पीएम मोदी का काशी दौरा, पूर्वांचल के सबसे बड़े अक्षय पात्र मिड डे मील किचन का किया उद्घाटन

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: July 7, 2022 05:37 PM2022-07-07T17:37:10+5:302022-07-07T18:01:52+5:30

यूपी के वाराणसी के लिए आज का दिन काफी अहम रहा। गुरूवार को पीएम नरेंद्र मोदी काशी पहुंचे और काशीवासियों को करोड़ों की सौगात दी है। पीएम लगभग साढ़े चार घंटे वाराणसी में रहे। इस दौरान उन्होंने पूर्वांचल के सबसे बड़े अक्षय पात्र मिड डे मील किचन का उद्घाटन किया। इसी के साथ पीएम मोदी ने अपने संसदीय क्षेत्र में कई महत्वपूर्ण योजनाओं का उद्घाटन भी किया है। 

PM Modi in Varanasi, inaugurates Akshaya Patra midday meal kitchen | पीएम मोदी का काशी दौरा, पूर्वांचल के सबसे बड़े अक्षय पात्र मिड डे मील किचन का किया उद्घाटन

पीएम मोदी का काशी दौरा, पूर्वांचल के सबसे बड़े अक्षय पात्र मिड डे मील किचन का किया उद्घाटन

Highlightsपीएम मोदी की वाराणसी को 1774 करोड़ रुपये की सौगातअक्षय पात्र किचन की क्षमता एक लाख बच्चों को एक साथ खाना खिलाने की है24 करोड़ की लागत से बना है पूर्वांचल का सबसे बड़ा मिड डे मील किचन

वाराणसी: गुरुवार को पीएम मोदी अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुंचे। पीएम ने काशीवासियों के लिए कई योजनाओं का उद्घाटन किया। करोड़ों की योजनाओं की सौगात के साथ ही पीएम ने पूर्वांचल की सबसे बड़ी मिड डे मील किचन का उद्घाटन भी किया है। वाराणसी पहुंचे पीएम मोदी ने सबसे पहले एलटी कॉलेज में पूर्वांचल के सबसे बड़े अक्षय पात्र मिड डे मील किचन का उद्घाटन किया। इसके बाद पीएम मोदी तीन दिवसीय सम्मेलन अखिल भारतीय शिक्षा समागम का उद्घाटन करने पहुंचे। 

खाना बनाने के लिए गैस और सोलर एनर्जी का होता है उपयोग 

अक्षय पात्र मिड डे मील किचन का उद्घाटन करते वक्त पीएम के साथ यूपी के सीएम योगी और राज्यपाल आनंदीबेन पटेल भी मौजूद थी। जानकारी के मुताबिक ये मिड डे मील किचन 24 करोड़ की लागत से बनकर तैयार हुआ है। उद्घाटन से पहले अक्षय पात्र के राष्ट्रीय अध्यक्ष भरतशाभा दास ने बताया था कि ये उनका 62वां किचन है। इसकी क्षमता एक लाख बच्चों को एक साथ खाना खिलाने की है। इस किचन की खासियत यह है कि यहां खाना पकाने के लिए गैस और सोलर एनर्जी का उपयोग होता है। 

विधानसभा चुनाव में जीत के बाद पहली बार पहुंचे काशी


बता दें कि पीएम मोदी यूपी विधानसभा चुनाव में मिली जीत के बाद पहली बार काशी पहुंचे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ये दौरा राजनीतिक लिहाज़ से भी कई मायनों में खास माना जा रहा है। 2024 के लोकसभा चुनाव को देखते हुए भी पीएम के इस दौरे पर सभी की निगाहें रही। बता दें पीएम का काशी में लगभग साढ़े चार घंटे का कार्यक्रम तय था। वाराणसी में पीएम के इस दौरे का मकसद 1774 करोड़ की 43 योजनाओं उद्घाटन करना था। 

Web Title: PM Modi in Varanasi, inaugurates Akshaya Patra midday meal kitchen

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे