पीएम मोदी ने शी चिनपिंग के स्वागत में अंग्रेजी, तमिल और मंडारिन भाषाओं में ट्वीट किया, कहा- भारत में आपका स्वागत है

By भाषा | Published: October 11, 2019 04:42 PM2019-10-11T16:42:20+5:302019-10-11T16:42:20+5:30

उन्होंने चिनपिंग के भारत में स्वागत के लिए भी तीनों भाषाओं में ट्वीट किया। चिनफिंग के यहां पहुंचने के बाद मोदी ने अंग्रेजी में अपने ट्वीट में लिखा, ‘‘राष्ट्रपति शी चिनफिंग, भारत में आपका स्वागत है।’’ उन्होंने इसे तमिल और मंडारिन भाषा में भी लिखा।

PM Modi tweeted to welcome Xi Chinping in English, Tamil and Mandarin languages, said- Welcome to India | पीएम मोदी ने शी चिनपिंग के स्वागत में अंग्रेजी, तमिल और मंडारिन भाषाओं में ट्वीट किया, कहा- भारत में आपका स्वागत है

हाल ही में मोदी तमिल भाषा पर बहुत जोर दे रहे हैं।

Highlightsउन्होंने कहा, ‘‘खुशी की बात है कि तमिलनाडु राष्ट्रपति शी चिनपिंग की अगवानी करेगा।इस अनौपचारिक शिखर वार्ता से भारत और चीन के बीच संबंध और मजबूत होंगे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को चीन के राष्ट्रपति शी चिनपिंग के साथ दूसरी अनौपचारिक शिखर वार्ता से द्विपक्षीय संबंध मजबूत होने की आशा जताते हुए अंग्रेजी, तमिल और मंडारिन भाषा में ट्वीट किया।

उन्होंने चिनपिंग के भारत में स्वागत के लिए भी तीनों भाषाओं में ट्वीट किया। चिनफिंग के यहां पहुंचने के बाद मोदी ने अंग्रेजी में अपने ट्वीट में लिखा, ‘‘राष्ट्रपति शी चिनफिंग, भारत में आपका स्वागत है।’’ उन्होंने इसे तमिल और मंडारिन भाषा में भी लिखा।

इससे पहले मोदी ने आज सुबह चिनपिंग के साथ अनौपचारिक शिखर वार्ता के लिए अपने चेन्नई पहुंचने की जानकारी देते हुए तीनों भाषाओं में ट्वीट किया, ‘‘चेन्नई पहुंचा हूं। मैं तमिलनाडु की महान भूमि पर आकर खुश हूं जो अपनी अद्भुत संस्कृति और आतिथ्य सत्कार के लिए जानी जाती है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘खुशी की बात है कि तमिलनाडु राष्ट्रपति शी चिनपिंग की अगवानी करेगा। इस अनौपचारिक शिखर वार्ता से भारत और चीन के बीच संबंध और मजबूत होंगे, ऐसी आशा है।’’ हाल ही में मोदी तमिल भाषा पर बहुत जोर दे रहे हैं जो सितंबर में उनकी अमेरिका यात्रा के दौरान इस भाषा में उनके भाषणों में तथा इस भाषा के बारे में बात करने से साफ जाहिर हुआ।

मोदी ने शुक्रवार को चीन की भाषा मंडारिन में भी ट्वीट किया। उन्होंने चिनफिंग के साथ अपनी अनौपचारिक शिखर वार्ता से पहले अपने पूर्वी पड़ोसी देश तक संदेश पहुंचाने का प्रयास किया। 

Web Title: PM Modi tweeted to welcome Xi Chinping in English, Tamil and Mandarin languages, said- Welcome to India

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे