Photo: 90 साल की स्वतंत्रता सेनानी की बेटी से मुलाकात कर PM Modi ने झुक कर छुए पैर, पासाला कृष्ण भारती ने सर पर हाथ रखकर दिया आशीर्वाद

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: July 4, 2022 14:56 IST2022-07-04T14:38:58+5:302022-07-04T14:56:17+5:30

PM Modi Andhra Pradesh: इस मौके पर पीएम मोदी ने कहा, ‘‘स्वतंत्रता संग्राम केवल कुछ वर्षों, कुछ क्षेत्रों या कुछ लोगों का इतिहास नहीं है। यह देश के हर नुक्कड़ और हर कोने से दिए गए बलिदान का इतिहास है।’’

PM Modi bowed down touched daughter 90-year-old freedom fighter feet after meeting P K Bharti blessed him andhra pradesh | Photo: 90 साल की स्वतंत्रता सेनानी की बेटी से मुलाकात कर PM Modi ने झुक कर छुए पैर, पासाला कृष्ण भारती ने सर पर हाथ रखकर दिया आशीर्वाद

Photo: 90 साल की स्वतंत्रता सेनानी की बेटी से मुलाकात कर PM Modi ने झुक कर छुए पैर, पासाला कृष्ण भारती ने सर पर हाथ रखकर दिया आशीर्वाद

Highlightsपीएम मोदी ने अल्लूरी सीताराम राजू की 30 फुट की कांस्य प्रतिमा का अनावरण किया है। ऐसा उन्होंने स्वतंत्रता सेनानी अल्लूरी सीताराम राजू के 125वीं जयंती पर किया है। इसके बाद उन्होंने पासाला कृष्ण मूर्ति की बेटी से भी मुलाकात कर आशीर्वाद लिया है।

PM Modi Andhra Pradesh: पीएम मोदी ने सोमवार को स्वतंत्रता सेनानी की बेटी पासाला कृष्ण भारती से मुलाकात कर उनसे आशीर्वाद लिया है। पासाला कृष्ण मूर्ति के परिवार से मिलने गए पीएम मोदी ने सबसे झुकर 90 साल की पासाला कृष्ण भारती का पैर छुआ है, इसके बाद भारती ने उनके सर पर हाथ रख कर उन्हें आशीर्वाद दिया है। गौरतलब है कि पासाला कृष्ण मूर्ति आंध्र प्रदेश के एक सम्मानित स्वतंत्रता सेनानी थे। 

इस मुलाकात की तस्वीरें जारी हुई है जिसमें पीएम मोदी को झुक कर उनका आशीर्वाद लेते हुए देखा गया है। इस दौरान पीएम मोदी ने पासाला कृष्ण भारती की बहन और भतीजी से भी मुलाकात की है। 

आपको बता दें कि इससे पहले पीएम मोदी ने स्वतंत्रता सेनानी अल्लुरी सीतराम राजू की 125वीं जयंती समारोह में हिस्सा लिया था। इसके साथ उन्होंने स्वतंत्रता सेनानी की कांस्य की बनी उनकी प्रतिमा का अनावरण भी किया है। 

पीएम मोदी ने क्या कहा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को कहा कि देश के स्वतंत्रता संग्राम का इतिहास कुछ वर्षों या कुछ लोगों तक सीमित नहीं है, बल्कि यह देश के हर कोने से दिए गए बलिदान का इतिहास है। मोदी ने यहां अल्लूरी सीताराम राजू की 30 फुट की कांस्य प्रतिमा का अनावरण करने के बाद कहा कि महान स्वतंत्रता सेनानी की 125वीं जयंती और रम्पा विद्रोह की शताब्दी वर्ष भर मनाई जाएगी। 

उन्होंने कहा, ‘‘स्वतंत्रता संग्राम केवल कुछ वर्षों, कुछ क्षेत्रों या कुछ लोगों का इतिहास नहीं है। यह देश के हर नुक्कड़ और हर कोने से दिए गए बलिदान का इतिहास है।’’ 

अल्लूरी सीताराम राजू का जीवन प्रेरणादायक- पीएम मोदी

पीएम मोदी ने अल्लूरी सीताराम राजू को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि वह शुरुआती आयु में ही देश की आजादी की लड़ाई में शामिल हो गए, उन्होंने आदिवासी कल्याण एवं देश के लिए खुद को समर्पित कर दिया और वह कम उम्र में ‘‘शहीद’’ हो गए। 

प्रधानमंत्री ने उनके जीवन को प्रेरणादायक बताते हुए कहा कि अल्लूरी ‘‘भारत की संस्कृति, आदिवासी पहचान और मूल्यों के प्रतीक थे।’’ मोदी ने युवाओं का आह्वान करते हुए कहा कि जिस तरह बड़ी संख्या में युवा स्वतंत्रता संग्राम में शामिल हुए थे, उसी तरह उन्हें अब देश के सपनों को साकार करने के लिए आगे आना चाहिए। 
 

Web Title: PM Modi bowed down touched daughter 90-year-old freedom fighter feet after meeting P K Bharti blessed him andhra pradesh

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे