पीएम मोदी ने चौथी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को दिखाई हरी झंडी, ऊना से दिल्ली के लिए किया रवाना, जानिए औरों से कितनी अलग है ये ट्रेन
By अनिल शर्मा | Published: October 13, 2022 10:15 AM2022-10-13T10:15:44+5:302022-10-13T10:36:30+5:30
यह ट्रेन ऊना के अंब अंदौरा रेलवे स्टेशन से नयी दिल्ली के बीच चलेगी। और इसका परिचालन बुधवार को छोड़कर सप्ताह के बाकी सभी दिनों में किया जाएगा।
ऊनाः हिमाचल प्रदेश के ऊना में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चौथी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह ट्रेन ऊना के अंब अंदौरा रेलवे स्टेशन से नयी दिल्ली के बीच चलेगी। और इसका परिचालन बुधवार को छोड़कर सप्ताह के बाकी सभी दिनों में किया जाएगा। इस अवसर पर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव मौजूद रहे।
पिछले महीने मोदी ने गुजरात में तीसरी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की शुरुआत की थी। यह ट्रेन गांधीनगर से मुंबई के बीच चलती है। नयी वंदे भारत ट्रेन पहले की तुलना में एक उन्नत संस्करण है, जो बहुत हल्की है और कम अवधि में उच्च गति तक पहुंचने में सक्षम है। यह महज 52 सेकेंड में 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ लेती है।
#WATCH हिमाचल प्रदेश: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऊना में चौथी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव, CM जयराम ठाकुर और केंद्रीय मंत्री व हमीरपुर के सांसद अनुराग ठाकुर मौजूद रहे।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 13, 2022
(सोर्स: डीडी न्यूज़)#VandeBharatExpresspic.twitter.com/PPi6r5iLqf
बीते दिनों अपने एक बयान में पीएमओ ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में वंदे भारत ट्रेन की शुरुआत से वहां पर्यटन को बढ़ावा मिलने और यात्रा का एक आरामदायक और तेज तरीका प्रदान करने में मदद मिलेगी।
इन स्टेशनों से होकर गुजरेगी वंदे भारत ट्रेन
दिल्ली से ऊना के बीच चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस अंबाला, चंडीगढ़, आनंदपुर साहिब और ऊना में रुकेगी। इस ट्रेन का परिचालन बुधवार को छोड़कर सप्ताह के बाकी सभी दिनों में किया जाएगा।
हिमाचल प्रदेश में विकास की कई परियोजनाओं का उद्घाटन
गौरतलब है कि हिमाचल प्रदेश में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं। पीएम मोदी आज आज हिमाचल प्रदेश में विकास की कई परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे। प्रधानमंत्री भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईआईटी) ऊना राष्ट्र को समर्पित करेंगे और साथ ही जिले में ‘‘बल्क ड्रग पार्क’’ की आधारशिला भी रखेंगे। प्रधानमंत्री चंबा में एक सार्वजनिक समारोह में दो पनबिजली परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे और हिमाचल प्रदेश में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना (पीएमजीएसवाई) के तीसरे चरण का शुभारंभ करेंगे। मोदी जिस आईआईआईटी का उद्घाटन करेंगे, उसकी आधारशिला 2017 में खुद प्रधानमंत्री ने रखी थी। वर्तमान में इस संस्थान में 530 से अधिक छात्र अध्ययन कर रहे हैं।