Omicron Update: ओमीक्रोन के बढ़ते मामलों को लेकर आज पीएम नरेंद्र मोदी करेंगे समीक्षा बैठक

By रुस्तम राणा | Published: December 23, 2021 09:18 AM2021-12-23T09:18:38+5:302021-12-23T10:56:06+5:30

देश में अब तक 15 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में ओमीक्रोन वैरिएंट के 213 मामले दर्ज किए गए हैं।

PM Modi to hold review meeting today over COVID-19 situation | Omicron Update: ओमीक्रोन के बढ़ते मामलों को लेकर आज पीएम नरेंद्र मोदी करेंगे समीक्षा बैठक

पीएम मोदी

Highlightsदेश में अब तक ओमीक्रोन के 213 मामलों की हुई है पुष्टि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों को किया है अलर्ट

नई दिल्ली: पीएम नरेंद्र मोदी आज देश में बढ़ रहे कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन के बढ़ते मामलों को लेकर समीक्षा बैठक करेंगे। देश में अब तक 15 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में ओमीक्रोन वैरिएंट के 213 मामले दर्ज किए गए हैं। इस बीच, यह मांग भी उठ रही है कि सरकार टीकाकरण करा चुके लोगों को टीकों की बूस्टर खुराक देने की अनुमति दे, जैसा कि कई देशों द्वारा किया गया है।

देश की राजधानी दिल्ली में कोविड-19 के इस नए वैरिएंट के 57 मामलों की पुष्टि हो चुकी है जो अब तक देश में सबसे ज्यादा ओमीक्रोन से संक्रमित वाला राज्य बन गया है। इसके बाद महाराष्ट्र में इसके 54 मामले दर्ज किए गए हैं और फिर तेलंगाना में 24 मामले देख गए हैं। हालांकि ओमीक्रोन से संक्रमित कई मरीज ठीक भी हो चुके हैं।

बीते मंगलवार को केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा राज्य और केन्द्र शासित प्रदेशों को ओमीक्रोन को लेकर अलर्ट किया गया था। मंत्रालय की ओर से यह कहा गया था कि वैज्ञानिक तथ्यों से यह पता चला है कि ओमीक्रोन डेल्टा वैरिएंट के मुकाबले करीब तीन गुना तेजी से फैलता है। 

वहीं ओमीक्रोन के बढ़ते खतरे को देखकर वैक्सीनेशन प्रोग्राम में भी तेजी दिखाई जा रही है। बीते 24 घंटे में 57,05,039 लोगों को वैक्सीन की डोज दी गई है। देश में अब तक 138.96 करोड़ लोगों का कोविड-19 के खिलाफ टीकाकरण हो चुका है।  

क्रिसमस और नए साल की पार्टियां आयोजित होंगी जिससे ओमीक्रोन के बढ़ने का खतरा है। कई राज्य इस विचार कर रहे हैं। वहीं कुछ राज्यों ने इस पर फैसला भी ले लिया है मुंबई में 31 जनवरी तक धारा 144 लगा दी गई है। वहीं दिल्ली में क्लबों आदि में आयोजित होने वाली पार्टियों के लिए गाइडलाइन्स बनाई गई है।

Web Title: PM Modi to hold review meeting today over COVID-19 situation

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे