गुरुग्राम: PM मोदी ने KMP एक्सप्रेस-वे का किया उद्घाटन, कहा-हरियाणा ने विकास में एक और मजबूत कदम उठाया है

By स्वाति सिंह | Published: November 19, 2018 01:35 PM2018-11-19T13:35:24+5:302018-11-19T13:44:20+5:30

लोकार्पण के बाद पीएम मोदी ने जनसभा को संबोधित किया।उन्होंने कहा 'यह एक्सप्रेसवे दिल्ली और आसपास के इलाके में प्रदूषण कम करने में मदद करेगा।

PM Modi speaking at inauguration of different projects in Haryana's Gurugram | गुरुग्राम: PM मोदी ने KMP एक्सप्रेस-वे का किया उद्घाटन, कहा-हरियाणा ने विकास में एक और मजबूत कदम उठाया है

गुरुग्राम: PM मोदी ने KMP एक्सप्रेस-वे का किया उद्घाटन, कहा-हरियाणा ने विकास में एक और मजबूत कदम उठाया है

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार (19 नवंबर ) को कुंडली मानेसर पलवल वेस्टर्न एक्सप्रेस-वे (केएमपी) का लोकार्पण किया। 135।65 किमी के केएमपी मार्ग का लंबा पलवल से मानेसर तक का हिस्सा हरियाणा सरकार ने 15 जुलाई 2016 को पूरा कर आम जनता के लिए खोल दिया था।

लोकार्पण के बाद पीएम मोदी ने जनसभा को संबोधित किया।उन्होंने कहा 'यह एक्सप्रेसवे दिल्ली और आसपास के इलाके में प्रदूषण कम करने में मदद करेगा। इसके साथ ही यह इकॉनोमी, पर्यावरण, ईज ऑफ ट्रैवलिंग के साथ ही ईज और लीविंग की सोच को भी गति देगा।'  



पीएम मोदी ने कहा ''इस एक्सप्रेस-वे का इस्तेमाल कामनवेल्थ गेम्स में होना था। लेकिन कामनवेल्थ खेल जो गति की गई, वही कहानी इस एक्सप्रेस वे की भी है। मुझे ध्यान है कि जब प्रगति की बैठकों में मैंने इस प्रोजेक्ट की समीक्षा करनी शुरु की थी, तो कितने सारे पेंच पता चले थे।'

उन्होंने आगे कहा 'पहले की सरकार में जिस तरह काम हुआ, वो एक केस स्टडी है कि कैसे जनता के पैसे को बर्बाद किया जाता है। जब ये प्रोजेक्ट शुरू हुआ था, तो अनुमान लगाया गया था कि इस पर 1200 करोड़ रुपए खर्च होंगे। आज इतने वर्षों की देरी की वजह से इसकी लागत बढ़कर 3 गुना से ज्यादा हो गई।'


जनसभा में पीएम ने कहा 'लोग वहीं हैं, काम करने वाले वही हैं, लेकिन जब इच्छाशक्ति हो, संकल्पशक्ति हो, तो कोई भी लक्ष्य हासिल किया जा सकता है। यही वजह है कि जहां साल 2014 से पहले देश में एक दिन में सिर्फ 12 किलोमीटर हाईवे बनते थे, आज लगभग 27 किलोमीटर हाईवे का प्रतिदिन निर्माण हो रहा है।'

Web Title: PM Modi speaking at inauguration of different projects in Haryana's Gurugram

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे