पीएम मोदी ने लोकसभा अध्यक्ष पद का चुनाव जीतने पर ओम बिरला को दी बधाई, कही ये बात, जानें

By मनाली रस्तोगी | Updated: June 26, 2024 12:34 IST2024-06-26T12:33:47+5:302024-06-26T12:34:36+5:30

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा पेश प्रस्ताव को ध्वनि मत से स्वीकार किए जाने के बाद बुधवार को एनडीए के उम्मीदवार ओम बिरला को दूसरी बार लोकसभा अध्यक्ष चुना गया।

Pm Modi Congratulates Om Birla On Winning Lok Sabha Speaker Poll | पीएम मोदी ने लोकसभा अध्यक्ष पद का चुनाव जीतने पर ओम बिरला को दी बधाई, कही ये बात, जानें

पीएम मोदी ने लोकसभा अध्यक्ष पद का चुनाव जीतने पर ओम बिरला को दी बधाई, कही ये बात, जानें

Highlightsभाजपा के ओम बिड़ला ने बुधवार को ध्वनि मत से लोकसभा अध्यक्ष का चुनाव जीत लिया।प्रोटेम स्पीकर बी महताब ने यह घोषणा तब की जब विपक्ष ने प्रस्ताव पर वोट के लिए दबाव नहीं डाला। महताब ने कहा, "मैं ओम बिड़ला को स्पीकर चुने जाने की घोषणा करता हूं।"

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा पेश प्रस्ताव को ध्वनि मत से स्वीकार किए जाने के बाद बुधवार को एनडीए के उम्मीदवार ओम बिरला को दूसरी बार लोकसभा अध्यक्ष चुना गया। प्रोटेम स्पीकर बी महताब ने यह घोषणा तब की जब विपक्ष, जिसने कांग्रेस सांसद कोडिकुन्निल सुरेश को अपने उम्मीदवार के रूप में प्रस्तावित किया था, ने प्रस्ताव पर वोट के लिए दबाव नहीं डाला। 

महताब ने कहा, "मैं ओम बिड़ला को स्पीकर चुने जाने की घोषणा करता हूं।" इसके तुरंत बाद मोदी और संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू उन्हें कुर्सी तक ले जाने के लिए सत्ता पक्ष की अग्रिम पंक्ति में बिड़ला की सीट पर गए। उनके साथ कांग्रेस नेता और नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी भी शामिल हुए। राहुल गांधी ने बिड़ला का अभिवादन किया और प्रधानमंत्री से हाथ मिलाया।

इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राहुल गांधी और रिजिजू बिरला को कुर्सी तक ले गए जहां महताब ने उनका स्वागत करते हुए कहा, "यह आपकी कुर्सी है, कृपया बैठिए।" 

पीएम मोदी ने क्या कहा?

उन्होंने कहा, "यह सम्मान की बात है कि आप दूसरी बार इस अध्यक्ष के लिए चुने गए हैं। मैं पूरे सदन की ओर से आपको बधाई देता हूं और अगले पांच वर्षों तक आपके मार्गदर्शन की अपेक्षा रखता हूं।" अपने संबोधन में मोदी ने कहा कि एक सांसद के रूप में बिड़ला का काम नए लोकसभा सदस्यों के लिए प्रेरणा होना चाहिए। उन्होंने कहा, "आपकी मधुर मुस्कान पूरे सदन को खुश रखती है।"

पीएम मोदी ने ये भी कहा, "आजादी के 70 साल में जो काम नहीं हुआ, वह आपकी अध्यक्षता में इस सदन ने संभव किया। लोकतंत्र की लंबी यात्रा में अनेक पड़ाव आते हैं। कुछ अवसर ऐसे होते हैं जब हमें मील के पत्थर स्थापित करने का अवसर मिलता है। मुझे पूरा विश्वास है कि 17वीं लोकसभा की उपलब्धियों पर देश को गर्व होगा।"

Web Title: Pm Modi Congratulates Om Birla On Winning Lok Sabha Speaker Poll

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे