययन के मुताबिक पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा( 56, 933, 515)  पहले स्थान पर थे। वहीं दूसरे स्ठान पर पोप फ्रान्सिस( 19, 580, 910) दूसरे नंबर पर थे। तीसरे नंबर पर नरेन्द्र मोदी ( 10, 902, 510) थे।  आज पीएम मोदी दुनिया ट्विटर पर फॉलोअर्स 42.6 मिलियन है। फेसबुक पर पीएम नरेन्द्र मोदी सबसे चर्चित नेता हैं। फेसबुक पर इनके फॉलोअर्स 43 मिलियन है। वहीं अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के फॉलोअर्स मोदी से काफी कम है 23 मिलियन। 

चार साल मोदी सरकार: 2019 से पहले पर्दे पर धमाल करेगी PM मोदी की बायोपिक, जानें कौन बनेगा नरेंद्र मोदी

सिर्फ मोदी ही नहीं बीजेपी के सारे मंत्री सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। चाहे फिर वह विदेश मंत्री सुषमा स्वराज हो या  पूर्व रेल मंत्री सुरेश प्रभु या फिर पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली। शायद यही वजह है कि बीजेपी सोशल मीडिया पर ट्विटर,  फेसबुक, इंस्टाग्राम के जरिए अपना प्रचार करती है। देश भर बीजेपी का कोई भी कार्यक्रम हो उसे लाइव देखने के लिए भाजपा ने 'BJP Live' नाम से एक इंटरनेट चैनल है। आकड़ों के मुताबित जिसको प्रतिदिन दस लाख लोग देखते हैं। वहीं बीजेपी के यूट्यूब चैनल  'BJP for India' को ओसतन साढ़े दस करोड़ व्यूज मिलते हैं। 

हालांकि 2014 के लोकसभा चुनाव के बाद सोशल मीडिया बीजेपी के लिए सिरर्ददी का भी कारण बनी। जिस तरह से केंद्र सरकार ने जीएसटी, पेट्रोल या डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी, विधानसभा चुनावों जैसे कई मुद्दों पर बीजपी सवालों के घेरे में आ गई थी। खासकर कर्नाटक और गुजरात विधान सभा चुनाव के बाद सोशल मीडिया पर आए प्रतिक्रिया बीजेपी के लिए  परेशानी का सबब बन गए। बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह से लेकर पीएम मोदी सोशल मीडिया पर ट्रोल किए गए। लेकिन इस प्रतिकूल प्रतिक्रियाओं का बीजेपी या पीएम मोदी की लोकप्रियता पर कोई खासा फर्क नहीं पड़ा। 

आज बीजेपी के आधिकारिक ट्विटर हैंडल के 9.74 मिलियन फॉलोअर्स हैं। जबकी 2015 में यह आकड़ा महज 17 लाख थी। वहीं कांग्रेस की बात करें, तो ट्विटर पर उसके 4.41  मिलियन फॉलोअर्स हैं। यहां दोनों पार्टियों के पोस्ट को रीट्वीट और लाइन किए जाने के औसत में भी काफी अंतर है। 

लोकमत न्यूज के लेटेस्ट यूट्यूब वीडियो और स्पेशल पैकेज के लिए यहाँ क्लिक कर के सब्सक्राइब करें

टॅग्स :एनडीए सरकारभारतीय जनता पार्टी (बीजेपी)नरेंद्र मोदी
Open in App

संबंधित खबरें

भारतPutin Visit India: भारत का दौरा पूरा कर रूस लौटे पुतिन, जानें दो दिवसीय दौरे में क्या कुछ रहा खास

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की

भारतModi-Putin Talks: यूक्रेन के संकट पर बोले पीएम मोदी, बोले- भारत न्यूट्रल नहीं है...

भारतPutin India Visit: एयरपोर्ट पर पीएम मोदी ने गले लगाकर किया रूसी राष्ट्रपति पुतिन का स्वागत, एक ही कार में हुए रवाना, देखें तस्वीरें

भारतPutin India Visit: पुतिन ने राजघाट पर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी, देखें वीडियो

भारत अधिक खबरें

भारतHardoi Fire: हरदोई में फैक्ट्री में भीषण आग, दमकल की गाड़ियां मौके पर मौजूद

भारतबाबासाहब ने मंत्री पद छोड़ते ही तुरंत खाली किया था बंगला

भारतWest Bengal: मुर्शिदाबाद में ‘बाबरी शैली की मस्जिद’ के शिलान्यास को देखते हुए हाई अलर्ट, सुरक्षा कड़ी

भारतIndiGo Crisis: इंडिगो ने 5वें दिन की सैकड़ों उड़ानें की रद्द, दिल्ली-मुंबई समेत कई शहरों में हवाई यात्रा प्रभावित

भारतKyrgyzstan: किर्गिस्तान में फंसे पीलीभीत के 12 मजदूर, यूपी गृह विभाग को भेजी गई रिपोर्ट