PM Modi Nagpur Visit: पीएम मोदी ने ‘माधव नेत्रालय प्रीमियम सेंटर’ की रखी आधारशिला, आंबेडकर को दी श्रद्धांजलि; बोले- "विकसित एवं समावेशी भारत ही आंबेडकर को सच्ची श्रद्धांजलि"
By अंजली चौहान | Updated: March 30, 2025 12:11 IST2025-03-30T12:01:53+5:302025-03-30T12:11:13+5:30
PM Modi Nagpur Visit Live: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोलर डिफेंस एंड एयरोस्पेस लिमिटेड द्वारा विकसित नागस्त्र-3 कामिकेज़ ड्रोन सिस्टम को देखेंगे। यह ड्रोन 100 किलोमीटर की दूरी तक के लक्ष्यों को भेद सकता है और इसकी मारक क्षमता 5 घंटे से ज़्यादा है।

PM Modi Nagpur Visit: पीएम मोदी ने ‘माधव नेत्रालय प्रीमियम सेंटर’ की रखी आधारशिला, आंबेडकर को दी श्रद्धांजलि; बोले- "विकसित एवं समावेशी भारत ही आंबेडकर को सच्ची श्रद्धांजलि"
PM Modi Nagpur Visit Live: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज नागपुर दौरे पर हैं। पीएम मोदी का यह दौरा बेहद अहम है जिसके तहत वह कई कार्यक्रमों में भाग ले रहे है। पीएम ने दीक्षाभूमि में आंबेडकर को दी श्रद्धांजलि और कहा, ‘‘विकसित और समावेशी भारत’’ का निर्माण करना भारतीय संविधान के मुख्य वास्तुकार डॉ बी. आर. आंबेडकर को सच्ची श्रद्धांजलि होगा।"
दरअसल, प्रधानमंत्री मोदी ने रविवार को नागपुर में दीक्षाभूमि का दौरा किया और डॉ. भीमराव आंबेडकर को श्रद्धांजलि अर्पित की। दीक्षाभूमि पर डॉ. भीमराव आंबेडकर ने 1956 में अपने अनुयायियों के साथ बौद्ध धर्म अपनाया था। वह दीक्षाभूमि में स्तूप के अंदर गए और वहां रखी आंबेडकर की अस्थियों पर पुष्पांजलि अर्पित की।
VIDEO | Maharashtra: PM Narendra Modi (@narendramodi) visits Deekshabhoomi in Nagpur, pays homage to Dr Babasaheb Ambedkar.
— Press Trust of India (@PTI_News) March 30, 2025
(Video Source: Third Party)
STORY | PM Modi visits Deekshabhoomi, pays tributes to Ambedkar
READ: https://t.co/xhTVu1l7MCpic.twitter.com/1uBP1OOEDi
मोदी ने दीक्षाभूमि में आगंतुकों की डायरी में अपने संदेश में लिखा, ‘‘मैं अभिभूत हूं कि मुझे नागपुर में डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर के पांच पंचतीर्थों में शामिल दीक्षाभूमि पर आने का अवसर मिला। बाबासाहेब के सामाजिक समरसता, समानता और न्याय के सिद्धांतों को यहां के पवित्र वातावरण में हर कोई महसूस कर सकता है।’’
#WATCH | Nagpur, Maharashtra: Prime Minister Narendra Modi to witness the Nagastra-3 kamikaze drone system developed by Solar Defence and Aerospace Limited. The drone can hit targets at a range of up to 100 kms and has an endurance of over 5 hours. PM Modi will shortly visit… pic.twitter.com/n3ZljKdaV6
— ANI (@ANI) March 30, 2025
उन्होंने कहा कि दीक्षाभूमि लोगों को गरीबों, वंचितों और जरूरतमंदों के लिए समान अधिकार और न्याय की व्यवस्था के साथ आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करती है। मोदी ने कहा, ‘‘मुझे पूरा विश्वास है कि इस अमृत कालखंड में हम बाबासाहेब आंबेडकर के मूल्यों और शिक्षाओं के साथ देश को प्रगति की नयी ऊंचाइयों पर ले जाएंगे। एक विकसित और समावेशी भारत का निर्माण ही बाबासाहेब को सच्ची श्रद्धांजलि होगा।’’ प्रधानमंत्री मोदी इससे पहले 2017 में दीक्षाभूमि आए थे।
Visiting Smruti Mandir in Nagpur is a very special experience.
— Narendra Modi (@narendramodi) March 30, 2025
Making today’s visit even more special is the fact that it has happened on Varsha Pratipada, which is also the Jayanti of Param Pujya Doctor Sahab.
Countless people like me derive inspiration and strength from the… pic.twitter.com/6LzgECjwvI
पीएम मोदी ने आरएसएस संस्थापकों को श्रद्धांजलि दी
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने नागपुर स्थित डॉ. हेडगेवार स्मृति मंदिर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के संस्थापक केशव बलिराम हेडगेवार और इसके दूसरे सरसंघचालक एम एस गोलवलकर को समर्पित स्मारकों पर रविवार को पुष्पांजलि अर्पित की। आरएसएस के प्रशासनिक मुख्यालय रेशिमबाग स्थित स्मृति मंदिर में मोदी के साथ आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत, संघ के पूर्व महासचिव सुरेश भैयाजी जोशी, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी मौजूद थे।
Deekshabhoomi in Nagpur stands tall as a symbol of social justice and empowering the downtrodden.
— Narendra Modi (@narendramodi) March 30, 2025
Generations of Indians will remain grateful to Dr. Babasaheb Ambedkar for giving us a Constitution that ensures our dignity and equality.
Our Government has always walked on the… pic.twitter.com/a0oZidYZ8j
उन्होंने स्मारक स्थित स्मृति भवन में आरएसएस के पदाधिकारियों से भी मुलाकात की और उनके साथ तस्वीरें खिंचवाईं। मोदी ने स्मृति मंदिर में एक संदेश पुस्तिका पर लिखा कि ये स्मारक भारतीय संस्कृति, राष्ट्रवाद और संगठन के मूल्यों को समर्पित हैं। प्रधानमंत्री ने अपने संदेश में लिखा, ‘‘आरएसएस के दो मजबूत स्तंभों का स्मारक उन लाखों स्वयंसेवकों के लिए प्रेरणा है जिन्होंने राष्ट्र की सेवा के लिए स्वयं को समर्पित कर दिया है।’’
उन्होंने कहा, ‘‘मैं स्मृति मंदिर में आकर अभिभूत हूं। यह स्थल परम पूज्य डॉ. हेडगेवार और पूज्य गुरुजी की यादों को संजोए हुए है।’’ मोदी ने प्रधानमंत्री बनने के बाद पहली बार इस स्मारक का दौरा किया है।
VIDEO | Prime Minister Narendra Modi (@narendramodi) and Maharashtra CM Devendra Fadnavis (@Dev_Fadnavis) were felicitated at the foundation laying ceremony of Madhav Netralaya Premium Centre in Nagpur. #MadhavNetralaya#Maharashtra#Nagpur#RSS#PMModipic.twitter.com/temhghCzna
— Press Trust of India (@PTI_News) March 30, 2025
इससे पहले, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता दिवंगत अटल बिहारी वाजपेयी ने 27 अगस्त 2000 को डॉ. हेडगेवार स्मृति मंदिर का दौरा किया था। उस समय वह प्रधानमंत्री थे। मोदी ऐसे समय स्मृति मंदिर पहुंचे जब रविवार को संघ का प्रतिपदा कार्यक्रम है जो हिंदू नववर्ष की शुरुआत के उपलक्ष्य में गुड़ी पड़वा के अवसर पर मनाया जाता है।
Prime Minister Narendra Modi, RSS Chief Mohan Bhagwat, Maharashtra CM Devendra Fadnavis, Union Minister Nitin Gadkari, Acharya Mahamandaleshwar Swami Avdheshanand Giri Maharaj of Juna Akhara and Swami Govind Dev Giri Maharaj at the foundation stone laying ceremony of Madhav… pic.twitter.com/k3TsbWOLTi
— ANI (@ANI) March 30, 2025
इससे पहले, मोदी के यहां हवाई अड्डा पहुंचने पर मुख्यमंत्री फडणवीस, केंद्रीय मंत्री गडकरी और भाजपा की प्रदेश इकाई के प्रमुख चंद्रशेखर बावनकुले ने उनका स्वागत किया।