शरद पवार को NDA में शामिल होना चाहिए, पुरस्कार मिलेगा : रामदास अठावले

By भाषा | Published: November 23, 2019 02:42 PM2019-11-23T14:42:39+5:302019-11-23T14:42:39+5:30

मोदी सरकार में मंत्री अठावले ने कहा, शरद पवार को केंद्र में कोई अच्छा पद मिल सकता है।

PM Modi may have invited Sharad Pawar to join NDA: Ramdas Athawale | शरद पवार को NDA में शामिल होना चाहिए, पुरस्कार मिलेगा : रामदास अठावले

रामदास अठावले (फाइल फोटो)

Highlightsअठावले केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री हैं। मोदी सरकार में मंत्री अठावले ने कहा, शरद पवार को केंद्र में कोई अच्छा पद मिल सकता है।

महाराष्ट्र की राजनीति में नाटकीय मोड़ के लिए शिवसेना को जिम्मेदार ठहराते हुए केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने शनिवार को NCP प्रमुख शरद पवार से राजग के खेमे में शामिल होने का अनुरोध किया और संकेत दिया कि ऐसा करने से उन्हें केंद्र में महत्वपूर्ण पद का पुरस्कार मिल सकता है।

उन्होंने कहा कि पवार को महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री पद की शपथ लेने वाले अपने बागी भतीजे अजित पवार का भी समर्थन करना चाहिए। तीस नवंबर को होने वाले शक्ति परीक्षण से पहले अजित पवार नीत खेमे के समक्ष कठिनाई के बारे में पूछे जाने पर अठावले ने कहा, ‘‘शरद पवार को भी अपने रुख में बदलाव लाने के बारे में सोचना चाहिए और राजग में शामिल होना चाहिए। उन्हें केंद्र में कोई अच्छा पद मिल सकता है।’’

महाराष्ट्र आधारित दलित समर्थक पार्टी आरपीआई का नेतृत्व करने वाले अठावले यहां एक कार्यक्रम में शामिल होने आए थे। अठावले केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री हैं। 

Web Title: PM Modi may have invited Sharad Pawar to join NDA: Ramdas Athawale

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे