लाइव न्यूज़ :

उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू के विदाई भाषण में बोले पीएम मोदी- 'आपकी वाकपटुता और भाषा पर पकड़ लाजवाब'

By मनाली रस्तोगी | Updated: August 8, 2022 12:58 IST

उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू का कार्यकाल इस सप्ताह समाप्त हो रहा है। जगदीप धनखड़ देश के 14वें उपराष्ट्रपति चुने गए हैं।

Open in App
ठळक मुद्देपीएम मोदी ने कहा कि सभा के कई ऐतिहासिक क्षण आपकी गरिमामयी उपस्थिति से जुड़े हैं।पीएम ने कहा कि मुझे भी उन कुछ भूमिकाओं में आपके साथ काम करने का सौभाग्य मिला।पीएम ने कहा कि आपने कभी किसी काम को बोझ नहीं माना, हर काम में एक नई जान फूंकने की कोशिश की है।

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू के विदाई भाषण में सोमवार को कहा कि उपराष्ट्रपति के तौर पर आपने युवाओं के कल्याण के लिए बहुत समय दिया। राज्यसभा में पीएम मोदी ने कहा कि इस साल हम ऐसा 15 अगस्त मना रहे हैं जब देश के राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति, लोकसभा स्वीकार और प्रधानमंत्री वह लोग हैं जिनका जन्म स्वतंत्र भारत में हुआ है। 

उन्होंने ये भी कहा कि उपराष्ट्रपति नायडू की वाकपटुता और उनकी अभिव्यक्ति की क्षमता तथा भाषा पर उनकी पकड़ लाजवाब है। पीएम ने कहा कि आपके वन-लाइनर्स विट-लाइनर्स हैं। वे विन-लाइनर भी हैं। इसका मतलब है कि उन पंक्तियों के बाद और कुछ कहने की जरूरत नहीं है। आपका हर शब्द सुना जाता है, पसंद किया जाता है और सम्मानित किया जाता है और कभी भी काउंटर नहीं किया जाता है।

प्रधानमंत्री मोदी ने मातृ भाषा के उपयोग को बढ़ावा देने के लिए राज्यसभा के सभापति एम वेंकैया नायडू की सराहना की। पीएम मोदी ने कहा कि सभापति वेंकैया नायडू के कार्यकाल में राज्यसभा में कामकाज 70 फीसदी तक बढ़ा है और सांसदों की उपस्थिति भी बढ़ी है। अपनी बात को जारी रखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि निजी तौर पर यह मेरा सौभाग्य रहा है कि मैंने आपको अलग-अलग भूमिकाओं में करीब से देखा है। 

पीएम ने कहा कि मुझे भी उन कुछ भूमिकाओं में आपके साथ काम करने का सौभाग्य मिला। एक पार्टी कार्यकर्ता के रूप में आपकी वैचारिक प्रतिबद्धता हो, एक विधायक के रूप में आपका काम, एक सांसद के रूप में सदन में आपकी गतिविधि, पार्टी प्रमुख के रूप में आपका नेतृत्व, कैबिनेट में आपकी कड़ी मेहनत, या उपराष्ट्रपति और राज्यसभा के सभापति के रूप में आपकी कृपा हो। मैंने आपको अपनी सभी भूमिकाओं में पूरी लगन से काम करते देखा है। आपने कभी किसी काम को बोझ नहीं माना, हर काम में एक नई जान फूंकने की कोशिश की है।

प्रधानमंत्री मोदी ने आगे कहा कि आज हम सब यहां राज्यसभा के सभापति और उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू को उनके कार्यकाल के समापन पर धन्यवाद देने के लिए मौजूद हैं। यह इस सदन के लिए बहुत ही भावुक क्षण है। सभा के कई ऐतिहासिक क्षण आपकी गरिमामयी उपस्थिति से जुड़े हैं। आपने कई बार कहा है, "मैं राजनीति से संन्यास ले चुका हूं लेकिन सार्वजनिक जीवन से नहीं थका हूं।" तो इस सदन का नेतृत्व करने की आपकी जिम्मेदारी अब समाप्त हो रही है, लेकिन देश के साथ-साथ सार्वजनिक जीवन के कार्यकर्ता-मेरे जैसे-आपके अनुभवों का लाभ प्राप्त करते रहेंगे।

टॅग्स :एम. वेकैंया नायडूनरेंद्र मोदीराज्य सभा
Open in App

संबंधित खबरें

भारतPutin Visit India: भारत का दौरा पूरा कर रूस लौटे पुतिन, जानें दो दिवसीय दौरे में क्या कुछ रहा खास

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की

भारतModi-Putin Talks: यूक्रेन के संकट पर बोले पीएम मोदी, बोले- भारत न्यूट्रल नहीं है...

भारतPutin India Visit: एयरपोर्ट पर पीएम मोदी ने गले लगाकर किया रूसी राष्ट्रपति पुतिन का स्वागत, एक ही कार में हुए रवाना, देखें तस्वीरें

भारतPutin India Visit: पुतिन ने राजघाट पर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी, देखें वीडियो

भारत अधिक खबरें

भारतKyrgyzstan: किर्गिस्तान में फंसे पीलीभीत के 12 मजदूर, यूपी गृह विभाग को भेजी गई रिपोर्ट

भारतMahaparinirvan Diwas 2025: कहां से आया 'जय भीम' का नारा? जिसने दलित समाज में भरा नया जोश

भारतMahaparinirvan Diwas 2025: आज भी मिलिंद कॉलेज में संरक्षित है आंबेडकर की विरासत, जानें

भारतडॉ. आंबेडकर की पुण्यतिथि आज, पीएम मोदी समेत नेताओं ने दी श्रद्धांजलि

भारतIndiGo Crisis: लगातार फ्लाइट्स कैंसिल कर रहा इंडिगो, फिर कैसे बुक हो रहे टिकट, जानें