टेस्ला की भारत में एंट्री से पहले पीएम मोदी ने एलन मस्क से बात की, जानिए दोनों के बीच क्या हुई चर्चा

By रुस्तम राणा | Updated: April 18, 2025 17:41 IST2025-04-18T17:36:24+5:302025-04-18T17:41:56+5:30

मोदी ने एक्स पर लिखा, "एलन मस्क से बात की और विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की, जिनमें इस वर्ष की शुरुआत में वाशिंगटन डीसी में हुई बैठक के दौरान चर्चा किए गए विषय भी शामिल थे।"

PM Modi speaks to Elon Musk ahead of Tesla's India entry | टेस्ला की भारत में एंट्री से पहले पीएम मोदी ने एलन मस्क से बात की, जानिए दोनों के बीच क्या हुई चर्चा

टेस्ला की भारत में एंट्री से पहले पीएम मोदी ने एलन मस्क से बात की, जानिए दोनों के बीच क्या हुई चर्चा

HighlightsPM मोदी ने शुक्रवार को कहा कि उन्होंने टेस्ला के सीईओ एलन मस्क से विभिन्न मुद्दों पर बात कीउन्होंने कहा, हमने प्रौद्योगिकी और नवाचार के क्षेत्रों में सहयोग की अपार संभावनाओं पर चर्चा कीबैठक के दौरान अंतरिक्ष, गतिशीलता, प्रौद्योगिकी और नवाचार जैसे विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को कहा कि उन्होंने टेस्ला के सीईओ एलन मस्क से विभिन्न मुद्दों पर बात की, जिनमें इस वर्ष की शुरुआत में प्रधानमंत्री की अमेरिका यात्रा के दौरान दोनों के बीच चर्चा के विषय भी शामिल थे। मोदी ने एक्स पर लिखा, "एलन मस्क से बात की और विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की, जिनमें इस वर्ष की शुरुआत में वाशिंगटन डीसी में हुई बैठक के दौरान चर्चा किए गए विषय भी शामिल थे।"

पीएम मोदी ने कहा, “हमने प्रौद्योगिकी और नवाचार के क्षेत्रों में सहयोग की अपार संभावनाओं पर चर्चा की। भारत इन क्षेत्रों में अमेरिका के साथ अपनी साझेदारी को आगे बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध है।” मोदी ने फरवरी में अपनी दो दिवसीय अमेरिका यात्रा के दौरान एलन मस्क से मुलाकात की थी, जिनके व्यापारिक साम्राज्य में टेस्ला और स्पेसएक्स शामिल हैं।

स्पेसएक्स के सीईओ अपने तीन बच्चों के साथ ब्लेयर हाउस पहुंचे, जो अमेरिकी राष्ट्रपति का अतिथिगृह है, जहां प्रधानमंत्री ठहरे थे। बैठक के बाद मोदी ने एक्स पर लिखा कि उन्होंने एलन मस्क के साथ बैठक के दौरान अंतरिक्ष, गतिशीलता, प्रौद्योगिकी और नवाचार जैसे विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की।

Web Title: PM Modi speaks to Elon Musk ahead of Tesla's India entry

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे