PM Modi Nagpur Visit: पीएम मोदी ने ‘माधव नेत्रालय प्रीमियम सेंटर’ की रखी आधारशिला, आंबेडकर को दी श्रद्धांजलि; बोले- "विकसित एवं समावेशी भारत ही आंबेडकर को सच्ची श्रद्धांजलि"

By अंजली चौहान | Updated: March 30, 2025 12:11 IST2025-03-30T12:01:53+5:302025-03-30T12:11:13+5:30

PM Modi Nagpur Visit Live: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोलर डिफेंस एंड एयरोस्पेस लिमिटेड द्वारा विकसित नागस्त्र-3 कामिकेज़ ड्रोन सिस्टम को देखेंगे। यह ड्रोन 100 किलोमीटर की दूरी तक के लक्ष्यों को भेद सकता है और इसकी मारक क्षमता 5 घंटे से ज़्यादा है।

PM Modi Nagpur Visit live Prime Minister laid foundation stone of Madhav Netralaya Premium Center and said Developed and inclusive India is the true tribute to Ambedkar | PM Modi Nagpur Visit: पीएम मोदी ने ‘माधव नेत्रालय प्रीमियम सेंटर’ की रखी आधारशिला, आंबेडकर को दी श्रद्धांजलि; बोले- "विकसित एवं समावेशी भारत ही आंबेडकर को सच्ची श्रद्धांजलि"

PM Modi Nagpur Visit: पीएम मोदी ने ‘माधव नेत्रालय प्रीमियम सेंटर’ की रखी आधारशिला, आंबेडकर को दी श्रद्धांजलि; बोले- "विकसित एवं समावेशी भारत ही आंबेडकर को सच्ची श्रद्धांजलि"

PM Modi Nagpur Visit Live: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज नागपुर दौरे पर हैं। पीएम मोदी का यह दौरा बेहद अहम है जिसके तहत वह कई कार्यक्रमों में भाग ले रहे है। पीएम ने दीक्षाभूमि में आंबेडकर को दी श्रद्धांजलि और कहा, ‘‘विकसित और समावेशी भारत’’ का निर्माण करना भारतीय संविधान के मुख्य वास्तुकार डॉ बी. आर. आंबेडकर को सच्ची श्रद्धांजलि होगा।" 

दरअसल, प्रधानमंत्री मोदी ने रविवार को नागपुर में दीक्षाभूमि का दौरा किया और डॉ. भीमराव आंबेडकर को श्रद्धांजलि अर्पित की। दीक्षाभूमि पर डॉ. भीमराव आंबेडकर ने 1956 में अपने अनुयायियों के साथ बौद्ध धर्म अपनाया था। वह दीक्षाभूमि में स्तूप के अंदर गए और वहां रखी आंबेडकर की अस्थियों पर पुष्पांजलि अर्पित की।

मोदी ने दीक्षाभूमि में आगंतुकों की डायरी में अपने संदेश में लिखा, ‘‘मैं अभिभूत हूं कि मुझे नागपुर में डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर के पांच पंचतीर्थों में शामिल दीक्षाभूमि पर आने का अवसर मिला। बाबासाहेब के सामाजिक समरसता, समानता और न्याय के सिद्धांतों को यहां के पवित्र वातावरण में हर कोई महसूस कर सकता है।’’ 

उन्होंने कहा कि दीक्षाभूमि लोगों को गरीबों, वंचितों और जरूरतमंदों के लिए समान अधिकार और न्याय की व्यवस्था के साथ आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करती है। मोदी ने कहा, ‘‘मुझे पूरा विश्वास है कि इस अमृत कालखंड में हम बाबासाहेब आंबेडकर के मूल्यों और शिक्षाओं के साथ देश को प्रगति की नयी ऊंचाइयों पर ले जाएंगे। एक विकसित और समावेशी भारत का निर्माण ही बाबासाहेब को सच्ची श्रद्धांजलि होगा।’’ प्रधानमंत्री मोदी इससे पहले 2017 में दीक्षाभूमि आए थे। 

पीएम मोदी ने आरएसएस संस्थापकों को श्रद्धांजलि दी

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने नागपुर स्थित डॉ. हेडगेवार स्मृति मंदिर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के संस्थापक केशव बलिराम हेडगेवार और इसके दूसरे सरसंघचालक एम एस गोलवलकर को समर्पित स्मारकों पर रविवार को पुष्पांजलि अर्पित की। आरएसएस के प्रशासनिक मुख्यालय रेशिमबाग स्थित स्मृति मंदिर में मोदी के साथ आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत, संघ के पूर्व महासचिव सुरेश भैयाजी जोशी, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी मौजूद थे।

उन्होंने स्मारक स्थित स्मृति भवन में आरएसएस के पदाधिकारियों से भी मुलाकात की और उनके साथ तस्वीरें खिंचवाईं। मोदी ने स्मृति मंदिर में एक संदेश पुस्तिका पर लिखा कि ये स्मारक भारतीय संस्कृति, राष्ट्रवाद और संगठन के मूल्यों को समर्पित हैं। प्रधानमंत्री ने अपने संदेश में लिखा, ‘‘आरएसएस के दो मजबूत स्तंभों का स्मारक उन लाखों स्वयंसेवकों के लिए प्रेरणा है जिन्होंने राष्ट्र की सेवा के लिए स्वयं को समर्पित कर दिया है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘मैं स्मृति मंदिर में आकर अभिभूत हूं। यह स्थल परम पूज्य डॉ. हेडगेवार और पूज्य गुरुजी की यादों को संजोए हुए है।’’ मोदी ने प्रधानमंत्री बनने के बाद पहली बार इस स्मारक का दौरा किया है।

इससे पहले, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता दिवंगत अटल बिहारी वाजपेयी ने 27 अगस्त 2000 को डॉ. हेडगेवार स्मृति मंदिर का दौरा किया था। उस समय वह प्रधानमंत्री थे। मोदी ऐसे समय स्मृति मंदिर पहुंचे जब रविवार को संघ का प्रतिपदा कार्यक्रम है जो हिंदू नववर्ष की शुरुआत के उपलक्ष्य में गुड़ी पड़वा के अवसर पर मनाया जाता है।

इससे पहले, मोदी के यहां हवाई अड्डा पहुंचने पर मुख्यमंत्री फडणवीस, केंद्रीय मंत्री गडकरी और भाजपा की प्रदेश इकाई के प्रमुख चंद्रशेखर बावनकुले ने उनका स्वागत किया। 

Web Title: PM Modi Nagpur Visit live Prime Minister laid foundation stone of Madhav Netralaya Premium Center and said Developed and inclusive India is the true tribute to Ambedkar

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे