पीएम मोदी ने चौथी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को दिखाई हरी झंडी, ऊना से दिल्ली के लिए किया रवाना, जानिए औरों से कितनी अलग है ये ट्रेन

By अनिल शर्मा | Published: October 13, 2022 10:15 AM2022-10-13T10:15:44+5:302022-10-13T10:36:30+5:30

यह ट्रेन ऊना के अंब अंदौरा रेलवे स्टेशन से नयी दिल्ली के बीच चलेगी। और इसका परिचालन बुधवार को छोड़कर सप्ताह के बाकी सभी दिनों में किया जाएगा।

PM Modi flagged off the fourth Vande Bharat Express train in Una will reach 100 kmph in 52 seconds | पीएम मोदी ने चौथी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को दिखाई हरी झंडी, ऊना से दिल्ली के लिए किया रवाना, जानिए औरों से कितनी अलग है ये ट्रेन

पीएम मोदी ने चौथी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को दिखाई हरी झंडी, ऊना से दिल्ली के लिए किया रवाना, जानिए औरों से कितनी अलग है ये ट्रेन

Highlights पिछले महीने मोदी ने गुजरात में तीसरी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की शुरुआत की थी।नयी वंदे भारत ट्रेन पहले की तुलना में एक उन्नत संस्करण है।इस ट्रेन का परिचालन बुधवार को छोड़कर सप्ताह के बाकी सभी दिनों में किया जाएगा।

ऊनाः हिमाचल प्रदेश के ऊना में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चौथी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह ट्रेन ऊना के अंब अंदौरा रेलवे स्टेशन से नयी दिल्ली के बीच चलेगी। और इसका परिचालन बुधवार को छोड़कर सप्ताह के बाकी सभी दिनों में किया जाएगा। इस अवसर पर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव मौजूद रहे।

 पिछले महीने मोदी ने गुजरात में तीसरी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की शुरुआत की थी। यह ट्रेन गांधीनगर से मुंबई के बीच चलती है। नयी वंदे भारत ट्रेन पहले की तुलना में एक उन्नत संस्करण है, जो बहुत हल्की है और कम अवधि में उच्च गति तक पहुंचने में सक्षम है। यह महज 52 सेकेंड में 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ लेती है।

बीते दिनों अपने एक बयान में पीएमओ ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में वंदे भारत ट्रेन की शुरुआत से वहां पर्यटन को बढ़ावा मिलने और यात्रा का एक आरामदायक और तेज तरीका प्रदान करने में मदद मिलेगी।

इन स्टेशनों से होकर गुजरेगी वंदे भारत ट्रेन

दिल्ली से ऊना के बीच चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस अंबाला, चंडीगढ़, आनंदपुर साहिब और ऊना में रुकेगी। इस ट्रेन का परिचालन बुधवार को छोड़कर सप्ताह के बाकी सभी दिनों में किया जाएगा।

हिमाचल प्रदेश में विकास की कई परियोजनाओं का उद्घाटन

गौरतलब है कि हिमाचल प्रदेश में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं। पीएम मोदी आज आज हिमाचल प्रदेश में विकास की कई परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे। प्रधानमंत्री भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईआईटी) ऊना राष्ट्र को समर्पित करेंगे और साथ ही जिले में ‘‘बल्क ड्रग पार्क’’ की आधारशिला भी रखेंगे। प्रधानमंत्री चंबा में एक सार्वजनिक समारोह में दो पनबिजली परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे और हिमाचल प्रदेश में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना (पीएमजीएसवाई) के तीसरे चरण का शुभारंभ करेंगे। मोदी जिस आईआईआईटी का उद्घाटन करेंगे, उसकी आधारशिला 2017 में खुद प्रधानमंत्री ने रखी थी। वर्तमान में इस संस्थान में 530 से अधिक छात्र अध्ययन कर रहे हैं।

 

 

Web Title: PM Modi flagged off the fourth Vande Bharat Express train in Una will reach 100 kmph in 52 seconds

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे