मोदी ने लगाई सांसदों की क्लास, पांच महीने से सांसद कर रहे थे उन्हें नजरअंदाज

By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: December 29, 2017 12:53 IST2017-12-29T09:19:07+5:302017-12-29T12:53:39+5:30

पीएम मोदी ने सांसदों के द्वारा जवाब ना देने पर नाराजगी जताई है।

pm modi member of parliament ignore him | मोदी ने लगाई सांसदों की क्लास, पांच महीने से सांसद कर रहे थे उन्हें नजरअंदाज

मोदी ने लगाई सांसदों की क्लास, पांच महीने से सांसद कर रहे थे उन्हें नजरअंदाज

पीएम नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में गुरुवार को बीजेपी संसदीय दल की बैठक हुई है। इस बैठक में पीएम नरेंद्र मोदी, अमित शाह समेत सभी बीजेपी सांसदों ने भाग लिया। जहां उन्होंने सांसदों के द्वारा जवाब ना देने पर नाराजगी जताई है। जिसके बाद से कहा जाने लगा है मोदी के सांसद जानबूझ कर शायद उनको नजरअंदाज कर रहे हैं। 

मोदी के सांसद नहीं दे रहे ध्यान

जिस तरह से मोदी के सांसद खुद पीएम के मैसेज का उत्तर नहीं दे रहे हैं , उससे अंदर की सुगबुगाहट कुछ और ही कह रही है। पहले भी ये बात सामने आई है जब मोदी के सांसदों ने उनकी बातों को नजरअंदाज किया हो। इसी साल अगस्त में संसदीय दल की बैठक के दौरान उन्होंने सांसदों को डांटते हुए कहा था कि आप कुछ भी नहीं हैं, मैं भी कुछ नहीं हूं जो है बीजेपी एक पार्टी है। मौज मस्ती छोड़ पार्टी के लिए काम करिए। फिर भी एक बार फिर से सांसदों ने ढीला रवैया पेश कर दिया है।  तो जिस तरह से  मोदी को उनसे सांसद उनके चेताने के बाद भी खुद नजर अंदाज कर रहे उससे ये भी कहा जा रहा है कि पार्टी के अंदर कुछ नेता उनके विरुद्ध भी जाने का मन बना रहे हैं।

क्या है मोदी का वो एप जिससे सांसदों को लगी फटकार

एंड्रॉयड आधारित इस एप्लीकेशन का मकसद लोगों को उनसे सीधा संवाद करने का मौका प्रदान करने और विचारों एवं सुझावों को साझा करने का मौका प्रदान करना है। इस ऐप को डाउनलोड करें और किसी भी समय और कहीं भी ताजा आपडेट प्राप्त करें। नरेंद्र मोदी ऐप की विशेषताओं में ताजा समाचार एवं अपडेट प्राप्त करने से लेकर प्रधानमंत्री से सीधे ई-मेल और मैसेज प्राप्त करना और प्रधानमंत्री से मन की बात करना शामिल है। इसके जरिए आम लोग अपने नेता से जुड़ते हैं। 

मोदी ने लगाई थी अपने सांसदों को फटकार

मोदी से सांसदों को फटकार लगाते हुए कहा आप 'नरेंद्र मोदी ऐप'  नहीं देखते और न ही उसका इस्तेमाल करते हैं। शिकायत करते हुए पीएम ने कहा मैं सुबह में सांसदों को गुड मॉर्निंग मेसेज के साथ एक संदेश भेजता हूं, लेकिन ज्यादातर सांसद तो उसे देखते तक नहीं हैं।

Web Title: pm modi member of parliament ignore him

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे