भारत दौरे पर आये चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार शाम शानदार स्वागत किया। दोनों नेता तमिलनाडु के महाबलीपुरम में मिले। इस दौरान पीएम मोदी ने चीनी राष्ट्रपति को भारतीय परंपरा और भारत के प्राचीन धरोहरों के दर्शन कराये। दोनों नेता चर्चाओं को जारी रखने के लिए शनिवार को दोबारा मिलेंगे। चीन के राष्ट्रपति शनिवार की दोपहर ही नेपाल के लिए रवाना हो जाएंगे। यह शी और मोदी के बीच दूसरी अनौपचारिक मुलाकात है। दोनों के बीच इस तरह की पहली मुलाकात पिछले साल चीन के शहर वुहान में हुई थी और इस बैठक का नतीजा यह रहा था कि 2017 के डोकलाम विवाद के बाद दोनों देश के संबंध सामान्य हो गए थे।
पारंपरिक दक्षिण भारतीय परिधान में नजर आये पीएम मोदी
प्रधानमंत्री मोदी चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग के साथ मुलाकात के दौरान वेष्टि और हाफ शर्ट पहने नजर आये। उन्होंने अपने कंधे पर अंगवस्त्रम रखा था। शी जिनपिंग भी सफेद शर्ट और पैंट में थे। पीएम मोदी ने जिनपिंग के महाबलीपुरम पहुंचते ही अगवानी की और कई घंटों तक उन्हें प्रचीन मंदिरों और यहां मौजूद अन्य प्राचीन काल के विरासत से रूबरू कराया।
पीएम मोदी सबसे पहले शी जिनपिंग को महाभारत के अर्जुन की तपस्यास्थली ले गये। इसके बाद दोनों नेता पंच रथ मंदिर और शोर मंदिर भी गये। पीएम मोदी ने शोर मंदिर प्रांगण में इसके बाद दोनों नेताओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम भी देखा। इस दौरान दोनों नताओं ने कृष्णा बटरबॉल का भी भ्रमण किया। करीब 250 टन वजनी यह प्राकृतिक चट्टान पर्यटकों के बीच हमेशा से लोकप्रिय रहा है। यही दोनों नेताओं ने हाथ ऊपर उठाकर दोस्ती का भी संदेश दिया।
11 Oct, 19 06:52 PM
तमिलनाडु: महाबलीपुरम के शोर टेंपल में एक सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग
11 Oct, 19 06:17 PM
तमिलनाडु: विदेश मंत्री एस जयशंकर और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल ने भी की चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग से महाबलीपुरम के शोर टेंपल में मुलाकात
11 Oct, 19 05:48 PM
महाबलीपुरम के पंच रथ मंदिर में पीएम मोदी और शी जिनपिंग...
11 Oct, 19 05:44 PM
तमिलनाडु: प्रधानमंत्री मोदी और चीनी राष्ट्रपति महाबलीपुरम में पंच रथ देख रहे हैं।
11 Oct, 19 05:33 PM
कृष्णा बटरबॉल के पास पीएम मोदी और शी जिनपिंग..देखें वीडियो..
11 Oct, 19 05:33 PM
शी जिनपिंग को पीएम मोदी ने कृष्णा बटरबॉल के बारे में बताया। बताया जाता है कि यह चट्टान संतुलन के साथ खड़ी है। यह लगभग 6 मीटर ऊंची और 5 मीटर चौड़ी है। इसका वजन 250 टन है। इसी प्राचीन पत्थर के आगे पीएम मोदी ने शी जिनपिंग का हाथ पकड़कर उठाया और बेहतर रिश्ते का संदेश दिया।
11 Oct, 19 05:17 PM
तमिलनाडु: महाबलीपुरम में यूनेस्को वर्ल्ड हेरिटेज साइट में शामिल स्मारकों की खूबसूरती और बनावट को को देखते हुए पीएम मोदी और शी जिनपिंग। इनका निर्माण करीब 7वीं और 8वीं सदी में पल्लव राजाओं द्वारा कराया गया था।
11 Oct, 19 05:17 PM
तमिलनाडु: महाबलीपुरम में अर्जुन की तपस्या स्थली पर पीएम मोदी और शी जिनपिंग
11 Oct, 19 05:16 PM
तमिलनाडु: महाबलीपुरम में पीएम मोदी अभी शी जिनपिंग को इस जगह के इतिहास के बारे में बता रहे हैं। इस दौरान वे चीनी राष्ट्रपति को अर्जुन की तपस्या स्थली लेकर गये हैं।
11 Oct, 19 05:12 PM
वीडियो: पीएम मोदी ने किया शी जिनपिंग को रिसीव किया...
11 Oct, 19 05:03 PM
तमिलनाडु: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग के साथ दूसरे अनौपचारिक समिट के लिए महाबलीपुरम पहुंचे। पीएम मोदी दक्षिण भारत के पारंपरिक ड्रेस में हैं।
11 Oct, 19 04:47 PM
तमिलनाडु: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी थोड़ी देर में पहुंचेंगे महाबलीपुरम जहां उन्हें भारत दौरे पर आये चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग से मिलना है।
11 Oct, 19 04:18 PM
तमिलनाडु: चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग चेन्नई से महाबलीपुरम के लिए रवाना हुए। जिनपिंग महाबलीपुरम में पीएम मोदी से मुलाकात करेंगे।
11 Oct, 19 03:18 PM
चेन्नई में आईटीसी ग्रैंड चोला होटल के बाहर चीन के लोग भी राष्ट्रपति शी जिनपिंग के स्वागत के लिए जमा हुए।
11 Oct, 19 03:12 PM
पीएम मोदी ने मैंडरिन भाषा में ट्वीट कर शी जिनपिंग का भारत आने पर स्वागत किया।
11 Oct, 19 03:04 PM
शी जिनपिंग के चेन्नई में आईटीसी ग्रैंड चोला होटल जाने के दौरान रास्तों के दोनों ओर कड़ी सुरक्षा, लोगों की भीड़ भी मौजूद
11 Oct, 19 02:29 PM
वीडियो: चेन्नई एयरपोर्ट पर पारंपरिक नृत्यों द्वारा चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग का स्वागत किया गया। चीनी राष्ट्रपति ने भी हाथ हिलाकर कलाकारों का अभिवादन किया।
11 Oct, 19 02:18 PM
चेन्नई के राष्ट्रपति जिनपिंग का स्वागत तमिलनाडु के गवर्नर बनवारीलाल पुरोहित ने किया। महाबलीपुरम में अब से थोड़ी देर में शुरू होगी जिनपिंग और पीएम मोदी के बीच अनौपचारिक समिट।
11 Oct, 19 02:18 PM
चेन्नई पहुंचे शी जिनपिंग। अब से थोड़ी देर में चेन्नई से महाबलीपुरम जाएंगे चीनी राष्ट्रपति...
11 Oct, 19 01:59 PM
तमिलनाडु: चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग चेन्नई पहुंचे।
11 Oct, 19 12:39 PM
तमिलनाडु पहुंचे पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तमिलनाडु के तिरुविदंतई गांव पहुंच चुके हैं। यहां उन्हें तमिलनाडु सरकार के मंत्री के पांडिराजन ने स्वागत किया। यहां से वो अपने होटल ताज फिशरमैन्स रिसॉर्ट जाएंगे।
11 Oct, 19 11:32 AM
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग के साथ दूसरी अनौपचारिक वार्ता करने के लिए चेन्नई पहुंचे।
11 Oct, 19 09:43 AM
मोदी से दूसरी अनौपचारिक वार्ता के लिए भारत रवाना हुए शी
चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ दूसरी अनौपचारिक वार्ता करने के लिए शुक्रवार की सुबह भारत के लिए रवाना हुए। दोनों के बीच यह मुलाकात दक्षिणी राज्य तमिलनाडु में होगी। शी दोपहर को तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई पहुंचेंगे। शाम के वक्त वह मोदी से मुलाकात करेंगे और ऐतिहासिक पर्यटन स्थल मामल्लापुरम में कई मुद्दों पर बातचीत करेंगे। रात तक चलने वाली बैठक के बाद दोनों नेता चर्चाओं को जारी रखने के लिए शनिवार को दोबारा मिलेंगे। चीन के राष्ट्रपति शनिवार की दोपहर ही नेपाल के लिए रवाना हो जाएंगे।
11 Oct, 19 08:30 AM
तमिलनाडु के ममल्लापुरम में सुरक्षा बढ़ाई गई
11 Oct, 19 08:28 AM
ममल्लापुरम में 'पंच रथ' के पास एक विशाल गेट सजाया है, जहाँ आज पीएम मोदी और चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग के आने की उम्मीद है।
11 Oct, 19 08:27 AM
Tamil Nadu: The 2nd informal meeting between PM Narendra Modi and Chinese President Xi Jinping to begin in Mamallapuram today. Indian Navy and Indian Coast Guard have deployed warships, at some dist
Tamil Nadu: The 2nd informal meeting between PM Narendra Modi and Chinese President Xi Jinping to begin in Mamallapuram today. Indian Navy and Indian Coast Guard have deployed warships, at some dist
11 Oct, 19 08:21 AM
चीनी मीडिया ने कहा- भारत की आर्थिक प्रगति से एशिया के नाम होगी 21वीं सदी
चीन के सरकारी अखबार ग्लोबल टाइम्स ने लिखा है कि भारत और चीन की आर्थिक प्रगति से ही 21वीं सदी एशिया के नाम होगी। ग्लोबल टाइम्स ने लिखा, 'एशिया के कई रणनीतिकारों का मानना है कि 19वीं सदी ब्रिटेन की थी। 20वीं सदी अमेरिका की थी। अब 21वीं सदी एशिया की होगी। यह चीन और भारत की आर्थिक प्रगति से ही संभव है।'
11 Oct, 19 08:21 AM
चीनी राजदूत ने कहा, दोनों देश एक दूसरे के लिए खतरा नहीं
चीन ने कहा है कि दोनों देश एक दूसरे के लिए किसी तरह का खतरा नहीं हैं तथा दोनों एशियाई देशों के बीच वृहद सहयोग से क्षेत्र में और इससे परे शांति और स्थिरता लाने में सकारात्मक ऊर्जा मिलेगी। चीनी राजदूत सुन वीदोंग ने पीटीआई को दिये विशेष साक्षात्कार में कहा कि शुक्रवार से शुरू हो रही दो दिवसीय अनौपचारिक शिखर वार्ता से दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय संबंधों के विकास की दिशा पर दिशानिर्देशक सिद्धांत समेत नयी आम-सहमतियां उभर सकती हैं।
11 Oct, 19 08:20 AM
मोदी को शी का उपहार
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ शुक्रवार को दूसरी अनौपचारिक शिखर वार्ता के लिए चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग भारत आ रहे हैं और ऐसे मौके पर वह मोदी को ऐसा उपहार प्रदान करेंगे जो दोनों ही नेताओं की दोस्ती के साथ-साथ दोनों देशों के बीच के मैत्रीपूर्ण संबंधों को दिखाएगा। पिछले कई वर्षों में मोदी और शी कई बार मिल चुके हैं और पिछले साल चीन के शहर वुहान में पहले अनौपचारिक शिखर सम्मेलन में दोनों ने निजी संबंध विकसित किए जिससे दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय संबंध को सामान्य करने में मदद मिली थी।