मणिपुर की घटना ने देश को शर्मसार किया, दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा: पीएम मोदी

By मनाली रस्तोगी | Updated: July 20, 2023 10:53 IST2023-07-20T10:52:10+5:302023-07-20T10:53:09+5:30

मणिपुर में दो महिलाओं को निर्वस्त्र कर परेड कराने का वीडियो बुधवार को सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है बताया जा रहा है कि यह वीडियो 3 या 4 मई का है। वहीं, अब महिलाओं को निर्वस्त्र घुमाने के वीडियो पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बयान सामने आया है।

PM Modi Says Manipur Incident Shamed Country Guilty Will Not Be Spared | मणिपुर की घटना ने देश को शर्मसार किया, दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा: पीएम मोदी

(फाइल फोटो)

Highlightsपीएम मोदी ने कहा कि मणिपुर की घटना देश के लिए शर्मनाक है।उन्होंने कहा कि मेरा ह्रदय पीड़ा और क्रोध से भरा है।पीएम मोदी ने कहा कि मैं देश को विश्वास दिलाता हूं कि गुनाहगारों को बक्शा नहीं जाएगा।

नई दिल्ली: मणिपुर में दो महिलाओं को निर्वस्त्र कर परेड कराने का वीडियो बुधवार को सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है बताया जा रहा है कि यह वीडियो 3 या 4 मई का है। वहीं, अब महिलाओं को निर्वस्त्र घुमाने के वीडियो पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बयान सामने आया है। उन्होंने गुरुवार से शुरू हो रहे संसद के मानसून सत्र से पहले कहा कि मणिपुर की घटना देश के लिए शर्मनाक, किसी भी आरोपी को बख्शा नहीं जाएगा।

उन्होंने कहा कि मेरा ह्रदय पीड़ा और क्रोध से भरा है। माताओं और बहनों की रक्षा के लिए कठोर कदम उठाए जाएंगे। पीएम मोदी ने आगे कहा कि मैं देश को विश्वास दिलाता हूं कि गुनाहगारों को बक्शा नहीं जाएगा। 

उन्होंने आगे कहा, "मेरा दिल दर्द और गुस्से से भर गया है. मणिपुर से जो घटना हमारे सामने आई है वह किसी भी सभ्य समाज के लिए शर्मनाक है. मैं सभी मुख्यमंत्रियों से आग्रह करता हूं कि वे अपने राज्यों में कानून-व्यवस्था को और मजबूत करें - खासकर महिलाओं की सुरक्षा के लिए और सख्त से सख्त कदम उठाएं। राजस्थान की कोई घटना हो या छत्तीसगढ़ की, मणिपुर की या देश के किसी भी कोने की - राजनीति से ऊपर उठें..."

दो महिलाओं को निर्वस्त्र कर परेड कराने का वीडियो बुधवार को सामने आने के बाद मणिपुर में तनाव काफी बढ़ हो गया है। वीडियो में दिख रहा है कि अन्य पक्ष के कुछ व्यक्ति एक समुदाय की दो महिलाओं को निर्वस्त्र कर परेड करा रहे हैं। 

पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार, कांगपोकपी जिले में हुई है और वीडियो में दिख रहा है कि पुरुष असहाय महिलाओं के साथ लगातार छेड़छाड़ कर रहे हैं और वे (महिलाएं) रो रही हैं और उनसे मन्नतें कर रही हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

मणिपुर में अनुसूचित जनजाति (एसटी) का दर्जा देने की मेइती समुदाय की मांग के विरोध में तीन मई को पर्वतीय जिलों में 'आदिवासी एकजुटता मार्च' के आयोजन के बाद झड़पें शुरू हुई थीं। तब से अब तक 160 से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है।

Web Title: PM Modi Says Manipur Incident Shamed Country Guilty Will Not Be Spared

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे