PM Modi Telangana: ...'मैं आपके प्यार का भूखा हूं', तेलंगाना में पीएम मोदी ने कहा- 140 करोड़ देशवासी मेरा परिवार...

By धीरज मिश्रा | Published: March 4, 2024 01:00 PM2024-03-04T13:00:25+5:302024-03-04T13:14:27+5:30

PM Modi Telangana: पीएम मोदी सोमवार को तेलंगाना के दौरे पर थे। यहां उन्होंने 30 से ज्यादा विकास कार्यों के लोकार्पण और शिलान्यास किया।

PM Modi LIVE inaugurates projects in Adilabad Telangana LIVE UPDATES | PM Modi Telangana: ...'मैं आपके प्यार का भूखा हूं', तेलंगाना में पीएम मोदी ने कहा- 140 करोड़ देशवासी मेरा परिवार...

Photo credit twitter

Highlightsपीएम मोदी ने कहा मेरा भारत ही मेरा परिवार हैपटना की एक रैली में लालू प्रसाद यादव ने पीएम के परिवार पर उठाए थे सवाल पीएम ने कहा कि मैंने एक सपना लेकर घर छोड़ा है

PM Modi Telangana: पीएम मोदी सोमवार को तेलंगाना के दौरे पर थे। यहां उन्होंने 30 से ज्यादा विकास कार्यों के लोकार्पण और शिलान्यास किया। पीएम ने कहा कि 56 हजार करोड़ रूपये से भी ज्यादा के ये प्रोजेक्ट तेलंगाना समेत देश के अनेक राज्यों में विकास का नया अध्याय लिखेंगे। इसके बाद पीएम ने आदिलाबाद की धरती पर एक जनसभा को संबोधित किया।

पीएम ने यहां पर परिवारवाद पर जोरदार प्रहार किया। उन्होंने कहा कि इंडिया गठबंधन वाले कहते हैं कि मेरा परिवार नहीं है। मैं उनसे कहना चाहता हूं कि 140 करोड़ देशवासी मेरा परिवार है। उन्होंने कहा कि आज देश की करोड़ों बेटियां-माताएं-बहनें यही मोदी का परिवार है। देश का हर गरीब मेरा परिवार है। जिसका कोई नहीं है, वो भी मोदी के हैं और मोदी उनका है। मेरा भारत-मेरा परिवार, इन्हीं भावनाओं का विस्तार लेकर मैं  सपनों को संकल्प के साथ सिद्ध करने के लिए, आपके लिए जी रहा हूं, आपके लिए जूझ रहा हूं और आपके लिए जूझता रहूंगा।

बताते चले कि बीते दिन बिहार की राजधानी पटना में आरजेडी के प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने पीएम मोदी के परिवार पर सवाल खड़े कर दिए। उनसे पूछा कि आप हिन्दू भी नहीं हो। इसी का जवाब पीएम मोदी ने तेलंगाना में दिया। उन्होंने कहा कि वह कहते हैं कि मोदी का कोई परिवार नहीं है। मेरा जीवन तो खुली किताब जैसा है। देशवासी मुझे भली-भांति जानते हैं।

मेरी पल पल की खबर देश रखता है। कभी रात तक जब मैं काम करता हूं तो देश के लाखों लोग मुझे लिखते हैं कि इतना काम मत करिए। कुछ आराम करिए। मैंने एक सपना लेकर बचपन में घर छोड़ा था। जब मैंने अपना घर छोड़ा तो एक सपना लेकर चला। मैं देशवासियों के लिए जिऊंगा। मेरा पल पल सिर्फ आपके लिए होगा। मेरा निजी कोई सपना नहीं। आपके सपने मेरा संकल्प होगा। और इसमें पूरी जिंदगी खपा दूंगा, आपके सपने को पूरा करने के लिए आपके बच्चे का भविष्य उज्जवल बनाने के लिए। देश के कोटि-कोटि लोग मुझे अपना मानते हैं। 140 करोड़ देशवासी मेरा परिवार है।

Web Title: PM Modi LIVE inaugurates projects in Adilabad Telangana LIVE UPDATES

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे