प्रधानमंत्री मोदी ने राष्ट्रपति कोविंद से की मुलाकात
By भाषा | Updated: July 15, 2021 19:18 IST2021-07-15T19:18:40+5:302021-07-15T19:18:40+5:30

प्रधानमंत्री मोदी ने राष्ट्रपति कोविंद से की मुलाकात
नयी दिल्ली, 15 जुलाई प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बृहस्पतिवार को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मुलाकात की और विभिन्न महत्वपूर्ण मुद्दों पर उनसे चर्चा की।
राष्ट्रपति भवन ने एक ट्वीट कर यह जानकारी दी।
राष्ट्रपति भवन की ओर से किए गए ट्वीट में कहा गया, ‘‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मुलाकात की और उन्हें महत्वपूर्ण मुद्दों से अवगत कराया।’’
पिछले दिनों केंद्रीय मंत्रिपरिषद में फेरबदल और विस्तार के बाद प्रधानमंत्री की राष्ट्रपति से यह मुलाकात हुई है।
इससे पहले, प्रधानमंत्री ने आज अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी का दौरा किया था और वहां 1500 करोड़ रुपये से अधिक की विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।