तूफान 'ओखी' ने ली 70 से ज्यादा मछुआरों की जान, पीएम ने पीड़ितों से मिल जाना हाल

By IANS | Published: December 19, 2017 04:05 PM2017-12-19T16:05:30+5:302017-12-19T16:09:34+5:30

पीएम मोदी चक्रवाती तूफान 'ओखी' से प्रभावित केरल के तटवर्तीय गांवों का दौरा करने यहां पहुंच गए।

PM Modi visits cyclonic storm ockhi affected villages in kerala and tamilnadu | तूफान 'ओखी' ने ली 70 से ज्यादा मछुआरों की जान, पीएम ने पीड़ितों से मिल जाना हाल

नरेंद्र मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को चक्रवाती तूफान 'ओखी' से प्रभावित केरल के तटवर्तीय गांवों का दौरा करने यहां पहुंच गए। इसके बाद उन्होंने तमिलनाडु में तूफान प्रभावित क्षेत्रों का भी दौरा किया। पीएम मोदी ने लक्षद्वीप से तिरुवनंतपुरम के लिए उड़ान भरी, जहां तूफान से बड़े पैमाने पर संपत्ति का नुकसान हुआ है। केरल के मुख्यमंत्री पिनारई विजयन ने तिरुवनंतपुरम में उनकी अगुवाई की।

केरल के तटवर्ती गांवों के दौरे के बाद मोदी हेलीकॉप्टर से तमिलनाडु के कन्याकुमारी के लिए रवाना हुए। यहां पहुंचकर उन्होंने पीड़ितों का हाल जाना। गौरतलब है कि 30 नवंबर को केरल के तटीय क्षेत्रों में चक्रवाती तूफान से सैकड़ों मछुआरों को अपनी जान से हाथ धोना पड़ा था और कई मछुआरे अभी भी लापता हैं।

मोदी के शाम पांच बजे तिरुवनंतपुरम लौटने की संभावना है। वह यहां पूंथुरा गांव में आधे घंटे का समय बिताएंगे, जहां वह प्रभावित समुदायों के परिजनों से मुलाकात करेंगे। प्रधानमंत्री दिल्ली रवाना होने से पहले विजयन से भी बातचीत करेंगे।

तिरुवनंतपुरम और कोल्लम जिले में ओखी तूफान से 70 से ज्यादा मछुआरों की मौत हो गई हैं और 250 से ज्यादा मछुआरे अभी भी लापता हैं।

Web Title: PM Modi visits cyclonic storm ockhi affected villages in kerala and tamilnadu

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे