पीएम मोदी की हत्या की साजिश में शामिल 'कामरेड प्रकाश' का खुलासा, 'कोड' नाम से लिखी गई थी चिट्ठी

By खबरीलाल जनार्दन | Published: June 10, 2018 08:53 AM2018-06-10T08:53:16+5:302018-06-10T14:19:33+5:30

PM Modi Death Threat:कामरेड प्रकाश एक कोड है। उस शख्स का खुलासा हो गया है। JNU से पढ़ा-लिखा है 'कामरेड प्रकाश'। जानिए कौन हैं वे जो पीएम मोदी की हत्या की साजिश रच रहे थे।

PM Modi death threat Moist Letter comrade prakash Narendra Modi assassination | पीएम मोदी की हत्या की साजिश में शामिल 'कामरेड प्रकाश' का खुलासा, 'कोड' नाम से लिखी गई थी चिट्ठी

PM Modi Death Threat| Death Threat to Indian PM| पीएम मोदी

नई दिल्ली, 10 जूनः करीब चार महीने पहले महाराष्ट्र के भीमा-कोरेगांव में भड़की हिंसा मामले में जब इस सप्ताह दिल्ली से एक गिरफ्तारी हुई तो कई राज सामने आ रहे हैं। दिल्ली में एक्टिविस्ट रोना विल्सन गिरफ्तारी हुई और उनके लैपटॉप से एक लेटर मिला। यह लेटर 'आर' नाम के व्यक्ति ने 'कामरेड प्रकाश' को भेजा था।

इस पत्र में आर ने कामरेड प्रकाश को संबोधित करते हुए लिखा, ‘‘हिंदू फासीवाद को हराना हमारा मूल एजेंडा रहा है और यह पार्टी की एक प्रमुख चिंता है। गोपनीय सेल के कई नेताओं और साथ ही अन्य संगठनों ने यह मुद्दा काफी मजबूती से उठाया है। ’’

इसमें कहा गया , ‘‘मोदी की अगुवाई में हिंदू फासीवादी शासन आदिवासियों को रौंदते हुए तेजी से उनके जीवन में घुसता जा रहा है। बिहार और पश्चिम बंगाल में मिली बड़ी हार के बावजूद मोदी 15 राज्यों में भाजपा सरकार की स्थापना करने में सफल रहे हैं। ’’

पत्र में कहा गया , ‘‘अगर यह रफ्तार जारी रही तो इसका मतलब होगा कि पार्टी के लिए सभी मोर्चे पर काफी परेशानी आने वाली है। कॉमरेड किशन और कुछ दूसरे वरिष्ठ कॉमरेड ने मोदी राज को खत्म करने के लिए कुछ मजबूत कदम सुझाए हैं। हम सभी राजीव गांधी हत्याकांड जैसी घटना पर विचार कर रहे हैं। ’’

योगी आदित्यनाथ ने संजय दत्त से मांगा 2019 के लिए समर्थन, सीएम आवास में बुलाकर की आवभगत

पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की 21 मई , 1991 को तमिलनाडु के श्रीपेरूम्बुदूर में एक सार्वजनिक कार्यक्रम में महिला आत्मघाती हमलावर ने हत्या कर दी थी। 

पत्र में कहा गया , ‘‘यह आत्मघाती जैसा मालूम होता है और इसकी भी काफी संभावना है कि हम असफल हो जाएं , लेकिन हमें लगता है कि पार्टी का पोलित ब्यूरो / केंद्रीय समिति हमारे प्रस्ताव पर विचार करे। उन्हें रोड शो में टारगेट करना एक असरदार रणनीति हो सकती है। हम सब को लगता है कि पार्टी का अस्तित्व किसी भी त्याग से ऊपर है। ’’

पुलिस के अनुसार यह पत्र ‘आर ’ नाम के किसी व्यक्ति ने किसी कॉमरेड प्रकाश को पत्र भेजा है। इसमें एम -4 रायफल खरीदने के लिए आठ करोड़ रुपये की और साथ ही घटना को अंजाम देने के लिए चार लाख राउंड गोला बारूद की जरूरत की बात की गयी है।

इसमें 'कामरेड प्रकाश' को लेकर रिपब्लिक टीवी यह दावा कर रहा है कि यह एक कोड वर्ड है। इस कामरेड प्रकाश आशय 'ऋतुपण गोस्वामी' नाम के शख्स से है। रिपब्‍लिक टीवी के अनुसार ऋतुपण गोस्वामी दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी (जेएनयू) से पीएचडी करने के बाद सीपीआई (एमएल) में शामिल हो गया। वह पार्टी का पदाधिकारी भी है।

जानकारी के अनुसार गोस्वामी को दिल्ली यूनिवर्सिटी (डीयू) के प्रोफेसर जीएन साईबाबा ने सीपीआई (एमएल) में शामिल कराया था। वे को नक्सली गतिविधियों शामिल होने के आरोपों में महाराष्ट्र के गढ़चिरौली अदालत के फैसले पर जेल में रखा गया है।

उत्तर प्रदेश: पतंजलि फूड पार्क नोएडा में ही खुलेगा, सीएम योगी ने मनाया बाबा रामदेव को

अब पुलिस को जिस व्यक्ति की तलाश है उसका नाम 'आर' है। इसके अलावा 'कामरेड किशन' का भी पत्र में उल्लेख है। पुलिस उनकी तलाश कर रही है।

English summary :
In the leadership of Modi, the Hindu fascist government is rapidly growing. Despite the huge defeat in Bihar and West Bengal, Modi has been successful in establishing BJP government in 15 states. ''


Web Title: PM Modi death threat Moist Letter comrade prakash Narendra Modi assassination

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे