प्रधानमंत्री मोदी ने कभी भी 'मन की बात' का राजनीतिक लाभ के लिये इस्तेमाल नहीं किया: नड्डा

By भाषा | Updated: November 28, 2021 22:53 IST2021-11-28T22:53:44+5:302021-11-28T22:53:44+5:30

PM Modi never used 'Mann Ki Baat' for political gains: Nadda | प्रधानमंत्री मोदी ने कभी भी 'मन की बात' का राजनीतिक लाभ के लिये इस्तेमाल नहीं किया: नड्डा

प्रधानमंत्री मोदी ने कभी भी 'मन की बात' का राजनीतिक लाभ के लिये इस्तेमाल नहीं किया: नड्डा

नयी दिल्ली, 28 नवंबर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष जेपी नड्डा ने रविवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कभी भी अपने मासिक रेडियो कार्यक्रम 'मन की बात' को राजनीतिक लाभ के लिए इस्तेमाल नहीं किया और इसके माध्यम से विभिन्न मुद्दों को जिस तरह से पेश किया वह न केवल प्रेरणादायक है, बल्कि उत्साहजनक भी है।

पार्टी के एक बयान के अनुसार नड्डा ने कहा कि भाजपा का लक्ष्य मई 2022 तक देश भर के हर बूथ पर लोगों के लिए 'मन की बात' सुनने के लिए कार्यक्रम आयोजित करना है।

भाजपा अध्यक्ष ने मोदी के इस महीने के रेडियो कार्यक्रम के एपिसोड को वसंत विहार जोन के मोती बाग में पार्टी के वरिष्ठ नेताओं और समर्थकों के साथ सुना।

इस अवसर पर भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बैजयंत जय पांडा, केंद्रीय विदेश राज्य मंत्री मीनाक्षी लेखी और पार्टी की दिल्ली इकाई के प्रमुख आदेश गुप्ता सहित अन्य लोग मौजूद थे।

नड्डा ने कहा कि पिछले सात वर्षों में प्रधानमंत्री मोदी ने राजनीतिक लाभ के लिए कभी भी 'मन की बात' का इस्तेमाल नहीं किया।

उन्होंने कहा, '''प्रधानमंत्री मोदी ने अपने मन की बात (कार्यक्रम) में देश-विदेश की संस्कृति, रीति-रिवाजों, जीवन शैली, प्रदूषण, महिला सशक्तिकरण, खेल और अर्थशास्त्र के मुद्दों को जिस तरह से प्रस्तुत किया है वह न केवल प्रेरणादायक है बल्कि प्रोत्साहित भी करता है और हमें कुछ सिखाता है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: PM Modi never used 'Mann Ki Baat' for political gains: Nadda

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे