लाइव न्यूज़ :

पीएम मोदी 21-27 सितंबर तक यूएस में रहेंगे, राष्ट्रपति ट्रंप से मिलेंगे, UNGA में अनुच्छेद 370 पर चर्चा हमारा एजेंडा नहीं: गोखले

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: September 19, 2019 16:42 IST

पीएम मोदी संरा महासभा सत्र को संबोधित करेंगे। विदेश सचिव विजय गोखले ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 21 सितंबर की देर शाम से 27 सितंबर की दोपहर तक अमेरिका की यात्रा पर रहेंगे। यात्रा दो शहर टेक्सास में ह्यूस्टन और फिर न्यूयॉर्क में हैं।

Open in App
ठळक मुद्देइस दौरान पीएम मोदी अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मिलेंगे।विदेश सचिव विजय गोखले ने कहा कि 22 सितंबर को भारतीय समुदाय के लिए प्रधानमंत्री का संबोधन मुख्य आकर्षण होगा।

विदेश सचिव विजय गोखले ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी 21-27 सितंबर तक अमेरिका की यात्रा करेंगे। इस दौरान पीएम मोदी अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मिलेंगे।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 21 से 27सितंबर तक अमेरिका की यात्रा पर जायेंगे जहां वह अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ बैठक करेंगे और संयुक्त राष्ट्र महासभा के वार्षिक सम्मेलन को संबोधित करेंगे। विदेश सचिव विक्रम गोखले ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

प्रधानमंत्री मोदी का शनिवार को ह्यूस्टन में पहुंचने का कार्यक्रम है। वह एक दिन बाद भारतीय अमेरिकी समुदाय की एक सभा ‘हाउडी मोदी’ को संबोधित करेंगे। गोखले ने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री नरेन्द मोदी की अमेरिका यात्रा पर 21 सितंबर दोपहर बाद से शुरू होकर 27 सितंबर तक चलेगी। इस दौरान दो शहर टेक्सास में ह्यूस्टन और न्यूयार्क उनकी यात्रा के प्रमुख केंद्र में होंगे।’’

उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री इस यात्रा के दौरान 27 सितंबर को संयुक्त राष्ट्र महासभा के वार्षिक सत्र को संबोधित करेंगे । दुनिया महात्मा गांधी की 150वीं जयंती वर्ष मना रहा है, ऐसे में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 24 सितंबर को एक विशेष कार्यक्रम ‘‘ नेतृत्व का विषय : समसामयिक विश्व में गांधी की प्रासंगिकता’’ में शामिल होंगे। इस कार्यक्रम में कुछ अन्य देशों के नेता भी शामिल होंगे। 

पीएम मोदी संरा महासभा सत्र को संबोधित करेंगे। विदेश सचिव विजय गोखले ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 21 सितंबर की देर शाम से 27 सितंबर की दोपहर तक अमेरिका की यात्रा पर रहेंगे। यात्रा दो शहर टेक्सास में ह्यूस्टन और फिर न्यूयॉर्क में हैं। UNGA में अनुच्छेद 370 पर चर्चा हमारा एजेंडा नहीं।

विदेश सचिव विजय गोखले ने कहा कि 22 सितंबर को भारतीय समुदाय के लिए प्रधानमंत्री का संबोधन मुख्य आकर्षण होगा। हमें खुशी है कि राष्ट्रपति ट्रंप भी वहां मौजूद होंगे। गोखले ने कहा कि 24 सितंबर को, दोपहर में हम महात्मा गांधी की 150 वीं वर्षगांठ मनाने के लिए अपने कार्यक्रम का आयोजन यूएन में करेंगे। इस घटना को शीर्षक दिया गया है 'नेतृत्व के मामले: समकालीन समय में गांधी की प्रासंगिकता'।

हमें खुशी है कि प्रधानमंत्री सरकार के कुछ प्रमुखों में शामिल होंगे, इनमें कोरिया गणराज्य के राष्ट्रपति, सिंगापुर के पीएम, न्यूजीलैंड के पीएम, बांग्लादेश के पीएम, जमैका के पीएम भी शामिल होंगे और संयुक्त राष्ट्र महासचिव।

23 सितंबर को मोदी संबोधित करेंगे संयुक्त राष्ट्र में पर्यावरण सम्मेलन को

पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने बृहस्पतिवार को बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, 23 सितंबर को अमेरिका के न्यूयार्क में संयुक्त राष्ट्र द्वारा जलवायु परिवर्तन पर आयोजित महत्वपूर्ण सम्मेलन को संबोधित करेंगे।

जावड़ेकर ने संवाददाताओं को यह जानकारी देते हुये बताया, ‘‘जलवायु परिवर्तन पर संयुक्त राष्ट्र के महासचिव ने एक महत्वपूर्ण सम्मेलन न्यूयार्क में आयोजित किया है। हमारे प्रधानमंत्री इस सम्मेलन के अलावा संयुक्त राष्ट्र महासभा की बैठक को भी संबोधित करेंगे।’’

उन्होंने कहा, ‘‘सम्मेलन में हिस्सा लेने जा रहे दुनिया के तमाम देशों के नेताओं को इस मौके पर मोदी के उद्बोधन का इंतजार है, क्योंकि उनके प्रभावी नेतृत्व में हमारी सरकार ने जलवायु परिवर्तन की चुनौती से निपटने के लिये तमाम कारगर कदम उठाये हैं।’’

जावड़ेकर ने कहा कि इनमें उद्योग जगत की ऊर्जा खपत में कमी लाना, हरित क्षेत्र में बढ़ेातरी लाने, सौर ऊर्जा एवं ई वाहनों को बढ़ावा देने सहित अन्य उपलब्धियां शामिल हैं, जिन्हें प्रधानमंत्री विश्व मंच पर प्रस्तुत करेंगे। जावड़ेकर ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने एकल प्रयोग वाले प्लास्टिक के इस्तेमाल को भी बंद करने के लिये दो अक्तूबर से देशव्यापी जनांदोलन शुरु करने की पहल की है। इस मुहिम को संयुक्त राष्ट्र के मंच से विश्व व्यापी बनाने का भी आह्वान किया जायेगा। उन्होंने बताया कि संयुक्त राष्ट्र सम्मेलन के बाद वह 25 सितंबर से रूस में होने जा रहे आठ देशों के शंघाई सहयोग संगठन की बैठक में हिस्सा लेने जायेंगे। जावड़ेकर ने कहा कि इस सम्मेलन में स्मार्ट सिटी से जुड़े मुद्दों पर चर्चा होगी। ‘‘सम्मेलन में हम स्मार्ट सिटी और सतत विकास के मुद्दों पर भारत की नेतृत्वकारी भूमिका को प्रस्तुत करेंगे।’’ भाषा निर्मल मनीषा मनीषा

टॅग्स :मोदी सरकारनरेंद्र मोदीसंयुक्त राष्ट्रडोनाल्ड ट्रंपअमेरिकापाकिस्तानधारा ३७०
Open in App

संबंधित खबरें

भारतPariksha Pe Charcha 2026: 11 जनवरी तक कराएं पंजीकरण, पीएम मोदी करेंगे चर्चा, जनवरी 2026 में 9वां संस्करण

कारोबारIndiGo Crisis: 7 दिसंबर रात 8 बजे तक सभी यात्रियों को तत्काल पैसा वापस करो?, मोदी सरकार ने दिया आदेश, छूटे हुए सभी सामान अगले 48 घंटों के भीतर पहुंचाओ

विश्वड्रोन हमले में 33 बच्चों सहित 50 लोगों की मौत, आरएसएफ और सूडानी सेना के बीच जारी जंग

भारतPutin Visit India: भारत का दौरा पूरा कर रूस लौटे पुतिन, जानें दो दिवसीय दौरे में क्या कुछ रहा खास

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की

भारत अधिक खबरें

भारतकथावाचक इंद्रेश उपाध्याय और शिप्रा जयपुर में बने जीवनसाथी, देखें वीडियो

भारत2024 में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव, 2025 तक नेता प्रतिपक्ष नियुक्त नहीं?, उद्धव ठाकरे ने कहा-प्रचंड बहुमत होने के बावजूद क्यों डर रही है सरकार?

भारतजीवन रक्षक प्रणाली पर ‘इंडिया’ गठबंधन?, उमर अब्दुल्ला बोले-‘आईसीयू’ में जाने का खतरा, भाजपा की 24 घंटे चलने वाली चुनावी मशीन से मुकाबला करने में फेल

भारतजमीनी कार्यकर्ताओं को सम्मानित, सीएम नीतीश कुमार ने सदस्यता अभियान की शुरुआत की

भारतसिरसा जिलाः गांवों और शहरों में पर्याप्त एवं सुरक्षित पेयजल, जानिए खासियत