पीएम मोदी ने हैदराबाद में 11,360 करोड़ रुपए की कई परियोजनाओं का उद्घाटन, शिलान्यास किया; MMTS के तेजी से विकास के लिए 600 करोड़

By अनिल शर्मा | Published: April 8, 2023 01:26 PM2023-04-08T13:26:07+5:302023-04-08T13:59:17+5:30

हैदराबाद में 11 हजार करोड़ से ज्यादा के प्रोजेक्ट का लोकार्पण और शिलान्यास करने के बाद पीएम मोदी ने कहा कि तेलंगाना पूरे देश में रेलवे के आधुनिकीकरण के लिए किए जा रहे प्रयासों का लाभ पा रहा है। उन्होंने कहा, केंद्र सरकार तेलंगाना में आधुनिक नेशनल हाईवे के निर्माण के लिए जुटी है।

PM Modi inaugurates, lays foundation stones for several projects worth Rs 11,360 crore in Hyderabad | पीएम मोदी ने हैदराबाद में 11,360 करोड़ रुपए की कई परियोजनाओं का उद्घाटन, शिलान्यास किया; MMTS के तेजी से विकास के लिए 600 करोड़

पीएम मोदी ने हैदराबाद में 11,360 करोड़ रुपए की कई परियोजनाओं का उद्घाटन, शिलान्यास किया; MMTS के तेजी से विकास के लिए 600 करोड़

Highlights पीएम ने तेलंगाना-आंध्रप्रदेश को जोड़ने वाली सिकंदराबाद-तिरुपति वंदे भारत एक्सप्रेस की शुरुआत की पीएम मोदी ने कहा कि यह ट्रेन एक प्रकार से आस्था, आधुनिकता और टूरिज्म को जोड़ने वाली है। प्रधानमंत्री ने कहा, केंद्र की राजग सरकार तेलंगाना के नागरिकों के सपनों को साकार करना अपना कर्तव्य समझती है।

हैदराबादः नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को हैदराबाद में तेलंगाना-आंध्रप्रदेश को जोड़ने वाली सिकंदराबाद-तिरुपति वंदे भारत एक्सप्रेस की शुरुआत करने सहित 11 हजार करोड़ रुपए से अधिक के प्रोजेक्ट का लोकार्पण और शिलान्यास किया। कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि एक और वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाई गई। यह ट्रेन एक प्रकार से आस्था, आधुनिकता और टूरिज्म को जोड़ने वाली है। 

नरेंद्र मोदी ने हैदराबाद में AIIMS बीबीनगर का शिलान्यास किया और पांच राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं, सिकंदराबाद रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास और अन्य विकास परियोजनाओं की आधारशिला भी रखी। इस दौरान उन्होंने कहा कि हैदराबाद में करीब 70 किलोमीटर का मेट्रो नेटवर्क बनाया गया है। आज यहां 13 MMTS (Hyderabad Multi-Modal Transport System) सर्विस शुरू हुई है, MMTS का तेजी से विस्तार हो सके जिसके लिए तेलंगाना के लिए 600 करोड़ रुपए रखे गए हैं।

पीएम मोदी ने कहा कि ना सिर्फ रेलवे बल्कि यहां हाईवे के प्रोजेक्ट का तेजी से विकास किया जा रहा है। उन्होंने कहा,  केंद्र सरकार तेलंगाना में आधुनिक नेशनल हाईवे के निर्माण के लिए जुटी है। केंद्र की राजग सरकार तेलंगाना के नागरिकों के सपनों को साकार करना अपना कर्तव्य समझती है। बकौल पीएम मोदी- तेलंगाना पूरे देश में रेलवे के आधुनिकीकरण के लिए किए जा रहे प्रयासों का लाभ पा रहा है।

पीएम ने अपने भाषण में यूक्रेन-रूस युद्ध और कोविड का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि कोविड-19 महामारी और रूस-यूक्रेन युद्ध के कारण दुनिया अर्थव्यवस्था में उतार-चढ़ाव देख रही है। प्रधानमंत्री ने कहा- भारत अनिश्चितता के इस दौर में उन देशों में से एक है, जो बुनियादी ढांचे के आधुनिकीकरण में रिकॉर्ड राशि का निवेश कर रहा है। इस साल के बजट में बुनियादी ढांचे के आधुनिकीकरण के लिए 10 लाख करोड़ रुपये आवंटित किए गए।

Web Title: PM Modi inaugurates, lays foundation stones for several projects worth Rs 11,360 crore in Hyderabad

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे