PM मोदी आज वाराणसी दौरे पर जाएंगे, कई परियोजनाओं की काशीवासियों को देंगे सौगात

By ऐश्वर्य अवस्थी | Published: November 12, 2018 05:40 AM2018-11-12T05:40:16+5:302018-11-12T05:40:16+5:30

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी अपने संसदीय निर्वाचन क्षेत्र वाराणसी में आज गंगा की सफाई से जुड़ी विभिन्न परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे। एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी।

pm modi to inaugurate key infra projects in varanasi today | PM मोदी आज वाराणसी दौरे पर जाएंगे, कई परियोजनाओं की काशीवासियों को देंगे सौगात

PM मोदी आज वाराणसी दौरे पर जाएंगे, कई परियोजनाओं की काशीवासियों को देंगे सौगात

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी अपने संसदीय निर्वाचन क्षेत्र वाराणसी में आज गंगा की सफाई से जुड़ी विभिन्न परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे। एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी। 

राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन (एनएमसीजी) के अधिकारी ने कहा कि इन परियोजनाओं में 254 करोड़ रूपये की लागत से चौकाघाट में 140 मिलियन लीटर प्रतिदिन (एमएलडी) क्षमता वाला सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट के अलावा फुलवरिया में (7.6 एमएलडी) और सरैया में 34 करोड़ रूपये की लागत से (3.7 एमएलडी) क्षमता वाले पंपिंग स्टेशन शामिल हैं।


इसके अलावा प्रधानमंत्री कई दूसरी परियोजनाओं का भी उद्घाटन करेंगे।  अधिकारियों ने कहा कि एनएमसीजी ने इसके अलावा रामनगर कस्बे में 73 करोड़ रूपये की लागत से मलजल प्रबंधन परियोजना को भी मंजूरी दी है।

वहीं, योगी ने इस यात्रा पर कहा था कि योगी ने ग्रामीण क्षेत्रों सहित पूरे जनपद में स्वच्छता अभियान पर विशेष जोर देते हुए करीब 111 करोड़ रुपए की लागत से बने वाराणसी-बाबतपुर चार-लेन सड़क मार्ग के डिवाइडर पर लगे पेड़ों को सजाने का निर्देश दिया. उन्होंने वाराणसी से हल्दिया तक 1380 किलोमीटर लंबे जल मार्ग से माल ढुलाई के लिए रामनगर में 208 करोड़ रुपए की लागत से बने देश के पहले आईडब्ल्यूटी मल्टीमॉडल टर्मिनल के रास्ते की सफाई पर विशेष जोर दिया

मुख्यमंत्री ने 186.48 करोड़ रुपए की लागत से निर्मित सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट दीनापुर, 34 करोड़ रुपए की लागत से निर्मित सीवरेज पंपिंग स्टेशन तथा 155.87 करोड़ रुपए की लागत से निर्मित इंटरसेप्शन सीवर मेन की लाइनों की समुचित सफाई का निर्देश जलनिगम के अभियंताओं को दिया.

योगी ने मंडलायुक्त दीपक अग्रवाल एवं जिलाधिकारी के साथ 21, 22 व 23 जनवरी, 2019 को वाराणसी में होने वाले भारतीय प्रवासी दिवस कार्यक्रम की तैयारियों एवं अब तक की प्रगति की भी समीक्षा की

Web Title: pm modi to inaugurate key infra projects in varanasi today

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे