लाइव न्यूज़ :

PM Modi In Balaghat: "मोदी भक्त है महाकाल का, वो या तो..", पीएम मोदी ने बता दिया कि इसलिए वो किसी से नहीं डरते

By आकाश चौरसिया | Updated: April 9, 2024 16:20 IST

PM Modi In Balaghat: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चुनावी रैली को संबोधित करते हुए बताया कि 4-5 महीने पहले MP विधानसभा चुनाव में आप लोगों ने कांग्रेस को पूरी तरह से साफ कर दिया और अब लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के लोग भाजपा से नहीं, एक-दूसरे से लड़ रहे हैं।

Open in App
ठळक मुद्देPM Modi In Balaghat: लोकसभा चुनाव 2024 नए भारत के निर्माण का मिशन है- पीएम मोदीPM Modi In Balaghat: इसके साथ प्रधानमंत्री ने वैश्विक हालात पर अपनी बात रखी PM Modi In Balaghat: भारत में अपने-अपने मुद्दे पर बात करने के लिए विदेशी नेता आते हैं

PM Modi In Balaghat: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सबसे पहले मां गड्ड काली के उद्घोष के साथ अपना भाषण शुरू किया और उन्होंने बताया कि देश के विभिन्न हिस्सों में नव वर्ष और नवरात्रि मनाया जाता है। उन्होंने अपने भाषण में आगे कहा, "बालाघाट की धरती, नारी शक्ति के पराक्रम की साक्षी है, विरांगना दुर्गावति और रानी अवंती बाई की उस धरती को प्रणाम करता हूं"। वो कहते हैं कि आज जो जन सैलाब सा लग रहा है, वो केसरिया सागर है। इतनी बड़ी तादाद में माता-बहनों का आशीर्वाद 4 जून को मध्यप्रदेश में क्या परिणाम आने वाले है, वो बता रहा है।

उन्होंने ये भी बताया कि 4-5 महीने पहले MP विधानसभा चुनाव में आप लोगों ने कांग्रेस को पूरी तरह से साफ कर दिया और अब लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के लोग भाजपा से नहीं, एक-दूसरे से लड़ रहे हैं। 2024 लोकसभा चुनाव पर बोलते हुए पीएम मोदी ने कहा, "ये चुनाव 21वीं सदी के भारत का बहुत अहम चुनाव है, ये सिर्फ चुनाव नहीं है, कौन एमपी न बने, इतने भर का चुनाव, ये चुनाव नए भारत के निर्माण का मिशन है"।

इसके साथ ही पीएम मोदी ने कहा कि लोकसभा चुनाव ये विकसित भारत, विकसित मध्य प्रदेश के संकल्प को नई ऊर्जा देने वाला चुनाव है। जब जी-20 में असंभव लगने वाले फैसले भारत में लिए जाते हैं, तो हर देशवासी को लगता है कि उसकी ताकत बढ़ रही है।

अमेरिका से लेकर भारत का डंका बजता है, तो देशवासी को लगता है कि उसका सम्मान बढ़ा है। इन सभी बातों पर पीएम ने जोर दिया और बताया कि कभी कांग्रेस सरकार दूसरे देशों के पास जाती थी और आज वक्त बदल चुका है, दुनिया के बड़े-बड़े देश आपस में युद्ध कर रहे हैं, लेकिन भारत में अपने-अपने मुद्दे पर बात करने के लिए आते हैं। 

PM मोदी का कांग्रेस से सवालउन्होंने रैली में आगे कहा, आजादी के बाद 5 दशकों तक कांग्रेस बहुत पुरानी सोच पर चली, एक तो उसके मन में आजादी के आंदोलन का अहंकार भरा पड़ा था, सामान्य लोगों की तपस्या को कांग्रेस ने नकार दिया। परिवार का कुंबा हावी हो गया, उसकी सोच, देश को पिछड़ेपन पर धकेलती गई, कांग्रेस सोचती गरीब देश हैं, देश को नए एयरपोर्ट की, नई रेल की क्या जरूरत है? अब, भाजपा सरकार सबका साथ, सबका विकास के साथ देश के हर वर्ग को महत्व दे रही है। 

पीएम आगे कहते हैं कि आज चाहे सिंगली-नागपुर के बीच फोरलेन हाईवे हो या, नर्मदा प्रगति पथ, आधुनिक वंदे भारत, अमृत भारत के तहत मध्य प्रदेश के 80 स्टेशनों का विकास, ये सभी चीजों से एमपी का कायाकल्प हो रहा है। बालाघाट से गोंडिया की ब्रॉडगेज की नींव करीब 30 साल पहले रखी गई थी, उसे मोदी सरकार ने पूरा किया। 

वारासिवनी साड़ी को GI टैग- पीएम मोदीबालाघाट की वारासिवनी साड़ी को बनारसी साड़ियों की तरह GI टैग दिलाने का काम भाजपा सरकार ने किया। मध्य प्रदेश से विकसित भारत को लेकर यही 'मोदी की गारंटी' है। यह बदलाव केवल 10 वर्षों की मेहनत का परिणाम है, पीएम मोदी का कहना है, ये तो अभी ट्रेलर है और अभी बहुत कुछ करना है।

क्यों कहा विकास का रॉकेट कब करेंगे लॉन्च..पीएम मोदी ने रैली में आए लोगों को बताया कि आप मेरी जिंदगी जानते हैं, देखा है, तरासा है और आपने देखा है कि मोदी मौज करने के लिए पैदा नहीं हुआ है। मोदी सिर्फ मेहनत करता है, लक्षय बहुत बड़े हैं, आपके लिए हैं और आपके बच्चों के उज्जवल भविष्य के लिए हैं। उन्होंने इस बीच ये भी बताया कि "काम की फुलजड़ी से विकास के रॉकेट को ऊंचाई पर भेजना है"। पीएम मोदी ने बता दिया है देश की असली दिवाली उसी दिन होगी। 

मोदी जी का ट्रेलरआज भाजपा सरकार, वंचितों को वरीयता देते हुए काम कर रही है, भाजपा ने समाज के हर वर्ग को सम्मान दिया, जिसे पिछली सरकारों ने पहचान से वंचित रखा था। आज भाजपा सरकार एमपी ने 5.5 करोड़ जरूरत मंदों को मुफ्त राशन दे रहा है। ये सभी वंचित समाज से आते हैं। एमपी के 44 लाख वंचितों को तब तक पक्का घर नहीं, जब तक मोदी ने संकल्प नहीं लिया। 

एमपी में 10 फीसदी घरों तक पानी पहुंचता था, कम समय में भाजपा सरकार ने 70 लाख घरों में नल से जल के जरिए पानी पहुंचाया है। एमपी का किसान चीनी और चावल उगाता है, उसे अब पूरे देश में पहचान मिली है। यहीं नहीं, कांग्रेस ने आदिवासी जल, जंगल के अधिकारों से वंचित रखा था। लाखों आदिवासी भाई-बहनों का वनाधिकार का पट्टा भाजपा सरकार ने दिया है। 

भाजपा सरकार ने जब देश में पहली महिला आदिवासी राष्ट्रपति पद के लिए आगे बढ़ी, तो कांग्रेस ने उसे हराने के लिए पूरी ताकत लगा दी। गोविंद गुरू जैसे व्यक्तिव को शहीद का दर्जा तक नहीं दिया, ये हमारी सरकार ने उन्हें स्वतंत्र सेनानी का सम्मान दिया। भाजपा सरकार ने जनजाति गौरव दिवस की शुरूआत की, भगवान बिरसा मुंडा की जन्म शताब्दी पर दिया। कांग्रेस को पूरी तरह से क्लीन करना चाहिए। इंडी एलायंस के लोग मोदी को रोकने  के लिए साथ आएं, इंडी गठबंधन वालों को मोदी को रोकना नहीं, विकास को रोकना है। मोदी को धमकी, गालियां दे रहे हैं, मोदी के लिए मेरा भारत ही मेरा परिवार है। उन्होंने कहा, जो लोग अपनी तिजोरियों भरने आएं हैं, वो लोग मोदी को धमकी न दें, मोदी भक्त है महाकाल का, मोदी झुकता है तो जनता-जनार्दन के सामने या महाकाल के सामने। मोदी ने देश विरोधी ताकतों को अंजाम तक पहुंचाना सिखा है, इंडी गठबंधन मोदी से चिढ़े हैं, 370 हटाने की गारंटी देता है, माताओं-बहनों के लिए घर बनाने की सोचते हैं, तो ये लोग मजाक उड़ाते हैं।

भगवान राम प्राण प्रतिष्ठा भाजपा सरकार भ्रष्टाचार गरीबों के हक का पैसा, गरीबों के हाथों में भेज रही है। जिन्होंने देश का पैसा लूटा, उनके ऊपर  शिकंजा कसा जा रहा है। नोट गिनने वाली मशीन खराब हो जाती है, इंडी गठबंधन वाले लोग भ्रष्टाचारियों को बचाने के लिए रैलियां कर रही हैं। 19 अप्रैल तक सभी घरों में मेरा प्रणाम पहुंचा देना और मां-बहनों का आशीर्वाद देश को नई ऊंचाईयों पर ले जाना है।

टॅग्स :लोकसभा चुनाव 2024Madhya Pradeshमध्य प्रदेश लोकसभा चुनाव २०२४
Open in App

संबंधित खबरें

भारतफिर खुलेगी आईएएस संतोष वर्मा की फाइल, हाईकोर्ट ने पुलिस जांच को दी मंजूरी

भारतमुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने की लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक, अफसरों को अधिकाधिक अस्पतालों और डॉक्टर्स को आयुष्मान योजना से जोड़ने के निर्देश

भारतमुख्यमंत्री डॉ. यादव ने मंत्री-परिषद की बैठक से पहले किया संबोधित, मंदसौर जिले के मल्हारगढ़ थाने को देश के श्रेष्ठ थानों की रैंकिंग में 9वां स्थान प्राप्त होने पर दी बधाई

भारतमध्यप्रदेश: अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव अपने संबोधन में क्या-क्या बोले? ये रहे उनके भाषण के अहम बिंदु

भारतसीएम डॉ. मोहन यादव ने अपने सुपुत्र का पाणिग्रहण संस्कार सामूहिक विवाह समारोह में कर मिसाल प्रस्तुत की, स्वामी रामदेव ने मंत्रोच्चार के साथ सम्पन्न कराया 21 जोड़ों का विवाह संस्कार

भारत अधिक खबरें

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की