अयोध्या दीपोत्सव समारोह में पहली बार शामिल होंगे पीएम मोदी, मंदिर निर्माण प्रगति की भी करेंगे समीक्षा

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: October 21, 2022 12:21 PM2022-10-21T12:21:17+5:302022-10-21T12:44:28+5:30

आपको बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी करीब 5.45 बजे भगवान राम का ‘‘राज्याभिषेक’’ करेंगे और इसके बाद वह सरयू नदी के किनारे बने नए घाट पर आरती भी करेंगे तथा दीपोत्सव समारोह में शिरकत करेंगे।

PM Modi attend Ayodhya Deepotsav celebrations first time review progress temple construction diwali | अयोध्या दीपोत्सव समारोह में पहली बार शामिल होंगे पीएम मोदी, मंदिर निर्माण प्रगति की भी करेंगे समीक्षा

फोटो सोर्स: ANI फाइल फोटो

Highlightsइस साल आयोजन होने वाले अयोध्या दीपोत्सव समारोह में पहली बार पीएम मोदी शामिल होंगे। इसके मद्देनजर तैयारियां जोरो शोर से हो रही है। इस दौरान वे राम मंदिर निर्माण की प्रगति की भी समीक्षा करेंगे।

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी दिवाली की पूर्व संध्या पर रविवार को अयोध्या में रहेंगे। वह रामलला विराजमान की पूजा-अर्चना करेंगे और रामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र में चल रहे विकास कार्यों की भी समीक्षा करेंगे। इस बारे में प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने शुक्रवार को एक बयान में यह जानकारी दी है। 

इससे पहले बुधवार को जिलाधिकारी नीतीश कुमार ने भी इस बात की पुष्टी की है। पीएम मोदी यहं दूसरी बार आ रहे है, इससे पहले वे 2020 में कोरोना काल में यहां आए थे। 

23 अक्टूबर को पीएम मोदी का यह है प्रोग्राम

इस पर बोलते हुए पीएमओ ने बताया कि प्रधानमंत्री रविवार की शाम भगवान श्री रामलला विराजमान की पूजा अर्चना करेंगे और इसके बाद तीर्थ क्षेत्र में चल रहे निर्माण कार्यों का मुआयना करेंगे। प्रधानमंत्री करीब 5.45 बजे भगवान राम का ‘‘राज्याभिषेक’’ करेंगे और इसके बाद वह सरयू नदी के किनारे बने नए घाट पर आरती भी करेंगे तथा दीपोत्सव समारोह में शिरकत करेंगे।

अयोध्या दीपोत्सव समारोह में पहली बार शामिल होंगे पीएम मोदी

आपको बता दें कि अयोध्या में इस बार छठी बार दीपोत्सव समारोह का आयोजन किया जा रहा है। इस अवसर पर अयोध्या में 15 लाख दीये जलाए जाएंगे। ऐसे में प्रधानमंत्री इस कार्यक्रम में पहली बार शिरकत करेंगे। वे इससे पहले यहां के दीपोत्सव समारोह शामिल नहीं हुए है। 

यही नहीं योगी सरकार के दूसरे कार्यकाल में होने वाली पहली दीपोत्सव का मुख्य अतिथी भी पीएम मोदी ही होंगे। ऐसे में सजावट और सुरक्षा का पूरा ध्यान रखा जा रहा है। 

दूसरी बार पीएम मोदी आ रहे है अयोध्या 

गौरतलब है कि इससे पहले 5 अगस्त 2020 को पीएम मोदी अयोध्या आए थे। वे कोरोना काल में यहां आए थे और उस दौरान राम मंदिर निर्माण कार्य का शुभारंभ किया था। इसके बाद अब वे दिवाली के मौके पर यहां आ रहे है। 

ऐसे में श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट भी उन्हें मंदिर निर्माण के कार्यों में जानकारी देने के लिए तैयार है। 

Web Title: PM Modi attend Ayodhya Deepotsav celebrations first time review progress temple construction diwali

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे