पीएम मोदी और कश्मीरी नेताओं के बीच क्या हुई थी बात? नौ ट्वीट के जरिये खुलासा, 370 और 35ए पर बात नहीं होने का दावा

By अभिषेक पारीक | Updated: June 25, 2021 19:16 IST2021-06-25T16:10:23+5:302021-06-25T19:16:18+5:30

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और जम्मू-कश्मीर के 14 नेताओं के बीच गुरुवार को महाबैठक हुई। आपने कैमरे की तस्वीर देखी, टीवी पर बैठक के वीडियो फुटेज देखे, लेकिन क्या आपको इस बात का पता चला कि इन नेताओं के बीच क्या और किन मुद्दों पर बातचीत हुई।

PM Modi and Kashmiri leaders meeting, claims no discussion on 370 and 35A | पीएम मोदी और कश्मीरी नेताओं के बीच क्या हुई थी बात? नौ ट्वीट के जरिये खुलासा, 370 और 35ए पर बात नहीं होने का दावा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और जम्मू-कश्मीर के नेताओं के बीच गुरुवार को बैठक हुई। (फाइल फोटो)

Highlightsप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और जम्मू-कश्मीर के 14 नेताओं के बीच गुरुवार को महाबैठक हुई। अभिजीत अय्यर मित्रा ने महाबैठक में हुई चर्चा का खुलासा करने का दावा किया है।मित्रा ने महाबैठक में शामिल एक नेता से बातचीत 9 ट्वीट के जरिये सार्वजनिक की है। 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और जम्मू-कश्मीर के 14 नेताओं के बीच गुरुवार को महाबैठक हुई। आपने कैमरे की तस्वीर देखी, टीवी पर बैठक के वीडियो फुटेज देखे, लेकिन क्या आपको इस बात का पता चला कि इन नेताओं के बीच क्या और किन मुद्दों पर बातचीत हुई। हम आपको बता रहे हैं कि इस महाबैठक में क्या-क्या बातचीत हुई। 

दरअसल रिसर्च स्कॉलर और ऑब्जर्वर रिसर्च फाउण्डेशन में प्रोग्राम कॉर्डिनेटर अभिजीत अय्यर मित्रा ने एक के बाद एक नौ ट्वीट कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल, और जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा सहित कश्मीर के 14 प्रमुख नेताओं के बीच चली महाबैठक में हुई चर्चा का खुलासा करने का दावा किया है।

ओआरएफ में प्रोग्राम कोऑर्डनेटर अभिजीत अय्यर मित्रा ने दावा किया है कि उन्होंने पीएम मोदी की इस महाबैठक में शामिल एक नेता से बातचीत की है जिसने उन्हें अन्दर हुई बातचीत का ब्योर दिया। मित्रा ने इस पूरी बातचीत का ब्यौरा एक के बाद एक सिलसिलेवार तरीके से 9 ट्वीट के जरिये सार्वजनिक किया है। 

पहला ट्वीट

मित्रा ने अपने पहले ट्वीट में बताया कि जम्मू-कश्मीर मुद्दे पर हुई महाबैठक में शामिल एक वरिष्ठ नेता ने बताया कि कैमरे के सामने और बगैर कैमरे के बातचीत में जमीन-आसमान का फर्क था। इस महाबैठक के दौरान दंगा एक्ट पर बात हुई लेकिन 370 और 35 ए पर कोई जिक्र नहीं हुआ। 

दूसरा ट्वीट 

इसमें दावा किया गया है कि इस महाबैठक में जम्मू-कश्मीर के विकास पर गंभीर चर्चा हुई। इसमें राज्य के परिसीमन और चुनाव पर लंबी बातचीत हुई।

तीसरा ट्वीट

इसमें मित्रा ने बताया कि जम्मू और कश्मीर संभागों के बीच 3 सीटें उनकी संबंधित जनसांख्यिकी के अनुसार होंगी। इसके साथ ही जम्मू-कश्मीर में आरक्षण के संबंध में संविधान के प्रासंगिक खंड पूर्ण रूप से लागू किए जाएंगे।

चौथा ट्वीट

इसमें उन्होंने कहा कि, जम्मू-कश्मीर को अलग राज्य बनाने के लिए यही एक अकेला आधार नहीं होगा। यह इस बात पर भी निर्भर करेगा कि राजनैतिक पार्टियां कैसे व्यवहार करती हैं और अर्थव्यवस्था के विघटन का वह किस तरह से समर्थन करती हैं, क्योंकि नेशनल कॉन्फ्रेंस और पीडीपी दोनों राजनीतिक दल अपनी आय का अधिकांश हिस्सा पत्थरबाजी को बढ़ावा देने के लिए उपयोग करते हैं।

पांचवा ट्वीट

मित्रा ने बताया कि इस दौरान यहां गाजर और लाठी के बीच एक पर्रफेक्ट बैलेंसिंग का उदाहरण दिया गया। अब तक राज्य में पत्थरबाजी आय का एक अहम स्रोत था लेकिन अब इसे पूरी तरह से नष्ट कर दिया गया है।

छठा ट्वीट

उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर को पूर्ण राज्य का दर्जा कब दिया जाएगा, इसके लिए कोई स्पष्ट समय सीमा नहीं बताई गई है। अगर कश्मीर की राजनैतिक पार्टियां इसे नकारती है तो एक नई असमंजस की स्थिति बनेगी।

सातवां ट्वीट

मित्रा ने बताया कि, कश्मीर में पैसे कमाने के नए रास्ते बनाने होंगे और उन्हें अपने भ्रष्ट, पुराने और पत्थरबाजी से पैसे कमाने के तरीके को छोड़ना होगा, लेकिन नया रास्ता क्या होगा इस पर कोई विशेष आश्वासन नहीं दिया गया है...?

आठवां ट्वीट

अपने आठवें ट्वीट को लेकर मित्रा ने कश्मीर के नेताओं पर तंज कसा है। उन्होंने कहा कि कश्मीरी नेताओं को इस उम्मीद में प्रदर्शन करते रहना होगा कि कुछ अच्छा होगा। 

नवां ट्वीट

इसमें उन्होंने बताया कि, कश्मीर के नेता दिल्ली से क्या चाहते हैं यह मायने नहीं रखता, लेकिन दिल्ली जम्मू-कश्मीर और वहां के राजनैतिक दलों से क्या चाहती है यह ज्यादा महत्वपूर्ण है।

ओआरएफ में प्रोग्राम कोऑर्डनेटर अभिजीत अय्यर मित्रा के ट्वीट देखें तो तो समझ आता है कि कश्मीर के नेताओं को इस महाबैठक में कुछ खास हासिल नहीं हुआ। न ही ये महाबैठक किसी खास निष्कर्ष पर पहुंची।

Web Title: PM Modi and Kashmiri leaders meeting, claims no discussion on 370 and 35A

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे