PM Modi Pune Visit: पत्रकारों का सुरक्षाकर्मियों पर काले रंग के मास्क हटवाने का आरोप, लोगों को भी काले मोजे-कपड़े पहनने से रोका; पुलिस आयुक्त ने दी ये सफाई

By आजाद खान | Published: March 7, 2022 08:40 AM2022-03-07T08:40:14+5:302022-03-07T09:00:28+5:30

PM Modi Pune Visit: प्रदर्शनकारियों ने अलका टॉकीज चौक और शहर के अन्य हिस्सों में सड़कों पर प्रदर्शन किया और 'गो बैक मोदी' की लिखी हुई तख्तियां दिखाई।

PM Modi Pune Visit Journalists accuse security removing black masks preventing Police Commissioner said Guards confused | PM Modi Pune Visit: पत्रकारों का सुरक्षाकर्मियों पर काले रंग के मास्क हटवाने का आरोप, लोगों को भी काले मोजे-कपड़े पहनने से रोका; पुलिस आयुक्त ने दी ये सफाई

PM Modi Pune Visit: पत्रकारों का सुरक्षाकर्मियों पर काले रंग के मास्क हटवाने का आरोप, लोगों को भी काले मोजे-कपड़े पहनने से रोका; पुलिस आयुक्त ने दी ये सफाई

Highlightsपीएम मोदी के पुणे दौरे पर काले रंग के मास्क, मोजे और कमीज भी हटाया गया है। कार्यक्रम स्थल में जाने वालों को इन चीजों को हटाने को कहा गया था।पीएम मोदी के विरोध में नारे भी लगाए गए।

PM Modi Pune Visit:महाराष्ट्र में पीएम नरेंद्र मोदी के पुणे दौरा के दौरान अजीबोगरीब घटना घटी है। पुणे स्थित एमआईटी कॉलेज में प्रवेश करने वाले लोगों को काले रंग का मास्क, मोजे और यहां तक कि कमीज भी काले रंग की होने पर इसे हटाने को कहा गया था। संभवत: यह कदम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इस कार्यक्रम स्थल के दौरे को देखते हुए उठाया गया, जहां मोदी ने कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन किया। आपको बता दें कि पीएम मोदी के दौरे पर शहर के अन्य-अन्य जगहों पर विरोध-प्रदर्शन के साथ नारे भी लगाए गए थे। 

निर्देश परिधानों को लेकर नहीं बल्कि काले झंडे और कपड़े के लिए था- पुलिस आयुक्त कहा

इस मुद्दे पर पुणे के पुलिस आयुक्त अमिताभ गुप्ता ने कहा कि काले झंडों को अनुमति नहीं देने के संबंध में निर्देश दिए गए थे। गुप्ता ने कहा, ''इसे लेकर शायद कुछ भ्रम हुआ क्योंकि निर्देश परिधानों को लेकर नहीं बल्कि काले झंडे और काले रंग के कपड़े के टुकड़े के बारे में था।'' 

पत्रकारों ने लगाया काले रंग के मास्क हटाने का भी लगाया आरोप

कार्यक्रम को रिपोर्ट करने पहुंचे पत्रकार मंगेश फल्ले ने कहा कि कार्यक्रम स्थल पर सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें काले रंग का मास्क हटाने को कहा। पुणे के एक दिवसीय दौरे पर पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मेट्रो ट्रेन के एक हिस्से, छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा समेत अन्य परियोजनाओं का उद्घाटन किया। 

'गो बैक मोदी' के लगे नारे

प्रधानमंत्री के रविवार सुबह पुणे पहुंचने से पहले कांग्रेस और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं ने धरना-प्रदर्शन किया और आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री मोदी ने यह कहकर महाराष्ट्र का अपमान किया है कि यह राज्य अन्य राज्यों में कोविड महामारी के प्रसार का कारण बना था। प्रदर्शनकारियों ने अलका टॉकीज चौक और शहर के अन्य भागों में सड़कों पर प्रदर्शन किया, जिन्होंने 'गो बैक मोदी' (मोदी वापस जाओ) लिखी तख्तियां ली हुई थीं।

Web Title: PM Modi Pune Visit Journalists accuse security removing black masks preventing Police Commissioner said Guards confused

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे