'मैं सम्मानित महसूस कर रहा हूं कि...', अमेरिकी संसद की संयुक्त सभा को संबोधित करने के आमंत्रण पर बोले पीएम मोदी, यात्रा से भारतीय-अमेरिकी उत्साहित

By आजाद खान | Published: June 6, 2023 10:01 PM2023-06-06T22:01:20+5:302023-06-06T22:10:01+5:30

अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन और प्रथम महिला जिल बाइडन के निमंत्रण पर प्रधानमंत्री मोदी 21 से 24 जून को अमेरिका की यात्रा पर रहेंगे। इस दौरान वह कांग्रेस के संयुक्त सत्र को भी संबोधित करेंगे जिसे एक बड़ा अवसर माना जा रहा है।

pm modi react on invitation to address the joint sitting of the US Parliament | 'मैं सम्मानित महसूस कर रहा हूं कि...', अमेरिकी संसद की संयुक्त सभा को संबोधित करने के आमंत्रण पर बोले पीएम मोदी, यात्रा से भारतीय-अमेरिकी उत्साहित

फोटो सोर्स: ANI फाइल फोटो

Highlightsपीएम मोदी इसी महीने अमेरिका की यात्रा पर जाने वाले हैं। अपनी यात्रा पर वे अमेरिकी संसद की संयुक्त सभा को संबोधित करने वाले हैं। ऐसे में वहां रह रहे भारतीय-अमेरिकियों में इसे लेकर काफी उत्सुकता भी है।

नई दिल्ली: पीएम मोदी  अमेरिकी संसद (कांग्रेस) की संयुक्त सभा को संबोधित करने का निमंत्रण मिला है। ऐसे में वे 22 जून को अमेरिकी कांग्रेस की संयुक्त सभा के संबोधन में हिस्सा लेंगे। प्रधानमंत्री को मिले इस निमंत्रण को लेकर पीएम ने आभार जाताया है और इस संबंध में ट्वीट भी किया है। 

बता दें कि इससे पहले 2016 में पीएम मोदी ने मेरिकी सांसदों को संबोधित किया था। ऐसे में उनकी यात्रा को लेकर वहां रह रहे भारतीय-अमेरिकियों में काफी उत्साह और जोश है। पीएम मोदी की यात्रा से पहले कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी अमेरिका का यात्रा किया है जिनकी यह यात्रा भी काफी चर्चा में रही है। 

पीएम मोदी ने क्या ट्वीट किया है

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज यानी छह जून को निमंत्रण पर आभार जताते हुए लिखा है कि ''मैं सुखद निमंत्रण के लिए हाउस स्पीकर केविन मैक्कार्थी, सीनेट के रिपब्लिकन नेता मैककोनेल, सीनेट मेजॉरिटी लीडर चक शूमर और सदन के डेमोक्रेटिक नेता हकीम जेफरीज को सुखद आमंत्रण के लिए धन्यवाद देता हूं।''

उन्होंने आगे लिखा, ''मैं इसे (निमंत्रण) स्वीकार कर सम्मानित महसूस कर रहा हूं और एक बार फिर कांग्रेस की संयुक्त बैठक को संबोधित करने की प्रतीक्षा कर रहा हूं। हमें अमेरिका के साथ हमारी व्यापक वैश्विक रणनीतिक साझेदारी पर गर्व है, जो साझा लोकतांत्रिक मूल्यों, लोगों से लोगों के बीच मजबूत संबंधों और वैश्विक शांति और समृद्धि के लिए एक अटूट प्रतिबद्धता की नींव पर बनी है।''

पीएम मोदी 21 से 24 जून तक यूएस की यात्रा पर रहेंगे

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अमेरिका की राजकीय यात्रा को लेकर भारतीय-अमेरिकियों में काफी उत्साह है और उन्हें उम्मीद है कि इस यात्रा से सुरक्षा सहयोग, रक्षा, व्यापार, ऊर्जा और प्रौद्योगिकी सहित अंतरिक्ष के क्षेत्र में दोनों देशों के द्विपक्षीय संबंधों को और मजबूती मिलेगी। अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन और प्रथम महिला जिल बाइडन के निमंत्रण पर प्रधानमंत्री मोदी 21 से 24 जून को अमेरिका की यात्रा पर रहेंगे। इस दौरान वह कांग्रेस के संयुक्त सत्र को भी संबोधित करेंगे जिसे एक बड़ा अवसर माना जा रहा है। 

प्रधानमंत्री मोदी ने इससे पहले 2016 में अमेरिकी सांसदों को संबोधित किया था। प्रधानमंत्री मोदी के कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेने की उम्मीद है जिसमें व्यापार जगत के दिग्गजों के साथ बैठकें और कई सामुदायिक कार्यक्रम शामिल हैं। कई लोगों ने ऐतिहासिक राजकीय यात्रा का साक्षी बनने के लिए वाशिंगटन डीसी जाने की तैयारी पहले ही कर ली है। 

भाषा इनपुट के साथ
 

Web Title: pm modi react on invitation to address the joint sitting of the US Parliament

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे