'20 सालों से गाली सुनकर गाली प्रफू बना, अब पीठ को भी डंडा प्रफू बना लूंगा', राहुल गांधी के बयान पर पीएम मोदी का लोकसभा में जवाब

By पल्लवी कुमारी | Published: February 6, 2020 01:34 PM2020-02-06T13:34:13+5:302020-02-06T13:34:48+5:30

राहुल गांधी ने दिल्ली के चुनावी रैली में कहा था, ''ये दो नरेंद्र मोदी भाषण दे रहे हैं, छह महीने बाद ये घर से नहीं निकल पाएंगे। हिन्दुस्तान के युवा इनको ऐसा डंडा मारेंगे।''

PM modi hits back of rahul gandhi statement yuva danda-marenge in lok sabha | '20 सालों से गाली सुनकर गाली प्रफू बना, अब पीठ को भी डंडा प्रफू बना लूंगा', राहुल गांधी के बयान पर पीएम मोदी का लोकसभा में जवाब

'20 सालों से गाली सुनकर गाली प्रफू बना, अब पीठ को भी डंडा प्रफू बना लूंगा', राहुल गांधी के बयान पर पीएम मोदी का लोकसभा में जवाब

Highlightsराहुल गांधी ने यह आपत्तिजनक टिप्पणी दिल्ली के हौज रानी में एक जनसभा को संबोधित करते हुए दिया था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राष्ट्रपति के अभिभाषण पर लोकसभा में जवाब देते हुए राहुल गांधी पर पलटवार किया है।

लोकसभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के बयान पर पलटवार करते हुए कहा, ''मैंने सुना है कि कांग्रेस नेता ने कहा कि 6 महीने में मोदी को डंडे पड़ेंगे। मैं इन छह महीनों में और ज्यादा सूर्य नमस्कार करूंगा, उसकी संख्या बढ़ाऊंगा। ताकि मेरी पीठ को भी हर डंडा झेलने की आदत हो जाए। मैनें ऐसे भी पिछले कुछ सालों में इतनी गाली सुनी है कि मैं गाली प्रफू बन गया हूं...अब छह महीने का वक्त मिला है तो गाली प्रफू पीठ को भी डंडा प्रफू बन लूंगा।'' संसद के बजट सत्र का आज छठा दिन है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राष्ट्रपति के अभिभाषण पर लोकसभा में जवाब देते हुए राहुल गांधी पर पलटवार किया है।

पीएम मोदी ने कहा, 20 साल से मैंने जिस प्रकार से गंदी गाली सुनकर खुद को गाली प्रूफ बना दिया है तो, 6 महीने ऐसी मेहनत करूंगा की मेरी पीठ को हर डंडा सहने की ताकत मिले। 

राहुल गांधी ने पांच फरवरी को दिया था '' डंडा मारने' वाला बयान

दिल्ली विधानसभा चुनाव-2020 की रैली में कांग्रेस के सांसद राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर एक विवादिय बयान दिया था। राहुल गांधी ने दिल्ली के चुनावी रैली में कहा था, ''ये दो नरेंद्र मोदी भाषण दे रहे हैं, छह महीने बाद ये घर से नहीं निकल पाएंगे। हिन्दुस्तान के युवा इनको ऐसा डंडा मारेंगे, इनको समझ में आ जाएगा कि हिन्दुस्तान के युवा को रोजगार दिए बिना ये देश आगे नहीं बढ़ सकता।'' राहुल गांधी ने यह आपत्तिजनक टिप्पणी दिल्ली के हौज रानी में एक जनसभा को संबोधित करते हुए दिया था।

पीएम मोदी ने कहा, कुछ माननीय सदस्य कहते हैं कि ये काम क्यों नहीं हुआ, कब तक करेंगे, कब होगा, कैसे होगा। तो कुछ लोगों को लगता है कि आप आलोचना करते हैं, लेकिन मुझे नहीं लगता कि आप आलोचना करते हैं। मुझे खुशी है कि आप मुझे समझते हैं, आपको भी पता है कि करेगा तो ये ही करेगा। 

Web Title: PM modi hits back of rahul gandhi statement yuva danda-marenge in lok sabha

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे